Monday, November 10, 2025

राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार: प्रदेश में सियासी हलचल तेज, राजस्थान में 6 मंत्री पद खाली, संगठन में बदलाव के संकेत

राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार: सीएम भजनलाल शर्मा के दिल्ली जाने के बाद ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी दिल्ली का रख कर लिया। राठौड़ का ये दौरा प्रदेश में संगठन बदलाव का इशारा कर रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दिलचस्प बात यह है कि जब जब भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरा कर रहे है उनके बाद या पहले प्रदेश की उपमुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी दिल्ली में पार्टी हाई कमान से मुलाकात में व्यस्त है।

राजस्थान मंत्रिमंडल विस्तार: भजनलाल दिल्ली के दौरे पर

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली के दो दिवसीय दौरे के बाद जयपुर लौट आए हैं।

दिल्ली प्रवास के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात कर राज्य में सरकार और संगठन की स्थिति पर विस्तृत फीडबैक दिया।

मुख्यमंत्री शर्मा ने हाल ही में नव नियुक्त उप-राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात कर उन्हें पदभार संभालने की बधाई दी।

इसके अलावा, उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से भी मुलाकात की। इन मुलाकातों में राजस्थान के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई।

आगामी निकाय और पंचायती चुनावों में फायदा

बीजेपी में फिलहाल यह चर्चा ज्यादा है कि मंत्रिमंडल विस्तार से पहले राजनीतिक नियुक्तियां की जाएंगी। पार्टी का मानना है कि इन नियुक्तियों से आगामी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों में फायदा मिल सकता है।

मुख्यमंत्री जल्द ही जयपुर में पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा सांसदों से भी मिलेंगे. माना जा रहा है कि इन बैठकों के बाद ही राजनीतिक नियुक्तियों की तस्वीर भी साफ हो पाएगी। प्रदेश में इस समय 6 मंत्री पद रिक्त हैं, जिन्हें भरा जाना बाकी है।

सूत्रों के मुताबिक केवल नए चेहरों को शामिल करने तक ही बात सीमित नहीं है, बल्कि मौजूदा मंत्रियों के विभागों में फेरबदल और कुछ की छुट्टी भी हो सकती है।

हालांकि कई नेताओं का मानना है कि इस मामले को निकाय चुनाव तक टाला जा सकता है, और विस्तार की योजना 14 जनवरी तक के लिए टल भी सकती है।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article