Wednesday, January 8, 2025

World’s first Robot Suicide Case: रोबोट ने सीढ़ियों से कूदकर किया सुसाइड, काम का इतना प्रेशर बर्दाश्त नहीं कर पाया

World’s first Robot Suicide Case: इंसानों के सुसाइड करने की खबर आये दिन सामने आती हैं। जिनमें से कई सुसाइड केसेस की वजह रहती है वर्क प्रेशर। अब इस वर्क प्रेशर के कारण सिर्फ इंसान ही नहीं एक रोबोट ने भी आत्महत्या कर ली है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पूरी दुनिया में इस खबर ने सबको हैरान कर दिया है। यह खबर आत्महत्या की है, लेकिन ये आत्महत्या किसी इंसान ने नहीं बल्कि एक रोबोटजो मशीन है उसने की है वो भी वर्क प्रेशर के चलते। डेली मिरर की हाल में आयी रिपोर्ट में इस आत्महत्या को लेकर खबर छपी है। रिपोर्ट के अनुसार साउथ कोरिया का एक रोबोट, जो सेंट्रल के नगर निगम के कामों में सहायक के तौर पर काम करता था, उसने काम के बोझ से तंग आकर आत्महत्या कर ली। सेंट्रल साउथ कोरिया की नगर पालिका के एक अधिकारी ने रोबोट के जान देने की इस बात की पुष्टि की है।

अधिकारी ने बताया कि रोबोट काम कर रहा था और वो अचानक सीढ़ियों से नीचे गिर गया। जब उसकी जांच की गयी तो पता चला कि वो एक्टिव नहीं था बल्कि मर चुका था। आत्महत्या से कुछ देर पहले वो ठीक ऐसे ही इधर-उधर घूम रहा जैसे एक परेशान इंसान घूमता है।

रोबोट बनाने वाली कंपनी ही पता लगाएगी पूरा सच

हालांकि हो सकता है ये सच ना भी हो। इस मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अभी फिलहाल तो सुसाइड के पीछे की मुख्या वजह तनाव ही बताया जा रहा है। जब रोबोट सीढ़ियों से गिरा तो उसके शरीर के सारे पार्ट्स टूट कर इधर-उधर बिखर गए। अब रोबोट को उसकी डिजाइन करने वाली कंपनी के पास भेज दिया गया है। आगे के सच का पता अब ये कंपनी ही लगाएगी। अधिकारीयों की दी गयी इनफार्मेशन के मुताबिक रोबोट नगर पालिका में 9 से 6 बजे तक की शिफ्ट में काम करता था।

आत्महत्या के बाद इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स ने जारी किया बयान

रोबोट की आत्महत्या के बाद इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रोबोटिक्स ने बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा है कि साउथ कोरिया में रोबोट के प्रति जबरदस्त आकर्षण है ये बात पूरी दुनिया को पता है। इसी बीच रोबोट को खुद को खत्म कर देना एक चौंकाने वाली खबर है। ऐसे में आप खुद सोचिये के मशीन जो पूरी लोहे तीन के डब्बों से बनी है वो सुसाइड कर सकती है तो जीते-जागते इंसानों की क्या हालत होगी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article