बरेली: पिछले शुक्रवार को बरेली में ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर भड़की हिंसा के बाद इस हफ्ते प्रशासन ने जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा और भी सख्त कर दी है।
बरेली: जिला मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सुबह से ही भारी पुलिस बल के साथ संवेदनशील इलाकों का दौरा किया।
Table of Contents
शहर को चार सुपर जोन और आठ जोन में बांटा गया
बरेली: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा प्रबंधन के लिए शहर को चार सुपर जोन और आठ जोन में बांटा गया है। खास निगरानी के लिए अन्य जिलों से चार आईपीएस अधिकारियों को भी बुलाया गया है।
बरेली: नौ महल मस्जिद, आला हजरत दरगाह मस्जिद और बारादरी मस्जिद समेत कई प्रमुख मस्जिदों पर भारी पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं।
ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी हो रही है।
मौलवियों की शांति बनाए रखने की अपील
बरेली: आला हजरत दरगाह के मौलवियों और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने मुसलमानों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांतिपूर्वक नमाज अदा कर घर लौटें।
साथ ही, इस वर्ष ‘ग्यारहवीं शरीफ’ पर पारंपरिक जुलूस-ए-गौसिया नहीं निकाला जाएगा। यह निर्णय मौजूदा हालात को देखते हुए लिया गया है।
बरेली की गलियों और बाजारों में सन्नाटा
बरेली: संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के चलते रोडवेज बाजार, शिवाजी मार्ग और आलमगीरगंज जैसे प्रमुख बाजार खुले जरूर रहे लेकिन उनमें सामान्य दिनों जैसी चहल-पहल नहीं दिखी। शहर में इंटरनेट सेवाएं भी फिलहाल बंद रखी गई हैं।
प्रयागराज में भी पुलिस का कड़ा पहरा
बरेली: बरेली हिंसा का असर प्रयागराज में भी देखा गया। यहां चौक स्थित जामा मस्जिद और अन्य मस्जिदों में जुमे की नमाज शांति से सम्पन्न हुई।
पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली। मूर्ति विसर्जन और भरत मिलाप को देखते हुए भी सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं।
अटाला और चौक इलाकों में पुलिस तथा पीएसी का फ्लैग मार्च कराया गया।
सोशल मीडिया पर नजर, अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती
बरेली: डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।
अगर कोई व्यक्ति अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मुरादाबाद में शांतिपूर्ण रही जुमे की नमाज
बरेली: बरेली की घटना के बाद मुरादाबाद में भी अलर्ट घोषित किया गया था। यहां जामा मस्जिद चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
सीओ सुनीता दहिया और अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न हुई।
सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेने के लिए पुलिस ने सड़कों पर मार्च भी निकाला और ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई।