Saturday, July 19, 2025

Uttarakhand: अमित शाह की कांग्रेस को दो टूक, ‘हवन में हड्डियां मत डालो, वरना गायब हो जाओगे’

Uttarakhand: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के रुद्रपुर में आयोजित ‘निवेश उत्सव’ में शिरकत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व की सराहना की।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कभी छोटे राज्यों के भविष्य पर सवाल उठाए थे, आज वही उत्तराखंड प्रगति की ऊंचाइयों को छू रहा है।

शाह ने खासतौर पर ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट का ज़िक्र करते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट तक इस परियोजना को बचाने के लिए सरकार खड़ी रही और आज उसका लाभ चारधाम यात्रा को मिल रहा है।

कांग्रेस को चेतावनी और पुरानी याद दिलाई

Uttarakhand: अपने भाषण में अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, “जब उत्तराखंड के लोग राज्य की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे थे, तब कांग्रेस ने उन पर लाठियां बरसाईं।”

साथ ही उन्होंने कड़ा संदेश देते हुए कहा, “जब राज्य का भला हो रहा हो तो हवन में हड्डियां डालना बंद करो, नहीं तो जो बचे-खुचे दिख रहे हो वो भी गायब हो जाओगे।”

आध्यात्मिक, आर्थिक और सांस्कृतिक शक्ति का संगम है उत्तराखंड

Uttarakhand: अमित शाह ने उत्तराखंड की आध्यात्मिक विरासत को रेखांकित करते हुए कहा कि यह भूमि एक ज्योतिर्लिंग, तीन शक्तिपीठ, चारधाम, पंचकेदार और सप्तबद्री जैसी आस्था की धरोहरों से समृद्ध है।

उन्होंने कहा, “उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है, जहां प्रकृति और संस्कृति का अद्भुत संगम है। यहाँ की नदियाँ आधे भारत को जीवन देती हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश पहले ही आ चुका है।

2023 की ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में किए गए 3.56 लाख करोड़ के एमओयू में से 1 लाख करोड़ ज़मीन पर उतर चुका है।

रुद्रपुर में ही 1271 करोड़ रुपये के निवेश से जुड़े प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ।

मोदी और अटल की विकास यात्रा का उल्लेख

Uttarakhand: अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान की तुलना करते हुए कहा, “अटल जी ने उत्तराखंड बनाया, मोदी जी ने संवार दिया।”

उन्होंने दावा किया कि “2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।”

इसके साथ ही उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर और गरीब कल्याण को लेकर मोदी सरकार की योजनाओं की भी तारीफ की।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article