Thursday, November 21, 2024

Space: जैफ बेजॉस या एलन मस्क कौन होगा स्पेस का नया बादशाह

Space: आने वाले समय में दो बड़े उद्योगपति जैफ बेजॉस और एलॉन मस्क के बीच अंतरिक्ष में दौड़ देखने को मिल सकती है। एक तरफ जहां एलोन मस्क की कंपनी स्पेस एक मैदान में है वहीं दूसरी तरफ जैफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजन भी अंतरिक्ष मैदान में है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने हाल हे मेक बड़ा कीर्तिमान बनाया है। उनकी कंपनी में एक रॉकेट को प्रक्षेपित किया है और फिर उसकी लांचिंग पैड पर सफल वापसी को सुनिश्चित भी किया है। अब अंतरिक्ष के मैदान में दो बड़े खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। सबके मन में यही सवाल है कि आने वाले समय में एलन मस्क की कंपनी स्पेस अंतरिक्ष में राज करेगी या फिर जैफ बेजॉस की ब्लू ओरिजन। हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया कि स्पेस में अपना दबदबा बनाना बहुत ही मुश्किल काम है। यह बहुत ही पेचीदा, टाइम लेने वाला, खर्चीला और खतरनाक काम है। वर्तमान को ध्यान में रखकर देखा जाए तो एलन मस्क की कंपनी और जैफ बेजॉस की कंपनी में आने वाले भविष्य में कड़ी टक्कर हो सकती है।

एलन मस्क की दावेदारी

Space: एक रिपोर्ट में कहा गया कि स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीस कॉर्प का ‘फॉल्कन 9’ रॉकेट वर्तमान में दुनिया में सबसे ज्यादा अंतरिक्ष की उड़ान भरने वाला रीयूजेबल रॉकेट है। अंतरिक्ष यात्रा की लागत को कम करने में ये सबसे सफल एक्सपेरिमेंट साबित हुआ है। इस एक ही रॉकेट से स्पेसएक्स कई बार अंतरिक्ष में मिशन लॉन्च करने की काबिलियत रखता है। एलन मस्क की कंपनी ने अपने खुद के ‘स्टारलिंक’ सेटेलाइट्स को भी कुछ इसी तरह छोड़ा है, जो उसकी मार्केट में डोमिनेंस को और ज़्यादा बढ़ाते हैं।धरती की कक्षा में ऐसे 6,000 सैटेलाइट चक्कर काट रहे हैं, जो पुरी दुनिया में कहीं भी हाई-स्पीड इंटरनेट को डिलीवर कर सकते हैं। एलन मस्क जहां एक तरफ लोगों को स्पेस के प्राइवेट टूर पर ले जा रहे हैं, तो वहीं उन्होंने मंगल ग्रह पर मानव बस्ती बनाने तक की भी तैयारी कर ली है।

जेफ बेजोस देंगे कड़ी टक्कर

अगर इसी मामले में एलन मस्क के कोइ कंपटीटर हैं तो वो है जेफ बेजोस। उनको देखें, तो वह काफी पीछे दिखाई देते हैं। उनकी कंपनी ‘ब्लू ओरिजिन’ अभी काफी शुरुआती दौर में है और 2025 में अपने ‘मून लैंडर’ मिशन को लॉन्च करने जा रही है। वहीं चीन और यूरोप की अंतरिक्ष एजेंसी भी इस मार्केट में फ्यूचर में एलन मस्क को चुनौती देंगी, लेकिन एलन मस्क इन सभी से काफी आगे दिखाई देते हैं।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article