Tuesday, January 27, 2026

Depression Reasons: डिप्रेशन की असली वजह हो सकती है विटामिन की कमी! जानिए किन पोषक तत्वों की भूमिका है आपकी मानसिक सेहत में

Depression Reasons: विटामिन B12 नर्वस सिस्टम को ठीक रखने में अहम भूमिका निभाता है।

इसकी कमी से मूड स्विंग्स, एकाग्रता में गिरावट, ऊर्जा की कमी और भ्रम जैसी समस्याएं होने लगती हैं।]

व्यक्ति छोटी-छोटी बातों को भूलने लगता है और हर समय थकान या खालीपन महसूस करता है।

विटामिन की कमी कैसे करें दूर?

Depression Reasons: विटामिन D की पूर्ति के लिए रोजाना सुबह की धूप में कम से कम 15-20 मिनट जरूर बैठें।

भोजन में अंडे की जर्दी, मछली और हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल करें।

वहीं, विटामिन B12 के लिए मांस, मछली और अंडा लाभकारी हैं।

जो लोग शाकाहारी हैं, उनके लिए दूध, दही, पनीर और फोर्टिफाइड सीरियल्स अच्छे स्रोत हैं।

कब लें डॉक्टर से सलाह?

Depression Reasons: अगर आपको लगातार उदासी, चिंता, नींद की परेशानी या जिंदगी में निराशा महसूस हो रही है, तो केवल खानपान बदलने से काम नहीं चलेगा।

एक मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट से सलाह लेना भी जरूरी है ताकि सही डायग्नोसिस और इलाज मिल सके।

मानसिक सेहत और पोषण दोनों जरूरी

Depression Reasons: डिप्रेशन सिर्फ एक भावनात्मक या मानसिक स्थिति नहीं है, यह हमारे शरीर की पोषण स्थिति से भी गहराई से जुड़ा है।

विटामिन D, B12 और फोलेट की कमी हमारे विचारों, मूड और सोचने की क्षमता पर गहरा असर डाल सकती है।

अगर समय रहते खानपान और जीवनशैली पर ध्यान दिया जाए, तो मानसिक सेहत को काफी हद तक बेहतर किया जा सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article