Movies When Shahrukh Got Injured: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक बार फिर घायल हो गए हैं।
उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग के दौरान एक एक्शन सीन करते वक्त उन्हें मस्कुलर इंजरी हो गई, जिसके बाद वो अपनी टीम के साथ इलाज के लिए अमेरिका रवाना हो गए।
हालाँकि, ये कोई पहली बार नहीं है जब शाहरुख को शूटिंग के दौरान चोट लगी हो।
इससे पहले भी कई फिल्मों में वे गंभीर हादसों का शिकार हो चुके हैं।
Table of Contents
जब ‘डर’ ने दी पसलियों की चोट
Movies When Shahrukh Got Injured: साल 1993 में फिल्म ‘डर’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख को एक गंभीर चोट का सामना करना पड़ा।
सेट पर अभिनेता अनुपम खेर द्वारा गलती से जोर से धक्का लगने पर शाहरुख की तीन पसलियां फ्रैक्चर हो गई थीं।
बावजूद इसके, उन्होंने शूटिंग जारी रखी।
‘कोयला’ में दो बार हादसा
Movies When Shahrukh Got Injured: 1997 में आई फिल्म ‘कोयला’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख दो बार घायल हुए।
एक बार आग का सीन शूट करते समय उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।
दूसरी बार एक स्टंट सीन करते हुए घुटने की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था।
‘कल हो ना हो’ में रीढ़ की गंभीर समस्या
Movies When Shahrukh Got Injured: फिल्म ‘कल हो ना हो’ (2003) की शूटिंग के दौरान शाहरुख को रीढ़ की हड्डी में प्रोलैप्स डिस्क की समस्या हुई थी।
इस गंभीर स्थिति में उन्हें जर्मनी जाकर सर्जरी करानी पड़ी।
इस इंजरी के कारण फिल्म की शूटिंग छह महीने के लिए रोक दी गई थी।
कंधे से लेकर पैर तक की चोटें
Movies When Shahrukh Got Injured: 2010 की फिल्म ‘दुल्हा मिल गया’ के वक्त शाहरुख को पहली बार कंधे में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद यही चोट ‘रा.वन’, ‘माई नेम इज खान’, और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के दौरान दोबारा उभर आई।
‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के वक्त तो उनकी पैर की हड्डी भी टूट गई थी।
‘हैप्पी न्यू ईयर’ में सिर और हाथ पर चोट
Movies When Shahrukh Got Injured: 2014 में आई फराह खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के दौरान एक सीन में लकड़ी का बड़ा दरवाजा उनके सिर और हाथ पर गिर गया था।
उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, हालांकि चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी।
‘फैन’ के वक्त घुटने की समस्या
Movies When Shahrukh Got Injured: 2016 में फिल्म ‘फैन’ की शूटिंग के दौरान शाहरुख को घुटने में चोट आई थी।
लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर शूटिंग पूरी की। इसके बाद भी उन्होंने बिना ब्रेक लिए ‘रईस’ और ‘दिलवाले’ की शूटिंग की, जिससे उनकी सर्जरी में देरी हो गई।
जुनून के लिए दर्द झेलना बना आदत
Movies When Shahrukh Got Injured: शाहरुख खान की प्रोफेशनलिज़्म और फिल्मों के प्रति उनका जुनून इस बात से झलकता है कि वे चोटों के बावजूद शूटिंग जारी रखते हैं।
उनकी वापसी हर बार पहले से ज्यादा दमदार होती है। ‘किंग’ में भी उनकी बेटी सुहाना खान बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं, ऐसे में इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उम्मीदें पहले से कहीं ज्यादा हैं।