Friday, November 28, 2025

पश्चिम बंगाल में ‘बाबरी मस्जिद शिलान्यास’ के पोस्टर से मचा बवाल, आगरा में TMC विधायक की प्रतीकात्मक कब्र खोदकर हिन्दू महासभा ने दी चेतावनी

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में मंगलवार देर रात कई इलाकों में अचानक ‘बाबरी मस्जिद शिलान्यास’ के पोस्टर चिपकाए गए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इन पोस्टरों में साफ लिखा था कि 6 दिसंबर को बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखी जाएगी।

सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस कार्यक्रम के ‘प्रमुख आयोजक’ के रूप में TMC विधायक हुमायूँ कबीर का नाम दर्ज था।

जैसे ही यह पोस्टर दिखे, इलाके में राजनीतिक माहौल गरमा गया।

TMC विधायक हुमायूँ कबीर ने दी थी पहले ही खुली घोषणा

पश्चिम बंगाल: इन पोस्टरों से पहले ही विधायक हुमायूँ कबीर कई मंचों से कह चुके थे कि वे 6 दिसंबर को मस्जिद का शिलान्यास करेंगे।

उनका दावा था कि बाबरी मस्जिद पर नींव 6 दिसंबर को रखी जाएगी। तीन सालों में इसका करना पूर्ण हो जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में कई मुस्लिम नेताओं की मौजूदगी रही। साथ ही ये भी कहा गया कि आयोजन बाबरी विध्वंस की बरसी पर होगा

अयोध्या में संत परमहंस आचार्य की तीखी प्रतिक्रिया

पश्चिम बंगाल: कबीर के इस बयान ने अयोध्या तक हलचल पहुंचा दी।

संत परमहंस आचार्य ने इस पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया देते हुए हुमायूँ कबीर पर ₹1 करोड़ का इनाम घोषित कर दिया।

उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद दोबारा बनाने की बात करना “इतिहास के घाव को फिर से कुरेदने जैसा” है।

आगरा में हिंदू महासभा का विरोध, खोद दी प्रतीकात्मक कब्र

पश्चिम बंगाल: उत्तर प्रदेश के आगरा में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने बेहद सख्त संदेश देते हुए ताजमहल के पीछे यमुना किनारे एक बड़ा गड्ढा खोदा और उसे प्रतीकात्मक कब्र का रूप दिया।

संगठन के मुताबिक, यह कब्र उन लोगों के लिए चेतावनी है, “जो बाबरी मस्जिद दोबारा बनाने का सपना देख रहे हैं।”।

जिलाध्यक्ष मीरा राठौर की धमकी भरी घोषणा

पश्चिम बंगाल: हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने संत परमहंस के इनाम का समर्थन करते हुए कहा कि“जो भी हुमायूँ कबीर को जिंदा या मृत आगरा लेकर आएगा, उसे सोने के कंगन दिए जाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि यह प्रतीकात्मक कब्र उन लोगों के लिए पर्याप्त चेतावनी है जो ऐसे “बेवजह सपने” देख रहे हैं।

- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article