Thursday, November 13, 2025

बिहार में फिर नीतीश का जलवा? वोटों की गिनती से पहले चिराग पासवान की पार्टी का बड़ा दावा

बिहार में फिर नीतीश का जलवा: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से ठीक पहले सियासी बयानबाज़ी अपने चरम पर है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस बीच चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बड़ा दावा किया है कि इस बार भी एनडीए (NDA) की सरकार बनने जा रही है।

बिहार में फिर नीतीश का जलवा: पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान एलजेपीआर की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि “बिहार की जनता ने अगले पांच साल के लिए नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है और वोट के ज़रिए उसे पूरा किया है।”

उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि 18 नवंबर को वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

“सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन…”, शांभवी का तेजस्वी पर तंज

बिहार में फिर नीतीश का जलवा: शांभवी चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव का सीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार तय है और 14 नवंबर को देश देखेगा कि कौन शपथ लेता है।

उन्होंने आगे ये भी कहा कि “सपने देखना अच्छी बात है, लेकिन सीएम बनने का सपना न देखें। जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है,”

“टाइगर जिंदा है” पोस्टर पर बोलीं, जनता के दिलों में जिंदा हैं नीतीश कुमार

बिहार में फिर नीतीश का जलवा: जब शांभवी चौधरी से पूछा गया कि जेडीयू कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए “टाइगर जिंदा है” पोस्टर पर क्या कहना है, तो उन्होंने कहा कि यह जनता की भावना का प्रतीक है।

“नीतीश कुमार 2005 में जितने मज़बूत थे, आज भी उसी समर्पण से काम कर रहे हैं। वे लोगों के दिलों में हैं। बिहार की महिलाएं अब सुरक्षित महसूस करती हैं और नीतीश जी की नीतियों से राज्य बदल रहा है।”

उन्होंने नीतीश के नेतृत्व को बिहार के विकास और महिलाओं की भागीदारी का प्रतीक बताया।

“अब नहीं लूटे जाते बूथ, वोट से जीतती है सरकार”

बिहार में फिर नीतीश का जलवा: एनडीए सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि अब बिहार में बूथ लूटने का दौर खत्म हो गया है।

उन्होंने साथ ही तेजस्वी यादव की पार्टी पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि “अब चुनाव बंदूक से नहीं, वोट से जीते जाते हैं। तेजस्वी यादव चुनाव के वक्त ही दिखाई देते हैं, जबकि हमारे नेता नीतीश कुमार, पीएम मोदी और चिराग पासवान पूरे साल जनता के बीच रहते हैं,”

“14 नवंबर को साफ हो जाएगा कौन लेगा शपथ”

बिहार में फिर नीतीश का जलवा: शांभवी चौधरी ने आखिर में कहा कि अब चुनाव परिणाम आने में केवल 24 घंटे बचे हैं और पूरा देश देखेगा कि कौन शपथ लेगा।

उन्होंने दोहराया कि जनता का फैसला पहले से तय है, “बिहार फिर से नीतीश कुमार के साथ है, और 14 नवंबर को पटना में एनडीए की सरकार बनेगी।”

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article