भारत ने पैरालंपिक में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। इस बार का परफॉरमेंस किसी भी पैरालंपिक से सर्वश्रेष्ठ था।
अब तक भारतीय खिलाड़ी पेरिस पैरालंपिक में 21 मेडल जीत चुके हैं, जिसमें 3 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
पेरिस ओलंपिक्स में भारत का प्रदर्शन थोड़ा कमज़ोर रहा लेकिन पैरालंपिक में खिलाडियों ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर नया इतिहास रच दिया है। अब तक भारतीय खिलाड़ी पेरिस पैरालंपिक में 21 मेडल जीत चुके हैं,जिसमें 3 गोल्ड मेडल के अलावा 8 सिल्वर मेडल और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। खास बात यह है कि इस बार जिन खिलाड़ियों ने मेडल जीते हैं उनमें से 9 टोक्यो पैरालंपिक के पदकवीर भी रह चुके हैं। इसके साथ ही मेडल टेली में भारत 19वें नंबर पर आ गया है।
बता दें कि इससे पहले 2020 में टोक्यो में हुए पैरालंपिक में भारत ने 19 मेडल जीते थे। जिसमे भारत ने 5 गोल्ड 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किये थे। लेकिन अब भारत ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर इतिहास रच दिया है।
सबसे पहला पैरालंपिक मैडल कब
भारत को पैरालंपिक गेम्स में पहला मैडल साल 1972 में मिला था जो पैरा एथलीट मुरलीकांत पेटकर ने जीता था। यह वही खिलाडी हैं जिनके ऊपर हालही में “चंदू चैम्पियन” फिल्म बानी हैं जिसमे इनका किरदार कार्तिक आर्यन ने निभाया हैं।
अब तक इन भारतीय एथलीटों ने जीते मेडल
अब तक पेरिस पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ी नितेश कुमार,सुमित, और अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल जीता है। जबकि सुहास एलवाई, टी. मुरूगेसन, योगेश कथुनिया और मनीष नरवाल ने सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया हैं। इसके साथ ही निथ्या श्री सुमांथे सिवन, मनीषा रामदास, प्रीति पाल,मोना अग्रवाल,रूबिना फ्रांसिस और निशाष कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
पैरालंपिक मैडल टेली लिस्ट
इस लिस्ट में भारत 19वे स्थान पर हैं वहीं अगर बात पहले स्थान कि करें तो उसपर चीन ने अपना कब्ज़ा जमाया हुआ हैं, दूसरे पर ब्रिटैन, तीसरे पर यु एस, चौथे पर ब्राज़ील, पांचवे पर फ्रांस, छठे पर इटली,और फिर निथरलैंड, उक्रैन, ऑस्ट्रेलिया और स्पेन आते हैं। इसी के साथ 11वे स्थान पर उज़्बेकिस्तान, 12वे पर जर्मनी,13वे पर जापान मौजूद हैं। इसके बाद स्विज़रलैंड, साउथ कोरिया, कोलम्बिया, थाईलैंड और इज़राइल आते हैं। बीसवे स्थान पर ईरान मोजूद हैं।