पीएम मोदी की गारंटी: केंद्र सरकार के रोजगार अभियान को और मजबूती देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर में आयोजित 18वें रोजगार मेले के तहत 61,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
इस अवसर को प्रधानमंत्री ने न केवल युवाओं के जीवन का नया अध्याय बताया, बल्कि इसे राष्ट्र निर्माण में सहभागिता का निमंत्रण पत्र भी करार दिया।
प्रधानमंत्री ने नव नियुक्त युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि सरकारी सेवा केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि देश की प्रगति और विकसित भारत के संकल्प में भागीदारी का अवसर है।
नए वर्ष, नए बसंत के साथ नई उम्मीदें
पीएम मोदी की गारंटी: अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2026 की शुरुआत युवाओं के जीवन में नई खुशियाँ और नए अवसर लेकर आई है।
उन्होंने बसंत ऋतु का उल्लेख करते हुए कहा कि जैसे प्रकृति में बसंत नई ऊर्जा का संचार करता है, वैसे ही यह समय युवाओं के करियर में भी नई जिम्मेदारियों और नई संभावनाओं का प्रतीक है।
उन्होंने यह भी कहा कि यह दौर युवाओं को संविधान के प्रति अपने दायित्वों से जोड़ने का अवसर है। संयोग से यह समय गणतंत्र पर्व से जुड़ा है।
वहीं पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 23 जनवरी को पराक्रम दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस जो लोकतांत्रिक मूल्यों की याद दिलाता है।
मोदी ने नियुक्ति पत्र को बताया राष्ट्र निर्माण का निमंत्रण
पीएम मोदी की गारंटी: प्रधानमंत्री ने नियुक्ति पत्रों को नेशन बिल्डिंग का इनविटेशन लेटर बताते हुए कहा कि यह देश की सेवा और विकसित भारत के निर्माण का संकल्प पत्र है।
उन्होंने कहा कि आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं, वे देश की सुरक्षा को मजबूत करेंगे, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाएंगे और प्रशासन को जनोन्मुखी बनाएंगे।
उन्होंने याद दिलाया कि 24 जनवरी का दिन भी ऐतिहासिक है, जब भारत ने जन गण मन को राष्ट्रगान और वंदे मातरम् को राष्ट्रगीत के रूप में स्वीकार किया था।
दुनिया के सबसे युवा देशों में एक है भारत
पीएम मोदी की गारंटी: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आज दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है और सरकार का प्रयास है कि युवाओं के लिए देश और विदेश दोनों जगह नए अवसर सृजित हों।
उन्होंने बताया कि भारत कई देशों के साथ ट्रेड और मोबिलिटी एग्रीमेंट कर रहा है, जिससे वैश्विक स्तर पर रोजगार के नए द्वार खुल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीते एक दशक में भारत ने जीडीपी को दोगुना किया है और आज 100 से अधिक देश एफडीआई के माध्यम से भारत में निवेश कर रहे हैं। इसका सीधा लाभ युवाओं को रोजगार के रूप में मिल रहा है।
विकसित भारत को मिलेगी नई उड़ान
पीएम मोदी की गारंटी: प्रधानमंत्री ने बताया कि आज देश में दो लाख से अधिक रजिस्टर्ड स्टार्टअप हैं, जिनमें लाखों युवाओं को रोजगार मिला है।
भारत की क्रिएटर इकोनॉमी और डिजिटल सेक्टर तेजी से वैश्विक पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग पावर बनता जा रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में छह गुना वृद्धि और ऑटोमोबाइल सेक्टर की तेज ग्रोथ यह दर्शाती है कि देश की खरीद क्षमता और आर्थिक मजबूती बढ़ी है।
भारत के विकास में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी
पीएम मोदी की गारंटी: प्रधानमंत्री मोदी ने विशेष रूप से महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में 8,000 से अधिक बेटियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। बीते 11 वर्षों में देश की वर्कफोर्स में महिलाओं की भागीदारी लगभग दोगुनी हुई है।
उन्होंने महिला कांस्टेबलों और अर्धसैनिक बलों में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि आज महिलाएं सीमा पर जीरो लाइन से लेकर नेतृत्व की भूमिका तक निभा रही हैं, जो नीतिगत सुधारों का परिणाम है।
बदलती तकनीक में खुद को अपडेट रखना जरूरी
प्रधानमंत्री ने युवाओं को बदलते समय के साथ लगातार सीखने और खुद को अपडेट रखने की सलाह दी।
उन्होंने iGOT प्लेटफॉर्म का उदाहरण देते हुए बताया कि करीब डेढ़ करोड़ सरकारी कर्मचारी इससे जुड़कर अपने कौशल को निखार रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आधुनिक प्रशासन के लिए तकनीक की समझ और नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता बेहद जरूरी है।
पीएम मोदी ने दिया नागरिक देवो भवः का मंत्र
पीएम मोदी की गारंटी: प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत रिफॉर्म एक्सप्रेस पर आगे बढ़ रहा है, जिसका लक्ष्य जीवन और कारोबार दोनों को आसान बनाना है।
उन्होंने नव नियुक्त कर्मचारियों से आग्रह किया कि वे अपने कार्यकाल में उन परेशानियों को खत्म करें, जो कभी आम नागरिकों को झेलनी पड़ी थीं।
उन्होंने कहा, चाहे प्रधानमंत्री हो या सरकार का छोटा सा सेवक हम सब एक बराबर हैं। सभी के लिए नागरिक देवो भवः का मंत्र ही कार्य संस्कृति का आधार होना चाहिए।
देशभर के 45 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेले के माध्यम से अब तक 11 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं।
यह पहल न केवल स्थायी रोजगार का माध्यम बनी है, बल्कि सरकार के समावेशी विकास मॉडल और युवाओं पर भरोसे का प्रमाण भी है।
यह रोजगार मेला युवाओं के सपनों, राष्ट्र की जरूरतों और विकसित भारत के संकल्प को जोड़ने वाली एक मजबूत कड़ी बन चुका है।

