Wednesday, January 28, 2026

एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन को क्यों करनी पड़ गयी 80 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द

एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) एयरलाइन द्वारा मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक 80 से ज्यादा उड़ानों को रद्द कर दिया गया क्योंकि 200 से अधिक सीनियर क्रू-मेंबर्स ने एक साथ छुट्टी पर चले गए हैं। सभी क्रू-मेंबर्स ने छुट्टी की वजह बीमारी बताई है।

एयरलाइन

एयरलाइन ने सभी पैसेंजर्स को सलाह दी है कि बुधवार को एयरपोर्ट आने से पहले अपनी फ्लाइट की जानकारी अवश्य ले लें, केबिन-क्रू की कमी के चलते आज भी कई फ्लाइट्स कैंसल की जा सकती हैं।

उड़ानें रद्द होने से प्रभावित सभी पैसेंजर्स को या तो एयरलाइन से पूरा रिफंड मिलेगा या वो बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी उड़ान को री-शेड्यूल् कर सकेंगे। प्रवक्ता ने बुधवार को एयरलाइन से उड़ान भरने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले एयरलाइन से contact करने की सलाह दी ताकि वो अपनी फ्लाइट कंफर्म कर सकें।

कर्मचारियों के साथ एयरलाइन कर रही असमानता का व्यवहार

सूत्रों के मुताबिक असामनाता की शिकायत कर्मचारियों ने कंपनी से की थी। अप्रैल में, टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को एक पत्र भेजा गया था जिसमें लिखा था कि एयरलाइन्स टाटा ग्रुप के साथ मर्ज होने से पहले कर्मचारियों को विभिन्न वेतनों की सुविधा मिलती थी, जैसे घर किराया वेतन (HRA), लेकिन अब ऐसे सभी वेतन हटा दिए गए हैं। जिसके कारण एयरलाइन के लगातार मुनाफा कमाने के बावजूद कर्मचारियों के वेतन में भारी कटौती हुई है।

टाटा ग्रुप की दूसरी एयरलाइन विस्तारा ने पिछले महीने 110 उड़ानें रद्द की थीं

टाटा ग्रुप की दूसरी एयरलाइन विस्तारा ने पिछले महीने 110 उड़ाने रद्द की थीं। वहीं, 160 से ज्यादा फ्लाइट लेट भी हुई थीं। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया था कि, ‘विस्तारा अभी पायलटों की कमी से जूझ रही है। ऐसे में उड़ानों में कटौती करने का फैसला लिया गया है। जब तक पायलट की कमी दूर नहीं हो जाती, तब तक लिमिटेड फ्लाइट्स ही ऑपरेट की जाएंगी। कैंसिल हुई फ्लाइट के यात्रियों को रिफंड भी मिलेगा .’

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article