Tuesday, January 27, 2026

राजस्थान समाचार: पढ़ें राजस्थान की आज की बड़ी ख़बरें

राजस्थान समाचार: सीकर जिले की लोसल नगर पालिका द्वारा सब्जी मंडी स्थित भंध्या कुआं क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया।

इस अभियान में नगर पालिका के सफाई कर्मियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और स्वयं श्रमदान कर लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।

सफाई अभियान में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष गोविंदराम बिजारणियां, नेता प्रतिपक्ष बी.आर. हरिपुरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जोधराज रैगर, राजकुमार शर्मा, पालिका के कनिष्ठ अभियंता, एसबीएम प्रभारी और सफाई निरीक्षक ने भी भाग लिया।

राजस्थान समाचार: अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने स्थानीय नागरिकों से अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की, ताकि बीमारियों से बचा जा सके और स्वस्थ वातावरण कायम रखा जा सके।

राजस्थान समाचार: वोट चोरी के आरोपों पर कांग्रेस का विरोध

राजस्थान समाचार: सांगोद के बपावर कांग्रेस मंडल की ओर से कथित वोट चोरी के मुद्दे को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी विक्रम स्वामी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने पथ और कर्तव्य से पूरी तरह भटक चुकी है और उसे किसानों व गरीबों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।

विक्रम स्वामी ने कहा कि कांग्रेस बार-बार यह मांग करती रही है कि चुनाव एक बार बैलेट पेपर से कराए जाएं, जिससे सच्चाई सामने आ जाएगी।

राजस्थान समाचार: उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार दोनों पर जनता की अनदेखी और प्रशासनिक हावीपन का आरोप लगाया।

राजस्थान समाचार: पेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों का अनोखा विरोध

रेवदर के पामेरा गांव में पेयजल संकट से त्रस्त ग्रामीणों ने गुरुवार को अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया।

सुबह से ही ग्रामीण मटके लेकर गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गए और वहीं से प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाज़ी शुरू कर दी।

ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जाएगा और लिखित में आश्वासन नहीं मिलेगा, वे टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे।

राजस्थान समाचार: गांव में पिछले 15 दिनों से पानी की आपूर्ति ठप है, जिससे आमजन, विशेषकर महिलाएं और बुजुर्ग, अत्यधिक परेशान हैं। प्रदर्शन के दौरान एक महिला की तबीयत बिगड़ गई, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि चार घंटे तक कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

इससे ग्रामीणों में और अधिक आक्रोश फैल गया।

राजस्थान समाचार: विराटनगर में धोखाधड़ी के केस में बड़ी कार्रवाई

विराटनगर पुलिस ने फर्जी बैंक खाता खोलकर धोखाधड़ी से रुपए के लेनदेन करने के तीन साल पुराने मामले में एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है।

राजस्थान समाचार: थाना प्रभारी सोहनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 सितंबर 2022 को मैड़, झाड़ौदिया ढाणी निवासी दाताराम मीणा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी।

शिकायत के अनुसार, नारायणपुर निवासी राजेंद्र मीणा और अन्य लोगों ने षड्यंत्रपूर्वक दाताराम से दस्तावेज हासिल कर, उसके नाम से फर्जी बैंक खाता खुलवाया और उसकी जानकारी के बिना ही उसमें रुपयों का लेन-देन किया गया।

पुलिस ने मामले की जांच के बाद फरार चल रहे मुख्य आरोपी राजेंद्र मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है।

राजस्थान समाचार: बीकानेर में मंत्री सुमित गोदारा की ऐतिहासिक जनसुनवाई

राजस्थान सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बीकानेर स्थित अपने निवास पर लगातार 13 घंटे 20 मिनट तक जनसुनवाई कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

इस जनसुनवाई में उन्होंने देर रात तक आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनसुनवाई के दौरान मंत्री गोदारा ने राज्य की कृषि उपज मंडियों में अनाज के साथ पेस्टिसाइड, यूरिया और केमिकल की बिक्री को पूरी तरह ग़लत और नियमों के विरुद्ध बताया।

राजस्थान समाचार: उन्होंने कहा कि मंडियों में वायदा व्यापार भी नियमों के खिलाफ है और इसकी अनुमति नहीं है।

साथ ही, उन्होंने राजस्थान सरकार के ‘गिव अप’ अभियान का ज़िक्र करते हुए बताया कि सक्षम लोगों ने स्वेच्छा से सरकारी योजनाओं का लाभ लेना बंद किया है।

नागौर में मंत्री कन्हैयालाल ने शिविर का निरीक्षण किया

नागौर में जिला प्रशासन और नगर परिषद के तत्वावधान में आयोजित शहरी शिविर का निरीक्षण जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी और भू-जल विभाग के माननीय मंत्री और नागौर जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविर में उपस्थित लाभार्थियों से संवाद किया और उन्हें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।

खासतौर पर उन्होंने कम हुई जीएसटी दरों के बारे में बताया और कहा कि इससे उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष रूप से वित्तीय लाभ मिलेगा, जिससे आमजन की आय में बचत होगी।

मंत्री चौधरी ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती से न केवल आमजन को राहत मिलेगी, बल्कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती भी मिलेगी।

बीडीओ ने झाड़ू उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश

ग्राम पंचायत झाड़ोली में बीडीओ और जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।

झाड़ोली बस स्टैंड पर आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को साफ-सफाई बनाए रखने एवं गंदगी नहीं फैलाने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के दौरान बीडीओ ने खुद झाड़ू उठाकर श्रमदान किया और लोगों को प्रेरित किया कि स्वच्छता केवल सरकार या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सिवेरा रोड सर्किल पर सब्जी विक्रेताओं और होटल व्यवसायियों को निर्देश दिए गए कि वे सड़क पर गंदगी न फैलाएं और कचरा केवल निर्धारित कचरा पात्र में ही डालें।

साथ ही, उन्हें यह भी हिदायत दी गई कि वे रोड की सीमा में ठेले या लारियां खड़ी न करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Karnika Pandey
Karnika Pandeyhttps://reportbharathindi.com/
“This is Karnika Pandey, a Senior Journalist with over 3 years of experience in the media industry. She covers politics, lifestyle, entertainment, and compelling life stories with clarity and depth. Known for sharp analysis and impactful storytelling, she brings credibility, balance, and a strong editorial voice to every piece she writes.”
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article