Tuesday, January 27, 2026

राजस्थान समाचार: पढ़िए राजस्थान की बड़ी ख़बरें

राजस्थान समाचार: सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र स्थित ऐचेर गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा।

प्राचार्य कविता अवस्थी के तबादले की सूचना मिलते ही छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और जमकर नारेबाजी की।

विद्यार्थियों का आरोप है कि विद्यालय पहले से ही कई समस्याओं से जूझ रहा है। गणित विषय के वरिष्ठ अध्यापक सहित चार लेक्चरर के पद लंबे समय से रिक्त हैं, जिससे पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

राजस्थान समाचार: साथ ही विद्यालय भवन की हालत जर्जर है, दीवारें और छत गिरने की स्थिति में हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर खतरा बना हुआ है।

छात्रों ने मांग की कि प्राचार्य का तबादला रद्द कर रिक्त पदों को तत्काल भरा जाए और भवन की मरम्मत की जाए।

Table of Contents

सवाई माधोपुर: नीम के पेड़ से अधेड़ का शव मिलने से सनसनी

राजस्थान समाचार: सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र के भगवतगढ़ कस्बे में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब मीणा मोहल्ले में एक नीम के पेड़ से अधेड़ का शव लटका मिला।

मृतक की पहचान 55 वर्षीय धनपाल पुत्र हजारी मीणा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार घटना के समय धनपाल घर पर अकेले थे।

घर लौटने पर परिजनों ने बाहर शव देखा, पास ही चारपाई पड़ी थी और शव के पैर जमीन से सटे हुए थे, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रथम दृष्टया पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से जांच कर रही है।

राजस्थान समाचार: फिलहाल परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है, जिसके बाद ही आगे की कार्यवाही तय होगी।

उदयपुरवाटी: सरकारी स्कूलों में मिड डे मील का औचक निरीक्षण

राजस्थान समाचार: झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी कस्बे के निकट चिराना ग्राम पंचायत की सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उम्मेद सिंह महला ने आयुक्त व जिला कलेक्टर के निर्देश पर मिड डे मील का सघन औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों से भोजन की गुणवत्ता और व्यवस्था को लेकर सीधी जानकारी ली। महला ने रसोईघर, अनाज भंडार और स्वच्छता की बारीकी से जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

साथ ही विद्यार्थियों को स्वच्छता बनाए रखने और विभागीय फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिराना की प्रधानाचार्य सुरभि गुप्ता, शिक्षिकाएँ अनीता, प्रेमलता मीना, संगीता सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

राजस्थान समाचार: अधिकारी ने स्कूल स्टाफ को मिड डे मील की गुणवत्ता पर निरंतर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए।

राजस्थान समाचार: हादसे में युवक की मौत से परिवार बेहाल

किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर निमोद के पास पिछले शनिवार शाम तेज रफ्तार पिकअप का टायर फटने से बड़ा हादसा हो गया। वाहन पलटने से आनंदपुरा निवासी 30 वर्षीय ओमप्रकाश गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत चार लोग घायल हो गए।

मृतक अपने पिता का इकलौता पुत्र था, जिससे परिवार पर गहरा संकट छा गया। ओमप्रकाश के पीछे पत्नी सुगनी, बुजुर्ग माता-पिता, तीन पुत्रियां और दो वर्षीय पुत्र शभम हैं। परिवार दुग्ध उत्पादन से जीविका चलाता था।

इसी बीच स्थानीय भामाशाह विजेंद्र मुहाल ने पहल करते हुए मृतक के चारों बच्चों की निजी स्कूल में 12वीं तक निःशुल्क शिक्षा का जिम्मा उठाया है। चार माह पहले ही मृतक की मां पतासी देवी का पैर फ्रैक्चर हुआ था, जिससे परिवार की कठिनाई और बढ़ गई।

राजस्थान समाचार: मां के अंतिम संस्कार से रोके जाने पर बंजारा युवक का आरोप,

बूंदी जिले के डाबी थाना क्षेत्र में गोपाल गौशाला पराणा निवासी विजय सिंह बंजारा ने अपने ही परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

विजय सिंह का कहना है कि 22 सितंबर को मां स्वरूपी बाई के निधन पर उन्हें अंतिम संस्कार और धार्मिक रस्मों में शामिल नहीं होने दिया गया।

अर्थी को कंधा देने से रोकते हुए परिजनों ने गाली-गलौच की और मुण्डन व कपाल क्रिया से वंचित कर दिया।

पीड़ित ने बताया कि परिजन 85 तोला सोना, 17 किलो चांदी और नकदी हड़पने के लिए उन्हें परिवार से अलग करने की साजिश कर रहे हैं।

23 सितंबर को मारपीट व पत्थरबाजी की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।

विजय सिंह ने कोटा रेंज आईजी, बूंदी एसपी और एसडीएम तालेड़ा को ज्ञापन देकर कार्रवाई व सुरक्षा की मांग की है।

लहंगा-चुन्नी की मांग पर मेडिकल कॉलेज की चौथी मंजिल पर चढ़ी किशोरी,

राजस्थान समाचार: बारां शहर के मेलखेड़ी रोड स्थित मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन आवासीय ब्लॉक में गुरुवार शाम सनसनीखेज घटना हुई।

17 वर्षीय किशोरी चौथी मंजिल की छत पर चढ़कर परिजनों से लहंगा-चुन्नी की मांग करते हुए नीचे कूदने की धमकी देने लगी।

राजस्थान समाचार: सूचना पर पहुंचे डीएसपी ओमेंद्र सिंह शेखावत व पुलिस दल ने करीब एक घंटे तक समझाइश की।

मौके पर भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस के एक कांस्टेबल ने मानवता दिखाते हुए तुरंत लहंगा-चुन्नी मंगवाई और किशोरी को सौंपा, जिसके बाद वह शांत होकर नीचे उतर आई।

परिजनों का कहना है कि किशोरी की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं है।

पुलिस ने एंबुलेंस से उसे अस्पताल भिजवाया। मजदूर परिवार मेडिकल कॉलेज के सामने निर्माण स्थल पर रह रहा था। घटना के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

राजस्थान समाचार: पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर भाजपा संगोष्ठी

मालपुरा शहर में भाजपा शहर मंडल द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जिला संगोष्ठी का आयोजन लखदातार होटल, दूदू रोड में किया गया।

संगोष्ठी में मुख्य वक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली (भीलवाड़ा) ने उपाध्याय के जीवन और उनके “एकात्म मानववाद” के सिद्धांत पर विस्तार से प्रकाश डाला।

जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया, सह प्रभारी संत कुमार जैन, जिला मंत्री निलिमा आमेरा, प्र.उधो.प्रकोष्ठ सह-संयोजक नरेन्द्र जैन (नीटू), मंडल उपाध्यक्ष रमाकांत पटेल पचेवर, मंडल अध्यक्ष धर्मवीर जांगिड़ सहित अन्य पदाधिकारियों ने उपाध्याय जी के दार्शनिक विचार, अंत्योदय अवधारणा और स्वदेशी आर्थिक विकास पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

राजस्थान समाचार: कार्यक्रम संचालक मनीष जैन टोरडी ने भी जीवन परिचय साझा किया। अंत में भाजपा शहर अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ एवं निष्ठावान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पटवारी और दलाल ₹15,000 रिश्वत लेते गिरफ्तार

टोंक तहसील मुख्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पटवारी नरेन्द्र बैरवा और उसके दलाल मोहम्मद नसीम को ₹15,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

शिकायत पर एसीबी ने ट्रेप ऑपरेशन चलाकर नामांतरण खोलने के एवज में राशि मांगने का सत्यापन किया।

पटवारी ने कुल ₹30,000 की मांग की थी, आधी रकम तत्काल और शेष बाद में देने को कहा था।

एसीबी टीम ने आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। कार्रवाई से तहसील में हड़कंप मच गया।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

राजस्थान समाचार: सांगोद (कोटा) में सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत बपावर कृषि मंडी प्रांगण में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित अधिकारियों को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने निर्देश दिए कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या गंभीरता से सुनकर मौके पर निस्तारित की जाए।

मंत्री ने कहा कि कोई भी अधिकारी टालमटोल रवैया न अपनाए और एक बार उठी समस्या के लिए व्यक्ति को दोबारा न आना पड़े।

शिविर में विभिन्न विभागों की प्रगति का लेखा-जोखा लिया गया और सरकारी जनहित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाई गई।

मंत्री नागर ने अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाने और छोटे-छोटे कामों के लिए जनता को परेशान न होने देने पर जोर दिया।

इस मौके पर ग्रामीणों ने भी शिविर का लाभ उठाया।

नागौर: शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

नागौर पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मुख्य आरोपी कविता और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया।

गिरोह शादी का झांसा देकर लोगों से कुल ₹2.50 लाख की ठगी करता था। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के निर्देशन में कोतवाली थाना पुलिस ने अंजाम दी।

शिकायत मिली थी कि शिकायतकर्ता के बेटे की शादी के नाम पर आरोपी गिरोह ने आर्थिक और भावनात्मक रूप से उसे नुकसान पहुंचाया।

पुलिस ने ट्रेसिंग और त्वरित कार्रवाई करके सभी आरोपियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में कविता, जावेद अली, किरण, हरिसम उर्फ हरि और अजमुद्दीन शामिल हैं।

सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी गई है और जांच में और खुलासे होने की संभावना है।

इस कार्रवाई से नगौर में पुलिस की सक्रियता और जनता का भरोसा बढ़ा है।

पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की।

नागौर: श्रद्धालुओं की बस पर हमले के विरोध में माली समाज का प्रदर्शन

राजस्थान समाचार: नागौर में तीन दिन पहले श्रद्धालुओं की बस पर हुए हमले के मामले को लेकर माली समाज ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट और एसपी कार्यालय पर पहुंचे, नारेबाजी की और जोधपुर-नागौर हाईवे जाम कर दिया।

प्रदर्शनकारियों ने श्री कृष्ण गौशाला के संचालक कुशाल गिरी महाराज पर दर्ज मुकदमों को लेकर पुलिस पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया।

माली समाज ने कहा कि घटना की जांच निष्पक्ष रूप से होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आए।

राजस्थान समाचार: समाज के प्रतिनिधियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी कि यदि पारदर्शी जांच नहीं हुई, तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

घटना में गौशाला कर्मचारियों द्वारा बस पर हमला कर कांच तोड़ने के दो आरोपी गिरफ्तार हैं।

पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जिसे सीओ नागौर जतिन जैन देख रहे हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Karnika Pandey
Karnika Pandeyhttps://reportbharathindi.com/
“This is Karnika Pandey, a Senior Journalist with over 3 years of experience in the media industry. She covers politics, lifestyle, entertainment, and compelling life stories with clarity and depth. Known for sharp analysis and impactful storytelling, she brings credibility, balance, and a strong editorial voice to every piece she writes.”
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article