Sunday, October 12, 2025

राजस्थान बुलेटिन: अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान, जिम में घुसकर बाइक एजेंसी मालिक की हत्या

राजस्थान बुलेटिन: राजस्थान में बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग की घोषणा का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने भी जोर शोर से तैयारियां शुरू कर दी थी.

निर्वाचन आयोग ने इसी महीने 1 अक्टूबर 2025 को अंता विधानसभा सीट के लिए फाइनल वोटर लिस्ट जारी की थी, जिसमें 1136 नए मतदाताओं के नाम जुड़े हैं.

इस सीट पर मुख्य रूप से सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की टक्कर होगी.

चुनाव आयोग ने अब अंता विधानसभा सीट पर चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है. अंता में 11 नवंबर को मतदान कराने का ऐलान किया गया है.

नतीजे तीन दिन बाद 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

राजस्थान बुलेटिन: लोसल में 14 वर्ष आयु वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न

सीकर की शेखावाटी स्कूल, लोसल में आयोजित 69वीं राज्य स्तरीय 14 वर्ष आयु वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ।

इस प्रतियोगिता का आयोजन 7 दिनों तक चला, जिसमें राजस्थान भर से छात्र और छात्रा वर्ग की कुल 85 टीमों ने भाग लिया।

शेखावाटी एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन बी.एल. रणवां ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में छात्रा वर्ग में जयपुर की टीम ने भीलवाड़ा को हराकर खिताब अपने नाम किया, ज

बकि छात्र वर्ग में जयपुर की टीम ने जोधपुर को हराकर विजेता ट्रॉफी जीती। व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

छात्र वर्ग में जयपुर के वयम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि छात्रा वर्ग में जोधपुर की लक्षिता ने पहला स्थान हासिल किया।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि बीकानेर शिक्षा निदेशालय के निदेशक सीताराम जाट रहे।

चार बच्चों की मां का सिर दीवार पर पटक-पटककर मर्डर

बाड़मेर के सेवड़ा में चार बच्चों के साथ रह रही मां के सिर को दीवार पर पटक-पटक कर मर्डर करने का मामला सामने आया है।

बेटे स्कूल गए हुए थे। शाम को जब घर पर लौटकर देखा तो बड़े बेटे ने आसपास के लोगों को सूचना दी। घटना बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना इलाके में भंवार सुथारों की ढाणी गांव में सोमवार शाम करीब 6 बजे की है।

सूचना मिलने पर सेड़वा थाना पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। रात को करीब 10 बजे एसपी, एएसपी, डीएसपी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया।

वहीं, एफएसएल और एमओबी टीमों को मौके बुलाकर सबूत जुटाए गए है। मृतका के पति ने 2 शादी कर रखी है।

दूसरी पत्नी जोधपुर में रहती है। वहीं पुलिस ने मृतका के शव को चौहटन हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया है। पुलिस की अलग-अलग टीमें पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

राज्यपाल के काफिले में उड़ती धूल का वीडियो वायरल

सिक्किम के राज्यपाल द्वारा शाकंभरी माता मंदिर से लौटते समय टूटी सड़कों पर उड़ती धूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यह वीडियो राज्यपाल के काफिले में शामिल एक व्यक्ति द्वारा बनाया गया था, जिसमें सड़क की बदहाल स्थिति और उससे उठती धूल को साफ तौर पर देखा जा सकता है।

यह घटना 5 अक्टूबर की है, जब सिक्किम के राज्यपाल शाकंभरी माता मंदिर के दर्शन के लिए उदयपुरवाटी आए थे। दर्शन के बाद जब उनका काफिला मंदिर से लौट रहा था, तब यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया।

उदयपुरवाटी से शाकंभरी माता मंदिर तक जाने वाली सड़क की हालत काफी खराब बताई जा रही है।

वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर सवाल उठने लगे हैं कि इतने वीआईपी मूवमेंट के बावजूद सड़क की मरम्मत अब तक क्यों नहीं करवाई गई।

जिम में घुसकर बाइक एजेंसी मालिक की गोली मारकर हत्या

राजस्थान के डीडवाना जिले के कुचामन सिटी में सुबह एक बाइक एजेंसी संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

यह हमला उस वक्त हुआ जब व्यापारी रमेश रूलानिया वर्कआउट करने जिम आए थे. इसी दौरान अचानक तीन नकाबपोश बदमाश जिम में पहुंचे और उन्होंने रमेश रूलानिया पर फायरिंग कर दी और फिर मौके से फरार हो गए.

जिम में मौजूद अन्य लोगों ने मिलकर तुरंत रमेश रूलानिया को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिम में व्यापारी पर फायरिंग की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर कुचामन सिटी पहुंचीं.

उनके साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया, सीओ अरविंद बिश्नोई, थानाधिकारी सतपाल सिहाग, डीडवाना थानाधिकारी राजेंद्र कमांडो सहित कई अधिकारी भी घटनास्थल का मौका मुआयना करने पहुंच गए.

इस दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए.

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भरत सिंह का निधन

हाड़ौती क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भरत सिंह का सोमवार रात जयपुर के एसएमएस अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित थे।

शुरुआत में कोटा में इलाज चला, लेकिन तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जयपुर रैफर किया गया था। करीब एक महीने से उनका इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा था।

उनके निधन की खबर से कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक जताया और भरत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भरत सिंह को मुद्दों पर अडिग रहने वाले नेता के रूप में जाना जाता था। उनके करीबी और कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कुशल पाल सिंह पानाहेड़ा ने बताया कि भरत सिंह ने राजनीति में कभी लाभ-हानि की चिंता नहीं की।

वे गांधीवादी विचारधारा को मानते थे और उनकी ईमानदारी की सराहना विपक्षी नेता भी किया करते थे।

अग्निकांड मामले में भजनलाल सरकार का एक्शन

जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रामा सेंटर में आग लगने की घटना के बाद सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है.

एसएमएस अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. सुशील भाटी और ट्रॉमा सेंटर के सुपरिटेंडेंट डॉ. अनुराग धाकड़ को उनके पदों से हटा दिया गया है.

वहीं, कार्यकारी अभियंता मुकेश सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. घटना के लिए ज़िम्मेदार मानी जा रही एसके इलेक्ट्रिक कंपनी पर भी कार्रवाई हुई है.

इस एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं.

सरकार ने मामले की विस्तृत जांच के लिए 6 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित की है, जिसकी अगुवाई मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर करेंगे.

समिति को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही, क्षतिग्रस्त ICU की मरम्मत तेजी से करने और मरीजों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तुरंत करने के आदेश दिए गए हैं.

राजस्थान के 9 जिलों में आज बारिश का अलर्ट

उत्तर भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर राजस्थान के पूर्वी जिलों में आज भी रहेगा।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, ​मंगलवार को 9 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। 8 अक्टूबर से प्रदेश में मौसम ड्राय होगा और आसमान साफ रहेगा।

उधर, मंगलवार को भी जयपुर के कई इलाकों में सुबह-सुबह बूंदाबांदी हुई। इससे पहले राजस्थान के कई जिलों में तेज बरसात हुई।

जयपुर, नागौर, हनुमानगढ़, सीकर समेत कई जिलों में 4 इंच तक पानी बरसा। गरज-चमक के साथ हुई इस तेज बारिश के बाद खेतों में पानी भर गया।

इससे तैयार खरीफ की फसलें खराब हो गईं। तेज हवा चलने, बादल छाने और लगातार बारिश का असर तापमान पर भी रहा।

जयपुर राजपरिवार को हाईकोर्ट की फटकार

राजस्थान हाईकोर्ट ने पूर्व जयपुर राजपरिवार के वंशजों को गृह कर लगाने के मामले में अपनी याचिकाओं से महाराज और राजकुमारी उपसर्ग हटाने का निर्देश दिया है।

हाईकोर्ट ने चेतावनी दी कि यदि 13 अक्तूबर तक सुधार नहीं किया गया तो 24 साल पुराने मामले को बिना सुनवाई के खारिज कर दिया जाएगा।

जस्टिस महेंद्र कुमार गोयल ने पिछले सप्ताह गृह कर लगाने से संबंधित 24 वर्ष पुराने मामले में यह आदेश जारी किया।

याचिका जयपुर राजघराने के दिवंगत जगत सिंह और पृथ्वीराज सिंह के कानूनी उत्तराधिकारियों की ओर से दायर की गई है।

कोर्ट ने वाद शीर्षक में शाही सम्मानसूचक शब्दों के प्रयोग पर आपत्ति जताई तथा याचिकाकर्ताओं को संशोधित दस्तावेज दाखिल करने का निर्देश दिया।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article