मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैन: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बच्चों की मौत का कारण बना कोल्ड्रिफ कफ सिरप अब पूरे प्रदेश में प्रतिबंधित कर दिया गया है।
यह निर्णय राज्य सरकार ने तब लिया जब जांच रिपोर्ट में इस सिरप के निर्माण में गंभीर लापरवाही और जहरीले तत्वों के उपयोग का खुलासा हुआ।
इस घटना ने न केवल स्थानीय प्रशासन बल्कि पूरे प्रदेश को हिला दिया है।
Table of Contents
तमिलनाडु की फैक्ट्री में बना था जहरीला सिरप
मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैन: जानकारी के अनुसार, यह सिरप तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित श्रीसन फार्मास्यूटिकल कंपनी की यूनिट में तैयार किया गया था। छिंदवाड़ा की घटना के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने तमिलनाडु सरकार से जांच रिपोर्ट मांगी थी।
शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि सिरप में नॉन-फार्माकॉपिया ग्रेड प्रोपीलीन ग्लाइकॉल का इस्तेमाल किया गया था, जो डायथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) और एथिलीन ग्लाइकॉल जैसे जहरीले तत्वों से दूषित पाया गया।
किडनी को नुकसान पहुँचाने वाले थे केमिकल
मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैन: रिपोर्ट में सामने आया कि सिरप में मौजूद ये रासायनिक पदार्थ सीधे तौर पर किडनी को गंभीर नुकसान पहुँचा सकते हैं।
यही कारण था कि छिंदवाड़ा के परासिया ब्लॉक में 9 बच्चों की दर्दनाक मौत हुई, जबकि कई अन्य बच्चे अब भी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
इन जहरीले केमिकल्स का सेवन शरीर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने की क्षमता को खत्म कर देता है, जिससे शरीर में ज़हर फैल जाता है।
पूरे प्रदेश में बिक्री पर रोक
मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए घोषणा की कि न केवल कोल्ड्रिफ सिरप, बल्कि इसे बनाने वाली कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स पर तत्काल प्रभाव से बैन लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “छिंदवाड़ा में बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। राज्य और स्थानीय स्तर पर जांच टीम गठित की जा चुकी है।”
तमिलनाडु सरकार ने भी की कार्रवाई
मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैन: मध्यप्रदेश की रिपोर्ट के बाद तमिलनाडु सरकार ने भी तत्परता दिखाते हुए राज्यभर में कोल्ड्रिफ सिरप की बिक्री और उपयोग पर रोक लगा दी है।
थोक और रिटेल दुकानों से सिरप का स्टॉक फ्रीज करने के आदेश जारी किए गए हैं।
साथ ही, कंपनी को स्टॉप प्रोडक्शन ऑर्डर जारी कर दिया गया है और मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस रद्द करने के लिए शो-कॉज नोटिस भेजा गया है।
बच्चों की मौत से मचा मातम, उठे सवाल
मध्यप्रदेश में कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैन: छिंदवाड़ा के परासिया ब्लॉक के परिवारों में अब भी मातम पसरा हुआ है। लोगों का कहना है कि अगर समय पर निगरानी रखी जाती तो इतने मासूमों की जान नहीं जाती।
यह घटना देशभर में उस सवाल को फिर खड़ा करती है कि आखिर फार्मास्यूटिकल उद्योगों पर निगरानी इतनी ढीली क्यों है कि जहरीली दवाइयाँ बच्चों तक पहुँच जाती हैं।