ट्रेनी SI की संदिग्ध मौत: दौसा के SI राजेंद्र सैनी की मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत अब सिर्फ हादसा नहीं बल्कि एक सुसाइड केस भी लग रहा है।
जब से सोशल मीडिया पर उनके व्हाट्सप्प चैट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है यूज़र्स इसे डिप्रेशन की वजह से सुसाइड मान रहे हैं।
हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है की मामला सुसाइड का है या एक्सीडेंट।
Table of Contents
ट्रेनी SI की संदिग्ध मौत: ट्रेनी एसआई राजेंद्र धौलपुर पुलिस लाइन में पोस्टेड
वहीं दौसा कांग्रेस विधायक दीनदयाल बैरवा का दावा है कि ट्रेनी एसआई राजेंद्र सैनी ने सुसाइड किया है। ट्रेनी एसआई राजेंद्र धौलपुर पुलिस लाइन में पोस्टेड थे। वे दौसा में कॉम्पिटिशन की तैयार कर रहे भाई से मिलने आए थे।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर की मौत पर बोला की सिस्टम ने ट्रेनी सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र सैनी को मार दिया यह आत्महत्या नहीं है यह सिस्टम के द्वारा कि गई हत्या है इसकी जवाबदारी मुख्यमंत्री को देनी चाहिए।
क्या करूं, कुछ समझ नहीं आ रहा
उनकी मौत से पहले की व्हाट्सएप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने पारिवारिक जिम्मेदारियों और मानसिक तनाव की तकलीफें साझा की थीं।
शादी, पढ़ाई और पिता की बीमारी के बीच फंसे राजेंद्र ने लिखा कि क्या करूं, कुछ समझ नहीं आ रहा। ग्रुप में उनके साथी ट्रेनी एसआई ने तुरंत उन्हें मोटिवेट करने की कोशिश की।
साथी ने जवाब दिया कि सबको पता है राजू, इसका हल किसी के पास नहीं है, इसलिए मजबूत रहिए, दिन अच्छे आयेंगे, लेकिन अफसोस कि राजेंद्र को यह हौसला ज्यादा देर तक नहीं मिल सका। चैट के स्क्रीनशॉट अब सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहे हैं।
डिप्रेशन में थे राजेंद्र
हालांकि पुलिस ने अब तक आत्महत्या की पुष्टि नहीं की है। भरतपुर के रहने वाले राजेंद्र का परिवार का कहना है कि परीक्षा कैंसिल होने के बाद से वो डिप्रेशन में थे।
उन्होंने दोस्तों के वॉट्सएप ग्रुप में भी अवसाद वाली एक पोस्ट शेयर की थी। घटना सोमवार रात करीब 10 बजे दौसा रेलवे स्टेशन पर हुई थी।
वहीं परिवार दौसा हॉस्पिटल के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठा है।