ग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां चोरों ने धार्मिक स्थल की पवित्रता को ताक पर रखते हुए खुलेआम चोरी की घटना को अंजाम दिया। जारचा रोड पर स्थित सिद्धपीठ महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बने खाटू श्याम मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया।
हेलमेट और दस्तानों में पहुंचे आरोपी
24 जनवरी की दोपहर करीब 1 बजकर 18 मिनट पर दो युवक मंदिर परिसर में दाखिल हुए। इनमें से एक ने हेलमेट और हाथों में दस्ताने पहन रखे थे, जबकि दूसरा अपने कंधे पर बैग लटकाए हुए था। दोनों ने पहले मंदिर के भीतर नजर दौड़ाई और फिर मौके का फायदा उठाया।
ज्योत और घंटियों पर हाथ साफ
मंदिर के अंदर मौजूद छोटी ज्योत और घंटियों को पहले बैग में डाला गया। इसके बाद दोनों काफी देर तक बड़े घंटे के पास खड़े रहे। फिर बैग से औजार निकालकर घंटे की चेन काटी गई और उसे भी बैग में भर लिया गया।
सीसीटीवी में कैद पूरी घटना
पूरी चोरी की यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों आरोपी बिना किसी डर के चोरी करते नजर आ रहे हैं। करीब सात मिनट के भीतर वारदात को अंजाम देकर वे बाहर निकले।
जाते-जाते जोड़े हाथ
हैरानी की बात यह रही कि मंदिर से निकलते वक्त दोनों चोरों ने भगवान के सामने हाथ जोड़कर प्रणाम किया और फिर 1 बजकर 25 मिनट पर वहां से चले गए।
पुलिस जांच में जुटी
मंदिर समिति ने घटना की सूचना दादरी थाना पुलिस को दी, जिसके बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान और तलाश में जुटी हुई है, और जल्द ही उन्हें पकड़ने का दावा कर रही है।

