Friday, November 28, 2025

Udaipur Wedding: जानें किसकी शादी में शिरकत करने पहुंचे जूनियर ट्रंप

Udaipur Wedding: उदयपुर इन दिनों दुनिया की नज़र में छाया हुआ है, जहां टेक इनोवेशन की दुनिया में पहचान बना चुके वामसी गदिराजू और प्रतिष्ठित फार्मा बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखने वाली नेत्रा मंटेना की शाही शादी धूम मचा रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यह विवाह न सिर्फ भारतीय परंपरा और वैभव का अद्भुत संगम है, बल्कि इसमें शामिल होने आए अंतरराष्ट्रीय मेहमानों ने इसे वैश्विक सुर्खियों में भी ला दिया है।

इस उत्सव ने तब और ध्यान खींचा जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भारत पहुंचे और विवाह आयोजनों से पहले ताजमहल का दीदार करते नजर आए।

उनके साथ दुनिया के 40 देशों से आए 126 विशेष मेहमान भी शामिल थे, जिन पर अमेरिकी सीक्रेट सर्विस और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी रही।

Udaipur Wedding: टेक दुनिया का उभरता सितारा

वामसी गदिराजू Superorder नाम की प्रसिद्ध टेक कंपनी के सह-संस्थापक और CTO हैं।

उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ साइंस में उच्च शिक्षा हासिल की और 2024 में Forbes 30 Under 30 में फूड एंड ड्रिंक्स कैटेगरी में जगह बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

उनकी कंपनी AI आधारित उपकरणों के लिए जानी जाती है, जो मल्टी-लोकेशन रेस्टोरेंट्स को ऑनलाइन ऑर्डरिंग और कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद करते हैं।

उनकी कंपनी की वैल्यू 18 से 25 मिलियन डॉलर के बीच आंकी जाती है। वामसी का उपनयन संस्कार भी 23 नवंबर 2025 को विशेष रूप से संपन्न हुआ, जो इस समारोह का प्रमुख आध्यात्मिक हिस्सा रहा।

नेत्रा मंटेना फार्मा परिवार की उत्तराधिकारी

नेत्रा मंटेना अमेरिका के ऑरलैंडो स्थित Ingenious Pharmaceuticals के चेयरमैन और CEO राम राजू मंटेना की बेटी हैं।

उनकी मां पद्मजा मंटेना भी अपने आप में एक प्रतिष्ठित नाम हैं।

नेत्रा प्रतिष्ठित, प्रभावशाली और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित बिजनेस फैमिली से आती हैं, जिसके कारण उनका विवाह समारोह भारत तथा विदेशों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

उदयपुर में भव्य शादी

विवाह समारोह 21 नवंबर से शुरू होकर चार दिनों तक चलेगा। उदयपुर के ऐतिहासिक महलों और झीलों के बीच सजाए गए शाही वेन्यू किसी राजदरबार की तरह जगमगा रहे हैं।

लीला द पैलेस, मानेक चौक और जनाना महल जैसे प्रतिष्ठित स्थानों को विवाह के लिए विशेष रूप से सजाया गया है।

वहीं, जगमंदिर आइलैंड पैलेस इस राजसी विवाह का मुख्य आकर्षण बना है, जहां मुख्य रस्में आयोजित की जाएंगी।

झील पिछोला के बीच स्थित यह स्थान अपनी दिव्यता और सौंदर्य के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है।

महफिल में सितारों का जमावड़ा

इस शादी में ग्लैमर, शक्ति और प्रतिष्ठा का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के आगमन ने इसे वैश्विक हाई-प्रोफाइल इवेंट बना दिया है।

सूत्रों के अनुसार, जस्टिन बीबर और जेनिफर लोपेज जैसे अंतरराष्ट्रीय संगीत सितारे इस समारोह में परफॉर्म करने वाले हैं, जिससे पूरी शादी और भी भव्य होने वाली है।

देश-विदेश के बिजनेस दिग्गज, राजनीतिक हस्तियां, बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों की मौजूदगी इस आयोजन को किसी अंतरराष्ट्रीय गाला इवेंट जैसा बना रही है।

अमेरिकी सुरक्षा टीम पहले ही उदयपुर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर चुकी है, जिससे समारोह की प्रतिष्ठा और सुरक्षा मानकों का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article