PM AWAS YOJNA: अपना घर लेने का सपना हर किसी का होता है। इसी सपने को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा एक स्कीम चलायी गयी है जिसका नाम है प्रधानमंत्री आवास योजना। आज हम आपको इसी बारें में बताएँगे।
क्या आप भी अपना खुद का घर पाना चाहते है तो आज हम आपको बताएँगे प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में और जानेंगे कि इसके लिए आवेदन कैसे करें।
प्रधानमंत्री आवास योजना, जिसे हम PMAY भी कहते हैं, इसका उद्देश्य है हर भारतीय नागरिक को एक सुरक्षित और किफायती घर मुहैया कराना। इस योजना के तहत सरकार आर्थिक सहायता देती है, जिससे लोग आसानी से घर खरीद सकें। इस योजना की शुरुआत 2015 में हुई थी और इसे ग्रामीण एवं शहरी इलाको में आवास पूर्ति के लिए लांच किया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के इस कार्यकाल में 3 करोड़ आवास देने का लक्ष्य रखा गया है।
अलग छेत्र के निवासी को अलग सब्सिडी
तो सबसे पहले तो आपको बता दें कि अगर आप ग्रामीण छेत्र के रहने वाले हो तो आपको इस योजना के तहत 1 लाख 20 हज़ार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक कि धन राशि मिलती है। वहीँ अगर आप पहाड़ी छेत्र के रहने वाले हो तो आपको 1 लाख 30 हज़ार रुपये मिलते है और वहीँ अगर आप शहरी छेत्र के रहने वाले हो तो आपको 2 लाख 50 हज़ार तक कि राशि मिल सकती है।
कौन कर सकता है आवेदन
जिनके लोगों के पास पहले से पक्का घर नहीं है, या जिस घर में 25 वर्ष से अधिक उम्र का कोई शिक्षित व्यक्ति नहीं है वो आवेदन कर सकते है।
आवेदन करने वाले व्यक्ति की काम से काम 18 वर्ष होनी चाहिए।
बिलो पावर्टी लाइन पर आने वाला परिवार आवेदन कर सकते है।
आवेदनकर्ता कि सालाना इनकम 9 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कौन आवेदन नहीं कर सकता है
जिन उम्मीदवारों के पास दोपहिया, तिपहिया, चार पहिया, और कृषि उपकरण या मछली पकड़ने की नाव है, वह आवेदन नहीं कर सकते।
जिन उम्मीदवारों के पास किसान क्रेडिट कार्ड (के.सी.सी.) है, जिनकी सीमा 50,000 रुपये से अधिक या उसके बराबर है।
अगर परिवार मई कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी में है तो वह परिवार आवेदन नहीं कर सकता।
कैसे करें आवेदन
इस स्कीम के आवेदन करने के दो तरीके है, पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। शहरों के लोग ऑनलाइन प्रक्रिया के माद्यम से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है वहीँ ग्रामीण लोगों को ऑफलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा। ओफ्लिने प्रक्रिया के लिए ग्रामीण लोगो को सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ एक एप्लीकेशन लिखनी है जिसमे उन्हें लिखना है कि वो pmay योजना के लिए आप आवेदन करना चाहते है और यह एप्लीकेशन आपको सरपंच के माद्यम से bdpo कार्यालय में जमा करनी है ।
वही ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए सबसे पहले, पीएमएवाई योजना के लिए समर्पित आधिकारिक केंद्रीय सरकार की वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट पर, मेनू टैब पर जाएं और “नागरिक मूल्यांकन” विकल्प को चुनें और आगे बढ़ने के लिए अनुरोध के अनुसार अपना आधार नंबर दर्ज करें।
आधार नंबर दर्ज होने के बाद आपको आवेदन पृष्ठ पर निर्देशित किया जाएगा।
यहाँ पर अपनी आय के विवरण, बैंक खाता जानकारी देनी होती है।
आवेदन को अंतिम रूप देने से पहले, सावधानी से आपके द्वारा प्रदान की गई सभी जानकारी को चेक करें।
जानकारी की पुष्टि करने के बाद, “सहेजें” विकल्प पर क्लिक करने से एक आवेदन संख्या मिलेगी।
क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए
आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
बैंक डिटेल्स
फोटोग्राफ
पता प्रमाण: जैसे वोटर आईडी, बिजली बिल
जाति प्रमाण पत्र : यदि आप आरक्षित श्रेणी से हैं, तो आपको जाति प्रमाण पत्र भी देना होगा।