पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और उससे पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर राज्य की राजनीति में जबरदस्त गर्मी आ गई है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस प्रक्रिया का विरोध करते हुए BJP और केंद्र सरकार पर तीखे वार किए हैं, जबकि भाजपा का आरोप है कि ममता को फर्जी वोटरों के नाम हटने का डर सता रहा है।
Table of Contents
ममता बनर्जी बोली, “आग से मत खेलो”
पश्चिम बंगाल: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सार्वजनिक मंच से BJP को सीधी धमकी दी। उन्होंने कहा कि “मैंने भाजपा को पहले ही चेतावनी दी थी। आग से मत खेलो। जनता के आक्रोश के लिए तैयार रहो।”
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि वे “कार्यवाहक प्रधानमंत्री” की तरह व्यवहार करते हैं। ममता ने शाह की तुलना मीर जाफर से करते हुए कहा कि “अमित शाह पर भरोसा मत करो, वो एक दिन मीर जाफर साबित होंगे।”
ममता ने यह भी आरोप लगाया कि शाह पार्टी बैठकों में नाम कटवाने की बात करते हैं, जिससे लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है।
BJP बोली, “डर है फर्जी वोटरों के कटने का”
पश्चिम बंगाल: ममता के बयान के तुरंत बाद बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। BJP सांसद बिप्लब कुमार देब ने कहा कि “अमित शाह जो कहते हैं, वो करते हैं। उन्होंने राम मंदिर बनवाया, ट्रिपल तलाक खत्म किया, और अब बंगाल की गंदी राजनीति भी साफ करेंगे।”
वहीं लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ममता को डर है कि अगर SIR हुआ तो उनके “फर्जी मतदाताओं” की लिस्ट कट जाएगी। उन्होंने दावा किया कि बंगाल में देश के सबसे ज्यादा फर्जी वोटर हैं, और ममता अब हार के डर से बौखलाई हुई हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि “NRC या SIR से किसी भारतीय नागरिक को नुकसान नहीं होगा, लेकिन जो अवैध रूप से वोट डाल रहे हैं, उनका नाम ज़रूर हटेगा।”
अमित मालवीय बोले, “ममता दंगे भड़काने की कोशिश में”
पश्चिम बंगाल: BJP आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ममता बनर्जी पर राजनीतिक मर्यादा तोड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय नबन्ना में बैठकर खुलेआम धमकी दे रही हैं कि अगर SIR हुआ तो “दंगे और अराजकता” फैल सकती है।
मालवीय के मुताबिक, यह बयान लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है और बंगाल को अराजकता की ओर धकेलने वाला है।
धर्मशाला नहीं है बंगाल”, BJP अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य
पश्चिम बंगाल: राज्य भाजपा अध्यक्ष समिक भट्टाचार्य ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल में हिंदू-मुस्लिम संघर्ष भड़काने की साजिश कर रही हैं। उन्होंने कहा, “अगर जो लोग पहले देश छोड़ चुके थे, अब फिर लौट आए हैं, तो भारत कोई धर्मशाला नहीं है जहाँ कोई भी आकर बस जाए।”
भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि ममता सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है, ताकि चुनाव में वोट बैंक मजबूत हो सके।
SIR पर सियासी संग्राम शुरू
पश्चिम बंगाल: मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर बंगाल में BJP और TMC आमने-सामने हैं।
एक ओर ममता बनर्जी इसे “राजनीतिक साजिश” बता रही हैं, तो दूसरी ओर भाजपा इसे “लोकतंत्र की सफाई अभियान” कह रही है।
चुनाव से पहले यह मुद्दा अब सीधा बंगाल की सियासत के केंद्र में आ गया है, और आने वाले दिनों में यह टकराव और तेज होने की संभावना है।