राजस्थान बुलेटिन: भरतपुर आईजी के निर्देशन में डीग जिले में वाहन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डीग जिले की सीकरी थाना पुलिस द्वारा ए ग्रेड की नाकाबंदी कर हर वाहन की गहन जांच की गई।
थानाधिकारी टीकम गुर्जर सिंह ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़, आगामी त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने और संभावित घटनाओं की रोकथाम के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से भी यह वाहन चेकिंग अभियान प्रभावी रूप से लागू किया गया है।
Table of Contents
राजस्थान बुलेटिन: खेत में काम करते समय युवक हुआ अचेत, मौत
राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम श्रीचंदपुरा में 30 वर्षीय युवक की खेत में कड़बी लगाने के दौरान मृत्यु हो गई।
मृतक किरण सैन को परिजन राजगढ़ चिकित्सालय लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना टहला पुलिस को दी गई।
टहला थाने के एएसआई श्रीराम मीना ने बताया कि सुबह राजगढ़ चिकित्सालय से सूचना मिली कि किरण सैन की खेत में कड़बी लगाने के दौरान मृत्यु हो गई है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई विश्राम सैन ने इस मामले में टहला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
चोरी की वारदात पर जहाजपुर पुलिस की सफलता
जहाजपुर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा करते हुए अंतरजिला वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने चार ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मामला भीमसिंह की शिकायत पर शुरू हुआ था, जिन्होंने बताया कि उनका ट्रैक्टर-ट्रॉली 1 अक्टूबर की रात लगभग 1 बजे चौधरी धर्मकांटा के सामने से चोरी हो गया था।
पुलिस ने तुरंत विशेष टीम गठित कर संभावित इलाकों जैसे देवली, टोंक, सवाईमाधोपुर, दौसा और अलवर में तलाश शुरू की।
तलाशी के बाद आरोपी पकड़े गए और वाहन बरामद कर मामले में जांच जारी है।
सांगोद में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत बड़ी कार्रवाई
कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर के निर्देशन में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत देवली मांझी पुलिस ने एक बड़े नशीली पदार्थ तस्करों का पर्दाफाश किया है।
हरिपुरा मांझी के ढोटी रोड पर हुई कार्रवाई में एक फॉर्च्यूनर कार से 1 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा जप्त किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने गाड़ी के अंदर से विभिन्न राज्यों की 13 नंबर प्लेटें बरामद कीं, जो समय-समय पर बदलती रहती थीं ताकि जांच को चकमा दिया जा सके।
इस कार्रवाई का नेतृत्व देवली मांझी थाना प्रभारी सुरेश मीणा ने किया। पुलिस ने मादक पदार्थों और वाहन को जब्त कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
बदमाशों ने ज्वैलरी व्यवसायी से की लूट
लाडनूं शहर में एक सनसनीखेज घटना में बदमाशों ने दिनदहाड़े ज्वैलरी व्यवसायी को रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट की और सोने-चांदी व नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।
यह वारदात रेलवे स्टेशन से आगे भंवाल माता मंदिर के पास मुख्य सड़क पर चढ़ते समय घटी। बताया जा रहा है कि बदमाश पहले से घात लगाए बैठे थे और जैसे ही व्यवसायी वहां पहुंचा,
उसे रोककर जबरन बैग छीन लिया। घटना के बाद पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और नाकाबंदी करवाई।
इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और पुलिस ने जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया है।
पीड़ित व्यवसायी के अनुसार, बैग में सोने-चांदी के आभूषण और नकद राशि मौजूद थी।
बालाजी मंदिर में चोरी, चांदी के छत्र लेकर फरार हुए चोर
उदयपुरवाटी क्षेत्र के बागोली स्थित पावर हाउस के पास बने प्रसिद्ध डूंगर वाले बालाजी मंदिर में बीती रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर मंदिर को निशाना बनाया।
चोर मंदिर से चांदी के आधा दर्जन छत्र और अन्य पूजन सामग्री चोरी कर ले गए।
सुबह जब पुजारी मंदिर में पूजा करने पहुंचे तो छत्र गायब देख कर हैरान रह गए। पुजारी ने तुरंत पंचलगी चौकी इंचार्ज को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। घटना से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है और लोगों ने शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज आदि के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।
टहला में नाले के पास मिला नवजात शिशु का शव
अलवर जिले के टहला थाना क्षेत्र के गोलाकाबास–दौसा सड़क मार्ग स्थित अमित मेडिकल स्टोर के पास उस समय सनसनी फैल गई जब नाले के पास एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ।
जानकारी के अनुसार, सुबह एक राहगीर ने नाले के पास कुछ संदिग्ध देखा और पास के लोगों को सूचना दी।
देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पुलिस टीम और मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया।
फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी है।
मां गायत्री गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर
कोटा जिले की लटूरी पंचायत में संचालित मां गायत्री देव संस्कृति गौशाला की वार्षिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के विभिन्न उपायों पर चर्चा हुई।
गौशाला के अध्यक्ष खेमराज यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि “जब तक गौशाला आत्मनिर्भर नहीं होगी, तब तक दूध उत्पादन में अपेक्षित वृद्धि संभव नहीं है।”
बैठक में गौशाला के पास प्रस्तावित 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बायोगैस प्लांट को लेकर भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
गौशाला संचालन मंडल की इस बैठक में कई गणमान्य व्यक्तियों और सदस्यों ने भाग लिया और अपने-अपने सुझाव दिए।
दीपावली से पहले मिलावटखोरों पर शिकंजा
दीपावली के त्योहार को देखते हुए जिले में “शुद्ध आहार–मिलावट पर वार” अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा विभाग ने सघन कार्रवाई की।
आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर डॉ. टी. शुभमंगला एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलवर डॉ. योगेन्द्र शर्मा के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया।
शहर में कम गुणवत्ता वाले और कम आयोडीन युक्त नमक की बिक्री की शिकायत पर इटाराना इंडस्ट्रियल एरिया स्थित मै. अग्रवाल ब्रदर्स, केडलगंज, अलवर के नमक गोदाम में छापेमारी की गई।
कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नमक के दो नमूने जांच हेतु लिए, और लगभग 3250 किलो नमक को कम आयोडीन एवं मिलावट की आशंका के आधार पर जप्त कर लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उदयपुर में सामने आया जमीन घोटाला
उदयपुर शहर में एक बड़े जमीन घोटाले का खुलासा हुआ है, जिसमें पिता-पुत्र की जोड़ी ने विश्वास में लेकर 4000 वर्गमीटर जमीन हड़प ली।
मुख्य आरोपी नासिर मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार कर 2 दिन की रिमांड पर लिया है।
मामला भीलवाड़ा जिले के उपनगर पुर निवासी नारायण लाल सुथार की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपियों ने झांसा देकर संपत्ति को अपने नाम करवा लिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।
भीलवाड़ा में 33 साल बाद बाल चिकित्सा सम्मेलन
33 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर भीलवाड़ा चिकित्सा इतिहास का गवाह बनने जा रहा है।
देश-विदेश के बाल रोग विशेषज्ञों की उपस्थिति में 49वां राजस्थान राज्य वार्षिक सम्मेलन– राजपेडिकॉन 2025 आज से भव्य रूप से शुरू हो गया है।
दो दिवसीय सम्मेलन में 500 से अधिक विशेषज्ञ व प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने पर व्यापक चर्चा की जाएगी।
सम्मेलन में नवीनतम चिकित्सा अनुसंधान, आधुनिक उपचार पद्धतियां, टीकाकरण, नवजात शिशु देखभाल तथा बाल स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर गहन मंथन होगा।
आयोजन समिति के अनुसार, इस सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य बाल स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना,
चिकित्सकों के बीच ज्ञान और अनुभव का आदान-प्रदान सुनिश्चित करना तथा बाल चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम विकासों को साझा करना है।
डीग महोत्सव में छाया पारंपरिक खेलों का रंग
डीग महोत्सव के दूसरे चरण में दिनभर पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं की धूम रही। जैसे-जैसे शाम ढली, कार्यक्रम का केंद्र ऐतिहासिक जल महलों की ओर स्थानांतरित हो गया।
शाम को “डीग के रंग” कार्यक्रम के अंतर्गत जल महलों के प्रसिद्ध फव्वारों का संचालन किया गया।
रंग-बिरंगी रोशनी से नहाए फव्वारों की नृत्य करती धाराएं और हज़ारों दीपों की जगमगाहट ने समूचे परिसर को एक अद्भुत रूप दे दिया।
शास्त्रीय संगीत की मधुर धुनों के बीच फव्वारों और दीपदान की मनोहारी छटा ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह दृश्य न सिर्फ पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए भी गौरव और गर्व का क्षण रहा।