Monday, August 11, 2025

Rajasthan: रोडवेज बस परिचालक ने वृद्ध महिला को यात्रा से रोका, जैसलमेर बॉर्डर पर बीएसएफ का ‘Operation Alert’ शुरू

Rajasthan: राजस्थान की मरुनगरी बीकानेर में तीज के अवसर पर सत्तू की जबरदस्त मांग देखी जा रही है। तीज पर्व को लेकर शहर की मिठाई दुकानों पर सत्तू तैयार करने का कार्य जोरों पर है। बीकानेर के मिठाई व्यवसायी मनोज कुमार के अनुसार, वर्तमान में बीकानेर में प्रतिदिन लगभग 4000 किलो सत्तू तैयार किया जा रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यह सत्तू मुख्य रूप से चावल, चने और गेहूं के आटे से बनाया जा रहा है। खास बात यह है कि चावल के आटे से बने सत्तू की भी इन दिनों अच्छी खासी मांग है। गौरतलब है कि तीज व्रत के दौरान महिलाएं पूजा-पाठ और कथा श्रवण के बाद व्रत खोलने में विशेष रूप से सत्तू का उपयोग करती हैं।

यह पर्व अखंड सौभाग्य और सुहाग की कामना के साथ मनाया जाता है। बीकानेर के संवाददाता के.के. सिंह ने तीज को लेकर मिठाई की दुकानों और सत्तू बनाने वाली फैक्ट्रियों का जायजा लिया।

Rajasthan: मंडिया रोड के निजी बैंक में लगी आग

पाली शहर के मंडिया रोड स्थित एक निजी बैंक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की घटना सामने आई। बैंक से धुआं उठता देख आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया गया है। हालांकि आग तेजी से फैल रही थी, लेकिन बैंक कर्मचारियों की सतर्कता और समय पर इस्तेमाल किए गए अग्निशमन यंत्रों के चलते बड़ा हादसा टल गया।

इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन बैंक के कुछ उपकरणों और कागजात को नुकसान पहुंचा है। अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में सवा तीन लाख का नुकसान होना सामने आया।

रोडवेज बस परिचालक ने वृद्ध महिला को यात्रा से रोका

बारां आगार की रोडवेज बस के परिचालक ने मोईकलां बस स्टैंड से झालावाड़ जाने वाली वृद्ध महिला यात्री को बस में बैठने से मना कर दिया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। यह बात ग्रामीणों को नागवार गुजरी और उन्होंने परिचालक के खिलाफ जोरदार विरोध किया।

ग्रामीणों ने कहा कि वृद्ध लोगों का सम्मान करना चाहिए, लेकिन परिचालक का यह व्यवहार गलत है। जब ग्रामीणों ने विरोध जताया तो परिचालक ने पुलिस बुलाने की धमकी दी, जिससे विवाद और बढ़ गया।

मौके पर देखा गया कि परिचालक बार-बार बस को नहीं चलाने और वृद्ध महिला को उतारने पर अड़ा हुआ था। अंततः ग्रामीणों के समझाने पर बस झालावाड़ के लिए रवाना हुई। साथ ही, परिचालक के व्यवहार की शिकायत बारां आगार के प्रबंधक से भी की गई है।

डीग में स्वतंत्रता दिवस का 79वां जिला स्तरीय समारोह

आगामी 15 अगस्त को डीग जिले में स्वतंत्रता दिवस का 79वां जिला स्तरीय समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस भव्य आयोजन को और भी आकर्षक बनाने के लिए जिला मुख्यालय पर तैयारियां जोरों पर हैं।

समारोह स्थल नया बस स्टैंड स्थित किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन में सभी आवश्यक तैयारियां चल रही हैं। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों का सांस्कृतिक अभ्यास कराया जा रहा है।

ताकि कार्यक्रम एकजुटता और उमंग के साथ संपन्न हो सके। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी छात्र-छात्राएं एक साथ प्रदर्शन करें और स्वतंत्रता दिवस समारोह को यादगार बनाया जाए।

जैसलमेर बॉर्डर पर बीएसएफ का ‘Operation Alert’ शुरू

जैसलमेर स्थित भारत-पाकिस्तान इंटरनेशनल बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा ‘ऑपरेशन अलर्ट’ आज से शुरु हो गया है. स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर बीएसएफ का यह विशेष अभियान 11 अगस्त से 17 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा.

ऑपरेशन अलर्ट के दौरान बीएसएफ के अधिकारी और जवान सरहदों पर तैनात रहेंगे, ताकि किसी तरह की घुसपैठ या तस्करी की घटनाओं को दुश्मन अंजाम न दे पाए. इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

‘ऑपरेशन अलर्ट’ के तहत सीमा सुरक्षा बल आगामी 11 से 17 अगस्त तक सरहद पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं, ताकि परिंदा भी पर नहीं मार सके. हालांकि बीएसएफ पूरे साल तारबंदी पर मुस्तैद रहती है, लेकिन इन दिनों खास तौर पर कड़ी निगरानी रहेगी.

महर्षि रमण डायग्नोस्टिक सेंटर का रजत जयंती समारोह

बनीपार्क धर्मार्थ संस्थान द्वारा संचालित महर्षि रमण डायग्नोस्टिक सेंटर की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया। दो दिवसीय समारोह की शुरुआत रविवार को विविध कार्यक्रमों के साथ हुई। समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गोपाल शर्मा थे।

पहले दिन पौधारोपण, गौ-सेवा, रक्तदान शिविर, वरिष्ठजनों, चिकित्सकों एवं दानदाताओं का सम्मान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर संस्थान की गौरवशाली विकास यात्रा को दर्शाने वाला एक प्रेजेंटेशन भी प्रस्तुत किया गया।

शाम को आयोजित सांस्कृतिक संध्या में रंगारंग कार्यक्रमों ने माहौल को सरस बना दिया। कार्यक्रम में बनीपार्क धर्मार्थ संस्थान के अध्यक्ष गिरिराज बाढ़दार, सचिव विरेंद्र परवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र परवाल, उपसचिव सोमशेखर, रामकिशन टेकड़ीवाल, हरिशंकर पेडीवाल, रमेश डंगायच सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दूसरे दिन निःशुल्क चिकित्सा शिविर, संगीतमय भजन संध्या, सेवारत कर्मचारियों का सम्मान सहित अन्य सेवामूलक आयोजन हैं।

पुलिस ने ज्वेलर्स कारोबारी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया

एक चोरी के मामले में पूछताछ के लिए राजसमंद के कांकरोली थाने पर बुलाए गए भीलवाड़ा के ज्वेलर्स कारोबारी की अचानक मौत हो गई. दरअसल, उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसपर उसे आरके जिला चिकित्सालय ले जाया गया.

यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे. जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने भी शाम को कांकरोली थाने पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली.

फिलहाल अस्पताल के बाहर विशेष पुलिस जाप्ता तैनात है. परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं. एसपी ममता गुप्ता ने कहा कि इस घटना के बारे में जांच की जा रही है. इसके बाद ही स्थिति सामने आ पाएगी. वहीं, परिजन घटना की निष्पक्ष जांच करते हुए न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 11 घायल

राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बैरेर में देर रात जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। झड़प में दोनों ओर से कुल 11 लोग घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ चिकित्सालय से अलवर जिला अस्पताल रैफर किया गया।

सूचना मिलने पर राजगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों से घटना की जानकारी ली। दोनों पक्षों के अन्य 6 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पहले पक्ष ने आरोप लगाया कि विवादित जमीन पर दूसरा पक्ष जबरन कब्जा करने और जेसीबी से जमीन समतल करने आया।

विरोध करने पर करीब 20–22 लोगों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। दूसरे पक्ष के मुखराम मीना का दावा है कि वे अपने घर पर खाना खा रहे थे, तभी करीब 20 लोग लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से लैस होकर घर में घुस आए और हमला कर दिया, जिससे उनके परिवार के कई सदस्य घायल हो गए।

सेवर सेंट्रल जेल में बंदी की संदिग्ध मौत, परिजनों का हंगामा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर स्थित सेवर सेंट्रल जेल में एक बंदी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। रक्षाबंधन के अवसर पर बहन ने जेल पहुंचकर अपने भाई को राखी बांधी थी, लेकिन कुछ ही घंटों बाद जेल प्रशासन ने बंदी की मौत की सूचना दी।

मृतक पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा था, जिसके बाद परिजनों ने जेल के बाहर जमकर हंगामा किया और सवाल उठाए कि आखिर ऐसी कौन-सी परिस्थिति थी जिससे एक स्वस्थ बंदी की अचानक मौत हो गई।

परिजनों ने प्रशासन से मौत के कारणों की निष्पक्ष जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की है। वहीं जेल प्रशासन ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article