Tuesday, January 27, 2026

Love Jihad: शादी से पहले धर्मांतरण करवाया, फिर नागपुर छोड़ भाग गया, तौफीक को खोजते हुए श्रावस्ती पहुंची महिला

Love Jihad: श्रावस्ती जिले में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। पहले तो तौफीक नाम के युवक ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसकर उसको इस्लाम में परिवर्तित करवाया। फिर शादी के कुछ दिन बाद ही उसे प्रताड़ित करने लगा और अब वो दूसरी शादी करना चाहता है।

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में एक और हैरान कर देने वाला लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक हिन्दू महिले ने युवक से प्रेम कर इस्लाम अपना लिया और उससे शादी कर ली। और अब रोज उसका पति उसे मारता है और दूसरी शादी करना चाहता है। एक बच्चा महिला के पेट में हैं तो एक गोद में। वो अब दर-दर न्याय के लिए भटक रही है।

दूसरी शादी करना चाहता है तौफीक

Love Jihad: ये मामला श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के विशुनापुर गांव से सामने आया है। विशानुपुर के रहने वाले तौफीक के साथ शादी कर हिन्दू महिला नरगिस बनी थी। अब नरगिस अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करने थाने पहुंची है। महिला का आरोप है कि तौफीक उसे रोज मारता है दूसरी शादी करना चाहता है।

लव जिहाद के बाद हिन्दू महिला नागौर छोड़ भागा तौफीक

आरोपी तौफीक खान मूल रूप से श्रावस्ती के इकौना के बिशुनापुर गांव के ही रहने वाले हैं। नरगिस ने इकौना पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो मेरी अपील नहीं सुन रहे हैं। फिलहाल, इकौना पुलिस का कहना है कि उक्त प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

पीड़िता का आरोप है शादी से पहले तौफीक ने उसको मुस्लिम बनाया फिर नागपुर में छोड़कर श्रावस्ती आ गया। वो ऐसा दो बार कर चुका है। जब वापस नहीं लौटा तो बिना टिकट ट्रेन में बैठी और उसको ढूंढते हुए श्रावस्ती पहुंच गयी। पीड़िता अभी प्रेग्नेंट है और पहले से उसका एक बच्चा भी है जो महज 2 साल का है। अब पुलिस तौफीक को ढूंढ रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article