Tuesday, January 28, 2025

Cannibal Holocaust: फिल्म में दिखाए गए असली रेप, डायरेक्टर पर परफेक्शन का भूत इस कदर हावी था कि पार कर दी इंसानियत की सारी हदें

Cannibal Holocaust: आज हम आपके लिए लेकर आये हैं फिल्मी दुनिया की एक ऐसी अनसुनी कहानी जिसे सुनकर आप के होश उड़ जायेंगे। ये कहानी किसी फिल्म स्टार की नहीं बल्कि एक फिल्म बनने और उसके बाद दुनिया भर में हुए हंगामे की है। इस फिल्म के मेकर्स ने nudity और हिंसा की सारी हदें पार कर दी।आप इस बात का अंदाजा इस ही बात से लगा सकते हैं कि ये फिल्म 50 से भी ज्यादा देशों में बैन है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जानें फिल्म और इस इसके डायरेक्टर्स का नाम

ये फिल्म थी Cannibal holocaust। ये एक हॉलीवुड हॉरर ड्रामा थी। जिसके डायरेक्टर थे Ruggero Deodato। कहा जाता है कि इन्हें परफेक्शन की इतनी सनक चढ़ी थी कि इन्होनें हर एक फिल्म सीन को रियल में शूट किया था। जब फिल्म की एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने कपडे उतारने से मना कर दिया था, तो डायरेक्टर उन पर खूब बरसे थे और बाद में एक्ट्रेस को सभी न्यूडिटी वाले सीन्स कैमरा के सामने करने पड़े थे।

फिल्म में दिखाए गए रियल रेप और असली जानवरों की निर्मम तरीके से हत्या

इस फिल्म में actress के साथ हुए सभी rapes रियल थे यहां तक की जीव हत्या भी कैमरे के सामने रियल में दिखाई गयी। इस फिल्म में हर वो चीज दिखाई गयी जो लोगों को परेशान करने वाली थी फिर चाहे हो बेरहमी से हत्या हो या फिर महिलाओं के साथ rape। इस फिम के दौरान एक्ट्रेस को बहुत परेशनियों से गुजरना पड़ा था। कहा जाता है कि इस फिल्म के एक्टर ने इस फिल्म के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप कर लिया था क्यूंकि इस फिल्म के सीन शूट करते-करते उसे खुद से नफरत हो गयी थी।

मेकर्स पर चले कई कोर्ट केसेस

फिल्म ने बर्बरता और क्रूरता कि सारी हदें पार कर दी थी।इस फिल्म कोर्ट ने बैन कर दिया था। मेकर्स की लाख कोशिशों के बावजूद कई देशों में ये फिल्म आज भी बैन है। आज फिल्मों के सीन पर विवाद होने पर उन्हें वीएफएक्स की मदद से बदल दिया जाता है, लेकिन उस समय ऐसी फैसिलिटी नहीं थी तो फिल्म में बदलाव करना संभव ही नहीं था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में एक्टर्स को उल्टियां करते हुए भी दिखाया गया है वो भी रियल सीन है। इस फिल्म को देखने के बाद कई लोग डिप्रेशन का शिकार हो गए थे, जिसके कारण डायरेक्टर पर केस भी चला था।

ये भी पढ़ें: बारिश के दौरान करते हैं Mobile का इस्तेमाल, तो जा सकती है जान

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article