Thursday, September 19, 2024

एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन को क्यों करनी पड़ गयी 80 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द

Must read

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) एयरलाइन द्वारा मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक 80 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया क्योंकि 200 से अधिक सीनियर क्रू-मेंबर्स ने एक साथ छुट्टी पर चले गए हैं। सभी क्रू-मेंबर्स ने छुट्टी की वजह बीमारी बताई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एयरलाइन

एयरलाइन ने सभी पैसेंजर्स को सलाह दी है कि बुधवार को एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी अवश्य ले लें, केबिन-क्रू की कमी के चलते आज भी कई फ्लाइट्स कैंसल की जा सकती हैं।

उड़ानें रद्द होने से प्रभावित सभी पैसेंजर्स को या तो एयरलाइन से पूरा रिफंड मिलेगा या वो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी उड़ान को री-शेड्यूल् कर सकेंगे। प्रवक्ता ने बुधवार को एयरलाइन से उड़ान भरने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयरलाइन से contact करने की सलाह दी ताकि वो अपनी फ्लाइट कंफर्म कर सकें।

कर्मचारियों के साथ एयरलाइन कर रही असमानता का व्यवहार

सूत्रों के मुताबिक असामनाता की शिकायत कर्मचारियों ने कंपनी से की थी। अप्रैल में, टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को एक पत्र भेजा गया था जिसमें लिखा था कि एयरलाइन्स टाटा ग्रुप के साथ मर्ज होने से पहले कर्मचारियों को विभिन्न वेतनों की सुविधा मिलती थी, जैसे घर किराया वेतन (HRA), लेकिन अब ऐसे सभी वेतन हटा दिए गए हैं। जिसके कारण एयरलाइन के लगातार मुनाफा कमाने के बावजूद कर्मचारियों के वेतन में भारी कटौती हुई है।

टाटा ग्रुप की दूसरी एयरलाइन विस्तारा ने पिछले महीने 110 उड़ानें रद्द की थीं

टाटा ग्रुप की दूसरी एयरलाइन विस्तारा ने पिछले महीने 110 उड़ाने रद्द की थीं। वहीं, 160 से ज्यादा फ्लाइट लेट भी हुई थीं। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया था कि, ‘विस्तारा अभी पायलटों की कमी से जूझ रही है। ऐसे में उड़ानों में कटौती करने का फैसला लिया गया है। जब तक पायलट की कमी दूर नहीं हो जाती, तब तक लिमिटेड फ्लाइट्स ही ऑपरेट की जाएंगी। कैंसिल हुई फ्लाइट के यात्रियों को रिफंड भी मिलेगा .’

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article