Tuesday, January 27, 2026

बंगाल की जनता से दुश्मनी निकाल रही TMC, अब होगी महा-जंगलराज की विदाई- मोदी

पश्चिम बंगाल की राजनीति एक बार फिर उफान पर है और सिंगूर से पीएम नरेंद्र मोदी ने ममता सरकार पर सीधा प्रहार किया है।

बंगाल में 830 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास के दौरान मोदी ने TMC पर जनता से दुश्मनी और राज्य को महा‑जंगलराज में धकेलने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि बंगाल अराजकता से त्रस्त है और बदलाव का मन बना चुका है और अब जनता TMC के शासन को विदा करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

बंगाल की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल

बंगाल की जनता से दुश्मनी निकाल रही TMC: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कानून-व्यवस्था को लेकर ममता सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

उन्होंने कहा कि बंगाल में अपराध, हिंसा और अराजकता आम बात बन चुकी है। महिलाओं की सुरक्षा से लेकर युवाओं के भविष्य तक, हर मोर्चे पर सरकार विफल नजर आ रही है।

पीएम के अनुसार, जब सत्ता संरक्षण में गुंडागर्दी फलने-फूलने लगे, तो उसे जंगलराज नहीं बल्कि महा-जंगलराज कहना ही उचित है।

टीएमसी पर जनता से दुश्मनी निकालने का आरोप

बंगाल की जनता से दुश्मनी निकाल रही TMC: पीएम मोदी ने यह भी कहा कि टीएमसी सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए जनता को ही निशाना बना रही है।

कभी टैक्स का बोझ, कभी योजनाओं में भेदभाव, तो कभी विरोध की आवाज़ को दबाने की कोशिश ये सब इस बात का प्रमाण हैं कि सरकार जनहित से भटक चुकी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि जो सरकार जनता की सेवा के लिए चुनी जाती है, वही अगर जनता के खिलाफ खड़ी हो जाए, तो उसका जाना तय हो जाता है।

तुष्टिकरण की राजनीती पर पीएम मोदी का सीधा हमला

बंगाल की जनता से दुश्मनी निकाल रही TMC: प्रधानमंत्री ने ममता सरकार पर भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि घोटाले, कमीशनखोरी और चुनिंदा वर्गों को खुश करने की नीति ने बंगाल के विकास को रोक दिया है।

उद्योग पलायन कर रहे हैं, रोजगार के अवसर घट रहे हैं और युवाओं में निराशा बढ़ रही है। पीएम मोदी के मुताबिक, यह राजनीति नहीं, बल्कि राज्य के भविष्य से खिलवाड़ है।

जनता में पनप रही है बदलाव की आहट

पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि बंगाल की जनता अब सब समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि लोग डर और दबाव से बाहर निकलकर विकास, सुरक्षा और सुशासन के पक्ष में खड़े हो रहे हैं।

बंगाल की धरती ने हमेशा परिवर्तन का रास्ता दिखाया है, ऐसा कहते हुए उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता महा-जंगलराज को विदा करने का मन बना चुकी है।

प्रधानमंत्री मोदी का यह हमला केवल राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि बंगाल के भविष्य को लेकर एक स्पष्ट संदेश है।

एक तरफ अराजकता, भ्रष्टाचार और डर का आरोप झेलती टीएमसी सरकार है, तो दूसरी ओर बदलाव और विकास का दावा करने वाली राजनीति है।

अब फैसला बंगाल की जनता के हाथ में है क्या वह मौजूदा व्यवस्था को जारी रखेगी या एक नए अध्याय की शुरुआत करेगी।

इतना तय है कि आने वाला समय बंगाल की राजनीति के लिए बेहद निर्णायक साबित होने वाला है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Madhuri
Madhurihttps://reportbharathindi.com/
पत्रकारिता में 6 वर्षों का अनुभव है। पिछले 3 वर्षों से Report Bharat से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले Raftaar Media में कंटेंट राइटर और वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कार्य किया। Daily Hunt के साथ रिपोर्टर रहीं और ETV Bharat में एक वर्ष तक कंटेंट एडिटर के तौर पर काम किया। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और एंटरटेनमेंट न्यूज पर मजबूत पकड़ है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article