Friday, November 7, 2025

बिहार चुनाव 2025: छठ को ड्रामा कहने वाली कांग्रेस को सबक सिखाए बिहार- पीएम मोदी

बिहार चुनाव 2025: बिहार के कटिहार जिले में आयोजित एक चुनावी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस पर तीखे वार किए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के “नामदार” नेता ने बिहार के सबसे बड़े पर्व छठ महापर्व को ड्रामा बताया ताकि बिहार की जनता आरजेडी से नाराज़ होकर उसे सज़ा दे।

मोदी ने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस की चाल थी आरजेडी को कमजोर कर उसके वोट बैंक पर कब्जा करने की साज़िश

उन्होंने कहा कांग्रेस ने आरजेडी को कट्टा दिखाकर मुख्यमंत्री पद का नाम घोषित करा दिया।

बिहार चुनाव 2025: पिता का नाम लेने में शर्म क्यों

पीएम मोदी ने अपने भाषण में आरजेडी के पोस्टरों पर लालू प्रसाद यादव की तस्वीर गायब होने पर तंज कसते हुए कहा कि वो व्यक्ति जो वर्षों तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे

जिनके शासन में जंगलराज फैला उनकी तस्वीर अब पोस्टरों में या तो नहीं है या इतनी छोटी है कि दूरबीन से भी नहीं दिखती।

उन्होंने सवाल उठाया आरजेडी को अपने पिता का नाम लेने में शर्म क्यों आ रही है आखिर ऐसा कौन सा पाप है जिसे बिहार के नौजवानों से छिपाना पड़ रहा है।

मोदी के इस बयान से सभा में मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर समर्थन जताया।

कांग्रेस की रणनीति पर प्रहार

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर यह आरोप लगाया कि वह अब आरजेडी के पारंपरिक वोट बैंक को हथियाने की कोशिश में लगी है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह जानती है कि अगर इस बार भी आरजेडी हार गई तो उसकी राजनीति खत्म हो जाएगी।

इसलिए कांग्रेस ऐसे लोगों को बिहार भेज रही है जिन्होंने पहले बिहारियों का अपमान किया है।


मोदी ने कहा जो लोग बिहारियों को गालियां देते हैं कांग्रेस ने उन्हें प्रचार के लिए बुलाया ताकि बिहार का गुस्सा आरजेडी पर निकले और कांग्रेस फायदा उठा ले।

कांग्रेस बिहारियों का अपमान करवाने की साजिश रच रही

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस देशभर में सोची-समझी रणनीति के तहत बिहार के लोगों का अपमान करवाती है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा केरल के एक कांग्रेस नेता ने बिहार के लोगों की तुलना बीड़ी से कर दी।

ये संयोग नहीं कांग्रेस की चाल है ताकि बिहार की भावनाओं को भड़काया जा सके और राजनीतिक फायदा लिया जा सके।

विपक्ष घुसपैठियों के हित में काम कर रहा है

मोदी ने सुरक्षा और संसाधनों के मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए कहा कि ये लोग वोट पाने के लिए देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं।

उन्होंने कहा ये लोग चाहते हैं कि आपके हक का अनाज घुसपैठियों को दे दिया जाए।

भारत के संसाधनों पर सिर्फ भारत के नागरिकों का अधिकार है लेकिन कांग्रेस और आरजेडी को कट्टा और कट्टरपंथी ही पसंद हैं।

मोदी के इस बयान के दौरान मंच के नीचे भीड़ ने भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे लगाए।

नीतीश सरकार की योजनाओं की सराहना

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार ने बिहार में कई जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है।

उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत अब तक 1.40 करोड़ महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की सहायता दी जा चुकी है।
मोदी बोले डबल इंजन सरकार का फायदा यह है कि दिल्ली और पटना से निकला हर रुपया सीधे जनता के खाते में पहुंचता है। अब कोई चोर लुटेरा जनता का हक नहीं लूट सकता।

विकास बनाम जंगलराज की लड़ाई

पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता का नहीं बल्कि विकास और जंगलराज के बीच की लड़ाई है।

उन्होंने कहा कि एनडीए ने बिहार को अपराध अपहरण और अराजकता के दौर से निकालकर विकास की राह पर आगे बढ़ाया है जबकि आरजेडी फिर से वही पुराना दौर लौटाना चाहती है।

उन्होंने जनता से अपील की कि वे बिहार को फिर से पीछे नहीं जाने देंगे।

जनसभा में जोश भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

कटिहार की इस जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी। मंच से लेकर मैदान तक भाजपा और जदयू के झंडे लहराते नजर आए।

मोदी के भाषण के दौरान कई बार फिर एक बार मोदी सरकार के नारे गूंजे। पीएम मोदी ने जनता से कहा बिहार के लोगों ने हमेशा सच का साथ दिया है।

छठी मई को आप अपने वोट से फिर एक बार विकास की जीत तय करेंगे।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article