धर्मांतरण से इनकार पर न्यूड वीडियो की धमकी: हरियाणा के गुरुग्राम में मोहम्मद आरिफ ने आरव बनकर हिंदू युवती को प्रेमजाल में फँसाकर निकाह कर लिया और इसके बाद उस पर अत्याचार किए।
युवती जब गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात कराने का प्रयास किया गया, इतना ही नहीं उस पर नमाज पढ़ने का दबाव भी बनाया और धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर किया गया।
बता दें कि यह सारी साज़िश उस हिंदू युवती को दुबई में बेचने के लिए रची गई थी इसके लिए मज़हबी ने उसका पासपोर्ट भी बनवा लिया था।
नाम बदलकर फंसाया प्रेमजाल में
पीड़िता के मुताबिक, साल 2022 में वह एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करती थी। तभी उसकी मुलाकात तारिफ खान नाम के व्यक्ति से हुई।
उसने अपने दोस्त आरव उर्फ़ आरिफ से परिचय कराया जिसने इंश्योरेंस खरीदने के बहाने हिंदू युवती को प्रेम जाल में फँसाया।
आरव ने खुद को हिंदू बताया और कहा कि वो गुरुग्राम में ट्रांसपोर्ट कारोबारी है।
पीड़िता का भरोसा जीत मंदिर में रचाई शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मज़हबी ने पीड़िता पर शादी करने का दबाव बनाया और उसका भरोसा जीतने के लिए मंदिर में शादी की। इसके बाद युवती जब गर्भवती हुई तो आरव ने उसे गर्भपात कराने को कहा।
डॉक्टर ने बताया कि 6 महीने की गर्भवती होने के कारण गर्भपात से खतरा हो सकता है, जिसके बाद आरव ने युवती के साथ मारपीट की।
जब युवती ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया, तब आरव वहाँ से फरार हो गया। उसके बाद आरव के साथी तारिफ ने पीड़िता को उसके मुस्लिम होने का सच बताया।
युवती ये बात जानकर चौंक गई, लेकिन बच्चा होने के चलते वह मजबूर थी। तारिफ ने यह भी बताया कि आरिफ खान पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं।
मज़हबी के परिजनों ने पीड़िता के साथ की मारपीट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़िता ने बताया कि साल 2023 में आरिफ उर्फ़ आरव उसे नूहं में स्थित अपने घर ले गया।
जहाँ उसकी अम्मी जैतूनी, बीवी अर्शिदा, भाई इरशाद, नोमेन और मोमेन ने युवती के साथ मारपीट की। यहाँ तक की उन लोगों ने उस पर नमाज पढ़ने का भी दबाव बनाया।
आरिफ ने युवती से यह भी कहा कि उसे दूसरी बेगम बनकर रहना होगा। इसी के चलते उन लोगों ने युवती का नाम बदलकर जिया खान रख दिया गया।
इसके बाद युवती ने जब धर्म बदलने से इंकार किया तो उसका न्यूड वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया गया।
पीड़िता की हालत गंभीर
पीड़िता अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों के चलते वह अपने बच्चे के भविष्य से डर गई और बच्चे को अपने माता-पिता के घर छोड़ दिया।
इसके बाद वह राजीव नगर आकर किराए के मकान में रहने लगी। इसके बावजूद भी युवती को धर्म परिवर्तन करने की धमकी मिलती रहीं।
युवती का आरोप है कि 26 जनवरी 2026 को आरिफ और उसके परिवार ने उसे बुरी तरह पीटा। इसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
आरोपितों के जाने के बाद युवती ने अपने माता-पिता को सारी बात बताई और वे उसे अस्पताल ले गए। जहाँ पीड़िता का इलाज जारी है।
इसके बाद युवती ने हिम्मत करके आरिफ और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर 14 पुलिस थाने में हरियाणा गैरकानूनी धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम और मारपीट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपित आरिफ और उसके साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
आरोपितों ने कहा कि यह सब योजनाबद्ध तरीके से किया गया था ताकि वे लोग उसे दुबई ले जाकर बेच सके। अब पुलिस दोनों आरोपितों को अदालत में पेश करेगी।

