Tuesday, January 27, 2026

ममता की बीजेपी को खुली चेतावनी, SIR विरोधी रैली में बोली सीएम ‘पूरे देश को हिला दूंगी’

ममता की बीजेपी को खुली चेतावनी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने SIR (Special Summary Revision) को लेकर चुनाव आयोग और केंद्र सरकार पर तीखे सवाल उठाए हैं।

उनका कहना है कि जब वोटर लिस्ट का मसौदा सामने आएगा, तब जनता को एहसास होगा कि बीजेपी और आयोग ने किस तरह एक “कृत्रिम संकट” खड़ा कर दिया है।

ममता ने हाल ही में हुए बिहार चुनावों के नतीजों पर भी हेराफेरी के आरोप लगाए और कहा कि यह “SIR इफ़ेक्ट” का ही हिस्सा था।

बंगाल की सियासत में SIR अब सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है।

अगर बंगाल में मुझे चोट पहुंचाई, तो बीजेपी की जड़ें हिला दूंगी”

ममता की बीजेपी को खुली चेतावनी: TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने बीजेपी को सीधे-सीधे चेतावनी दी कि यदि पार्टी बंगाल में उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगी, तो वह पूरे देश में बीजेपी की नींव तक हिला देंगी।

उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव का परिणाम इस बात का संकेत है कि बीजेपी किस तरह SIR जैसी प्रक्रियाओं का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है।

ममता ने कहा कि अगर यह प्रक्रिया दो या तीन वर्षों में की जाए तो TMC इसका समर्थन भी कर सकती है, लेकिन मौजूदा तरीके से इसे लागू करना “राजनीतिक साजिश” है।

इलेक्शन कमीशन अब ECI नहीं, BJP Commission of India बन गया है”

ममता की बीजेपी को खुली चेतावनी: ममता को बीजेपी की खुली चेतावनी: ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर बड़ा सवाल उठाया।

SIR विरोधी रैली में उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन अब तटस्थ संस्था नहीं रह गया, बल्कि बीजेपी के निर्देशों पर चलने वाला तंत्र बन गया है।

उनके शब्दों में “बीजेपी मुझे राजनीतिक रूप से नहीं हरा सकती… इसलिए संस्थाओं का इस्तेमाल कर रही है।”

“अगर मकसद बांग्लादेशी हटाना है, तो यूपी-एमपी में SIR क्यों?”

ममता की बीजेपी को खुली चेतावनी: ममता ने सवाल उठाया कि यदि SIR का उद्देश्य बांग्लादेशी नागरिकों को वोटर लिस्ट से हटाना है, तो चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में यह प्रक्रिया क्यों कर रहा है।

ममता ने सवाल उठाया कि यदि SIR का उद्देश्य बांग्लादेशी नागरिकों को वोटर लिस्ट से हटाना है, तो चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में यह प्रक्रिया क्यों कर रहा है।

उन्होंने कहा कि “मैं बांग्लादेश को इसलिए प्यार करती हूं क्योंकि हमारी भाषा एक है… मैं बीरभूम में पैदा हुई, वरना मुझे भी बांग्लादेशी कह देते।”

“बॉर्डर की जिम्मेदारी तो भाजपा की है फिर घुसपैठ कैसे”-ममता

ममता की बीजेपी को खुली चेतावनी: ममता को बीजेपी की खुली चेतावनी: घुसपैठ को लेकर केंद्र की राजनीति पर ममता ने तीखे सवाल उठाए।

उन्होंने कहा कि यदि रोहिंग्या या अन्य घुसपैठिये भारत में आते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी किस पर है?

ममता ने कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा BSF और केंद्र सरकार के हाथों में है’।

एयरपोर्ट की सुरक्षा CISF करती है,कस्टम विभाग भी केंद्र के अधीन ही है। नेपाल बॉर्डर भी केंद्र के कंट्रोल में।

उन्होंने पूछा कि जब सारी सीमाएं केंद्र के नियंत्रण में हैं, तो बंगाल सरकार को कैसे दोषी ठहराया जा सकता है?

“असम-मणिपुर-मिजोरम में SIR नहीं… पर बंगाल में क्यों?”

ममता की बीजेपी को खुली चेतावनी: ममता को बीजेपी की खुली चेतावनी: ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि SIR को केवल पश्चिम बंगाल तक सीमित रखना राजनीतिक मंशा का संकेत है।

उन्होंने कहा कि जहाँ वर्षों से घुसपैठ सबसे बड़ा मुद्दा रहा है, जैसे, असम, मणिपुर, मिजोरम, वहाँ SIR लागू नहीं किया गया।

“बंगाल को छेड़ा तो गुजरात तक हारेंगे”

ममता की बीजेपी को खुली चेतावनी: ममता को बीजेपी की खुली चेतावनी: अपने भाषण के अंत में ममता बनर्जी ने बीजेपी को आखिरी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर केंद्र बंगाल को टारगेट करता रहा, तो इसका राजनीतिक नुकसान गुजरात तक होगा।

“अंग्रेज भी बंगाल को नहीं झुका सके… और बीजेपी भी नहीं झुका पाएगी,” उन्होंने कहा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article