राजस्थान समाचार: हरमाड़ा हादसे की गाज आखिर ट्रैफिक पुलिस पर गिर गई। देर सरकार सरकार ने इस घटना को लेकर ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज व एएसआई को सस्पेंड कर दिया। जिस डंपर के कुचलने से 14 लोगों की मौत हो गई।
अलंकार कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पंजीकृत है, जिसका ऑफिस जयपुर में विद्याधर नगर के बालाजी टॉवर में स्थित है। डंपर का रजिस्ट्रेशन 15 फरवरी 2023 को हुआ था। प्रत्यक्ष दर्शियों के के अनुसार एक्सीडेंट से पहले डंपर चालक करीब 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से डंपर को दौड़ा रहा था, जबकि यह रोड बहुत ज्यादा व्यस्त रहता है।
राजस्थान समाचार: ओवरस्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइव पर निलंबित होगा लाइसेंस
राजस्थान समाचार: प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गंभीर हैं. ट्रैफिक और रोड सेफ्टी को लेकर आज सीएम भजनलाल शर्मा ने बड़ी बैठक ली. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक में कड़े निर्देश दिए हैं.
आज रात से ही प्रदेशभर में 15 दिन का विशेष अभियान चलेगा. अभियान के तहत रोड सेफ्टी के सभी पहलू शामिल होंगे. चाहे वो सड़कों के इंजीनियरिंग दोष हो, सड़कों के गड्ढे हो, कहीं डिवाइडरों पर रिफ्लेक्टर नहीं हो, या फिर और कोई कमी हो तो ये सभी कमियां दूर होंगी.
साथ ही नशाकर वाहन चलाने वाले, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद मौके पर रह कर इस अभियान को संचालित करेंगे. और सीएस और डीजीपी स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग होगी. मुख्यमंत्री ने परिवहन आयुक्त और पुलिस कमिश्नर को भी सख्ती से निर्देश दिए.
राजस्थान में लागू हुआ नया धर्म परिवर्तन कानून
राजस्थान समाचार: राज्य में अवैध धर्म परिवर्तन की गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए बनाया गया धर्मांतरण विरोधी कानून प्रदेश में लागू हो गया है, गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
गृह विभाग की अधिसूचना में स्पष्ट कहा गया है कि राज्य में कुछ संस्थाओं या व्यक्तियों द्वारा प्रलोभन, कपटपूर्ण साधनों या धोखे से धर्म परिवर्तन कराने की घटनाओं की रोकथाम के उद्देश्य से यह अधिनियम बनाया गया है.
राज्य सरकार ने 8 अक्टूबर 2025 को इस अधिनियम को राजस्थान राजपत्र (गजट) में प्रकाशित करवाया था और अब इसे लागू करने की अधिसूचना जारी की गई है.
अधिनियम के लागू होते ही राज्य में अब बिना वैधानिक अनुमति के किसी भी प्रकार का धर्म परिवर्तन कराना या करवाना दंडनीय अपराध माना जाएगा. गृह विभाग की ओर से सभी कलेक्टरों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने स्तर पर अधिनियम के पालन के लिए आवश्यक तैयारी और जन-जागरूकता सुनिश्चित करें.
गृह विभाग ने अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पुलिस विभाग को विशेष निर्देश जारी किए हैं.
राजस्थान समाचार: भारतीय सेना का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन ‘ऑपरेशन त्रिशूल’
राजस्थान समाचार: धूल का गुबार। हवा को चीरते हुए टी-90 भीष्म टैंकों की दहाड़। और उस शोर के बीच, आसमान में राफेल की गड़गड़ाहट… यह कोई हॉलीवुड की वॉर फिल्म का सेट नहीं, बल्कि भारत की पश्चिमी इलाके की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास चल रहा भारतीय सेना का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन है— ‘ऑपरेशन त्रिशूल’।
सदर्न कमांड की सुदर्शन चक्र कोर के तहत, शाहबाज डिवीजन के हजारों गैलेंट सैनिक इस युद्धाभ्यास के सबसे आक्रामक चरण ‘अभ्यास मरु ज्वाला’ को अंजाम दे रहे हैं, जो राजस्थान के जैसलमेर से लगती पाकिस्तान सीमा के एक बड़े भूभाग पर जारी है।
आसमान में ड्रोन ने निगरानी करते हुए सैनिकों को दुश्मन के ठिकानों की जानकारी दी और सैनिकों ने बिना एक पल गंवाए आधुनिक हथियारों के साथ दुश्मन को नष्ट कर दिया। ड्रोन आज के युद्ध की आवश्यकता बन गया है। पाकिस्तान द्वारा ड्रोन अटैक के बाद ड्रोन हमलों की आशंका को देखते हुए आधुनिक ड्रोन की महत्ता बढ़ गई है।
पुष्कर मेले में 10 फीट लंबी ‘रॉयल मूछें’ रही केंद्र
राजस्थान समाचार: इंटरनेशनल पुष्कर मेला 2025 में हुई मूंछ प्रतियोगिता ने दर्शकों का दिल जीत लिया. राजस्थान की परंपरा और गौरव को समर्पित इस आयोजन में 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में मारवाड़ और मेवाड़ के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने अपनी अनोखी मूंछों का प्रदर्शन किया.
इस दौरान कई प्रतिभागियों की 3 फीट तो कई की 6 फीट मूछे रही. वही, 10 फीट तक मूछें भी देखने को मिली. प्रतिभागियों में बैंक, रेलवे, नर्सिंग, पुलिस, टीचर और पीटीआई अधिकारी सहित कई पेशेवर लोग शामिल हुए.
सभी ने मंच पर अपनी मूंछों को अलग-अलग स्टाइल में दिखाते हुए राजस्थान की रॉयल परंपरा को जीवंत कर दिया. दर्शकों ने हर प्रतिभागी का जोश और आत्मविश्वास देख खूब तालियां बजाईं.
राजस्थान समाचार: पूर्व महापौर मुनेश गुर्जर के पास आय से 315% ज्यादा संपत्ति
राजस्थान समाचार: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर नगर निगम हेरिटेज की पूर्व महापौर मुनेश गुर्जर और उनके पति सुशील कुमार गुर्जर के खिलाफ एक बड़ा केस दर्ज किया है. एसीबी ने यह कार्रवाई करीब 2 साल की लंबी जांच के बाद की है.
एसीबी की जांच में सामने आया है कि मुनेश गुर्जर ने अपने महापौर कार्यकाल के सिर्फ 33 महीनों में अपनी कमाई से कहीं ज्यादा संपत्ति जमा कर ली. इस दौरान मुनेश और उनके पति की कुल वास्तविक आय लगभग ₹50 लाख थी.
लेकिन इस दौरान उन्होंने कुल 2 करोड़ 9 लाख रुपये की संपत्ति बना ली. यह उनकी वैध आय से 315 प्रतिशत अधिक है. एसीबी को 1.59 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति मिली है. एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति का यह मामला मेयर मुनेश गुर्जर के साथ-साथ उनके पति सुशील कुमार गुर्जर पर भी दर्ज किया है.
राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, पारा लुढ़का
राजस्थान समाचार: राजस्थान में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। उदयपुर, जोधपुर, पाली और भीलवाड़ा में हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है। वहीं, कुछ जिलों में दिन के समय तापमान बढ़ने से हल्की गर्मी भी महसूस की गई।
मौसम विभाग ने आज भी राज्य के कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले दो दिनों तक कई संभागों में मेघगर्जन, तेज हवाओं और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
जयपुर में सुबह से ही हल्की फुहारों का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 5 नवंबर तक बारिश जारी रह सकती है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाएं भी चलेंगी।
नारायणपुर में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
राजस्थान समाचार: बानसूर विधानसभा क्षेत्र के नारायणपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 48 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई आईजी जयपुर रेंज के निर्देश और कोटपूतली-बहरोड़ एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई की मॉनिटरिंग में की गई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर थाने में एक विशेष टीम गठित की गई थी।
टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बालाजी होटल के सामने एक खाली खेत में एक व्यक्ति शराब बेचने के लिए बैठा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी ओमकार यादव निवासी नारायणपुर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
सीमलिया गांव में दिखा 8 फीट लंबा मगरमच्छ
राजस्थान समाचार: सांगोद विधानसभा क्षेत्र के सीमलिया गांव में एक मकान से कुछ दूरी पर करीब 8 फीट लम्बा भारी-भरकम मगरमच्छ आ गया। आबादी क्षेत्र के नजदीक मगरमच्छ आने की सूचना मिलते ही लोगो मे हड़कंप मच गया।
ग्रामीणों की और से मगरमच्छ आने की सूचना रेंजर मोनिका मीणा को दी गई। सूचना पर वन विभाग टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू किया।
बाद में मगरमच्छ को कालीसिंध नदी में छोड़ दिया गया। ग्रामीणों ने समाजसेवी लोकेश तिवारी और वन विभाग के अधिकारियों की और से समय पर की गई कार्यवाही की सराहना की।
राजस्थान समाचार: उदयपुरवाटी में गैस सिलेंडरों की किल्लत
झुंझुनू ज़िले के उदयपुरवाटी कस्बे में पिछले सात दिनों से घरेलू गैस सिलेंडरों की भारी कमी देखी जा रही है। कस्बे में एचपी कंपनी की एकमात्र गैस एजेंसी होने के कारण उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आवागमन में बाधा के चलते एजेंसी तक गैस गाड़ियों के न पहुंच पाने से आपूर्ति प्रभावित हुई है। शादी-ब्याह के सीजन में मांग बढ़ने से हालात और भी गंभीर हो गए हैं। स्थिति यह है कि कई उपभोक्ता अपने दोपहिया वाहनों पर सिलेंडर लेकर गैस एजेंसी तक पहुंच रहे हैं।
एजेंसी के बाहर सुबह से ही लंबी कतारें लग रही हैं। उपभोक्ताओं ने जल्द आपूर्ति बहाल करने की मांग की है ताकि घरेलू कामकाज सामान्य रूप से चल सके।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जयपुर नगर निगम हेरिटेज की पूर्व महापौर मुनेश गुर्जर और उनके पति सुशील कुमार गुर्जर के खिलाफ एक बड़ा केस दर्ज किया है.
एसीबी ने यह कार्रवाई करीब 2 साल की लंबी जांच के बाद की है. एसीबी की जांच में सामने आया है कि मुनेश गुर्जर ने अपने महापौर कार्यकाल के सिर्फ 33 महीनों में अपनी कमाई से कहीं ज्यादा संपत्ति जमा कर ली.
इस दौरान मुनेश और उनके पति की कुल वास्तविक आय लगभग ₹50 लाख थी. लेकिन इस दौरान उन्होंने कुल 2 करोड़ 9 लाख रुपये की संपत्ति बना ली. यह उनकी वैध आय से 315 प्रतिशत अधिक है.
एसीबी को 1.59 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति मिली है. एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति का यह मामला मेयर मुनेश गुर्जर के साथ-साथ उनके पति सुशील कुमार गुर्जर पर भी दर्ज किया है.

