Friday, June 20, 2025

RCB vs PBKS Final 2025: जानें प्रीति और विराट में क्या है कॉमन, दोनों की कितनी है कमाई

Rcb vs Pbks Final 2025: प्रीति जिंटा 90 के दशक में डिपंल गर्ल के नाम से मशहूर थी, लेकिन शादी के बाद उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली, लेकिन IPL में एक बार वो फिर से अपनी टीम पंजाब किंग्स को लेकर लाइमलाइट में आ चुकी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

कॉमन आईपीएल का फिनाले आज

इस बार उनकी टीम आईपीएल का फिनाले आज आरसीबी के साथ खेलेगी और इसी के साथ ही आज यह तय होगा की इस बार आईपीएल की ट्रॉफी कौन उठाएगा। वहीं प्रीति, आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म लाहौर 1947 से बॉलीवुड में कमबैक कर रही है।

दोनों हस्तियों में एक चीज कॉमन

दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों हस्तियों में एक चीज कॉमन है। इनका जुड़ाव क्रिकेट और आईपीएल से। विराट क्रिकेट पर्सनालिटी होते हुए भी बॉलीवुड से जुड़े हैं, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा हैं। वहीं प्रीति, जो खुद बॉलीवुड स्टार हैं, आईपीएल टीम की मालिकन के रूप में क्रिकेट जगत का अहम हिस्सा हैं।

प्रीति ज़िंटा पंजाब किंग्स की सह-मालिक

अगर बात करें दोनों की कमाई और नेटवर्थ की तो ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रीति जिंटा की कुल संपत्ति लगभग 183 करोड़ रुपये आंकी गई है।

इस संपत्ति का बड़ा हिस्सा उन्होंने न केवल फिल्मों और ब्रैंड एंडोर्समेंट्स से, बल्कि आईपीएल में निवेश और वहां से होने वाली कमाई से भी अर्जित किया है। प्रीति ज़िंटा पंजाब किंग्स की सह-मालिक हैं और इस टीम को वह करण पौल, नेस वाडिया और मोहित बर्मन के साथ मिलकर चलाती हैं।

पंजाब किंग्स की मौजूदा वैल्यूएशन करीब 1 बिलियन डॉलर

पंजाब किंग्स की मौजूदा वैल्यूएशन करीब 1 बिलियन डॉलर (लगभग 8559 करोड़ रुपये) हो चुकी है। इस टीम से होने वाली आमदनी का एक बड़ा हिस्सा स्पॉन्सरशिप, मैचों के प्रसारण अधिकार और टिकट बिक्री से आता है।

बीसीसीआई हर साल आईपीएल टीम मालिकों को एक निश्चित प्रतिशत का लाभांश देता है। बताया जाता है कि प्रीति इस टीम में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती हैं, जिसका अर्थ है कि उन्हें भी उतने ही प्रतिशत का लाभ मिलता है। यानी सिर्फ क्रिकेट मैचों की कमाई ही नहीं, टीम की ब्रांड वैल्यू और विज्ञापनों से भी उन्हें मोटा मुनाफा होता है।

विराट कोहली की कुल नेटवर्थ लगभग 1050 करोड़ रुपये

अब अगर विराट कोहली की बात करें, तो उनकी कमाई का दायरा और भी व्यापक है। विराट कोहली की कुल नेटवर्थ लगभग 1050 करोड़ रुपये बताई जाती है। यह संपत्ति उन्होंने अपने क्रिकेट करियर, आईपीएल अनुबंधों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और निजी व्यापारिक निवेशों से अर्जित की है।

विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें हर सीज़न 21 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है।

मैदान के बाहर भी ब्रांड वैल्यू

इसके अलावा, भले ही विराट ने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वनडे मैचों के लिए उन्हें 6 लाख रुपये प्रति मैच की फीस मिलती है। उनकी कमाई सिर्फ मैदान तक ही सीमित नहीं है, मैदान के बाहर भी उनकी ब्रांड वैल्यू बेहद ऊंची है।

विराट कोहली कई बड़े ब्रांड्स के ब्रांड एम्बेसडर हैं, और उन्हें एंडोर्समेंट्स से सालाना करोड़ों की कमाई होती है। उदाहरण के तौर पर, सिर्फ MRF टायर्स के साथ उनकी डील ही 100 करोड़ रुपये की बताई जाती है।

One8 Commune” रेस्टोरेंट के मालिक

विराट ने कई रेस्टोरेंट्स और फिटनेस ब्रांड्स में निवेश किया है। “One8 Commune” नामक रेस्टोरेंट चेन, जो देश के कई प्रमुख शहरों में संचालित हो रही है, उनके बिजनेस साम्राज्य का हिस्सा है।

इसके अलावा, उनका One8 Activewear ब्रांड भी तेजी से युवाओं में लोकप्रिय हो रहा है। विराट का मानना है कि खेल और फिटनेस का जुनून सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहना चाहिए, इसलिए वे इस दिशा में भी लगातार निवेश करते रहते हैं।

अमेरिका में भी इन्वेस्टमेंट

वहीं प्रीति जिंटा की बात करें तो भले ही उन्होंने लंबे समय से फिल्मों में कम काम किया हो, लेकिन बिजनेस में उनका रुतबा लगातार बढ़ा है। आईपीएल टीम की को-ओनरशिप के अलावा उन्होंने अमेरिका में भी कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश कर रखा है।

वह अक्सर अमेरिका में रहती हैं, लेकिन आईपीएल के दौरान भारत लौटकर टीम के साथ सक्रिय भूमिका निभाती हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB और Punjab के बीच मुकाबला आज, बारिश ने टाला मैच!

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article