Saturday, September 13, 2025

राजस्थान बुलेटिन: टहला में डंपर से टकराई बाइक, नशे के खिलाफ बगड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

राजस्थान बुलेटिन: राजस्थान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा आज जयपुर पहुंचे, रंधावा का जयपुर एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और कांग्रेस विधायकों ने स्वागत किया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस दौरान राजस्थान विधानसभा में लगे अतिरिक्त कैमरों पर रंधावा ने अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे सिक्योरिटी के लिए होने चाहिए, लेकिन जासूसी के लिए नहीं होने चाहिए।

राजस्थान बुलेटिन: टहला में डंपर से टकराई बाइक, दो की मौत

अलवर के टहला थाना क्षेत्र के तेजाला स्टैंड पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। डंपर और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में

बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर टहला पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवकों की पहचान जगरूप खर्राना और कमलेश खर्राना के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर टहला सीएचसी भेजवाया,

जहां पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस हादसे के बाद फरार हुए डंपर चालक और वाहन की तलाश में जुट गई है। मामले की जांच जारी है।

नशे के खिलाफ बगड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

बगड़ी थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 298 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा के निर्देशन और सोजत पुलिस उप अधीक्षक जेठूसिंह करनोत के सुपरविजन में,

बगड़ी थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

हाड़ौती में भारी बारिश से फसलें हुई बर्बाद

कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र सहित पूरे हाड़ौती अंचल में हाल ही में हुई अतिवृष्टि और जलभराव ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है।

खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

किसानों का कहना है कि सरकार के आंकड़ों में फसल खराबा वास्तविक स्थिति से कहीं कम दिखाया जा रहा है, जबकि जमीनी हकीकत इससे कहीं अधिक भयावह है।

राज्य एवं केंद्र सरकार से स्पेशल राहत पैकेज की मांग कर रहे किसानों का कहना है कि सामान्य मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरा साबित होगा।

जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने सांगोद SDM को तत्काल फसल खराबी का सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। SDM सपना कुमारी ने बताया कि पटवारियों और तहसीलदारों द्वारा गिरदावरी का काम शुरू कर दिया गया है।

डीग में निकली भव्य गुर्जर गौरव यात्रा

डीग जिले में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती के अवसर पर गुर्जर गौरव यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत बुर्जा वाले हनुमान जी मंदिर से हुई, जो लक्ष्मण मंदिर,

मेन बाजार, घंटाघर, नई सड़क, जिला चिकित्सालय, गणेश मंदिर और महलों के आगे से होते हुए पुनः लक्ष्मण मंदिर और बुर्जा वाले हनुमान जी पर समाप्त हुई।

इस गौरव यात्रा में जिले की सरदारी के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग शामिल हुए। यात्रा में समाज की एकता, संस्कृति और विचारधारा को लेकर विशेष संदेश दिए गए।

इस मौके पर युवा नेता रिंकू गुर्जर ने कहा कि समाज को कर्नल बैंसला के पदचिह्नों पर चलते हुए कुरीतियों को त्यागकर, समाज के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

बारां मेले में झूले से गिरकर युवती घायल

बारां शहर में आयोजित डोल मेले के झूला बाजार में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। झूले में झूल रही एक युवती अचानक संतुलन खो बैठी और झूले से नीचे गिर गई।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नावनुमा झूले में बैठी युवती को ऊंचाई पर जाते समय असंतुलित होकर नीचे गिरते देखा जा सकता है।

युवती झूले के नीचे लगे ट्यूबलाइट और अन्य सामान पर जा गिरी। हादसे के तुरंत बाद लोगों ने घायल युवती को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घायल युवती की पहचान बारां निवासी आयशा के रूप में हुई है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।

कोर्ट भवन के खिलाफ वकीलों ने बनाई मानव श्रृंखला

बांसवाड़ा में वकीलों ने नए कोर्ट भवन में बुनियादी सुविधाओं की कमी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के नेतृत्व में सैकड़ों वकीलों ने कलेक्ट्री चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन किया।

वकीलों का कहना है कि आगामी 14 सितंबर को भवन का उद्घाटन प्रस्तावित है, लेकिन उसमें चैंबर, शौचालय और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं।

अधिवक्ताओं का कहना है कि बिना इन मूलभूत सुविधाओं के कोर्ट परिसर में कार्य करना संभव नहीं है। बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि जब तक यह सुविधाएं पूरी नहीं होतीं, तब तक भवन का उद्घाटन नहीं किया जाना चाहिए।

पत्नी के साथ संबंधों पर पति की हत्या का फैसला

टोंक एससी/एसटी कोर्ट ने पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में हुई हत्या के करीब दो साल पुराने मामले में अभियुक्त और सह अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

इसके साथ ही दोनों पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है। कोर्ट में विशिष्ट लोक अभियोजक मेघराज जाट ने अभियोजन पक्ष की ओर से

पैरवी करते हुए 28 गवाह और 92 दस्तावेज पेश किए थे, जिनके आधार पर फैसला सुनाया गया।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article