Friday, October 3, 2025

एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में हराया, कप्तान और पाकिस्तानी हुक़ूमत की बौखलाहट उजागर

एशिया कप 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। यह हार पाकिस्तान के लिए इतनी दर्दनाक साबित हुई कि वहां की सरकार से लेकर क्रिकेट टीम तक, हर कोई अपनी खीझ भारत पर निकालता दिखा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि क्रिकेट की संस्कृति और भावना को खत्म कर वे उपमहाद्वीप में शांति की संभावनाओं को नष्ट कर रहे हैं।

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सलमान अली आग़ा ने भारतीय खिलाड़ियों पर मैच के बाद हाथ नहीं मिलाने का आरोप लगाते हुए इसे क्रिकेट का अपमान बताया।

लेकिन असली विवाद तब खड़ा हुआ जब इसी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कप्तान सलमान अली आग़ा ने ऐलान किया कि पाकिस्तानी टीम अपनी पूरी मैच फ़ीस भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मारे गए “नागरिकों” को दान करेगी।

दरअसल, 7 मई को भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें आम नागरिक नहीं बल्कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई बड़े आतंकी मारे गए थे।

एशिया कप 2025: मसूद अजहर के परिवार पर भारत की स्ट्राइक

भारतीय एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार पर सीधा वार हुआ। बहावलपुर स्थित जैश हेडक्वार्टर मरकज सुभानल्लाह पर की गई कार्रवाई में मसूद अजहर के 14 रिश्तेदार मारे गए।

इसमें कंधार हाईजैक का आतंकी यूसुफ अज़हर और बहावलपुर हेडक्वार्टर का संचालक मोहम्मद जमील अहमद शामिल थे। जमील का बेटा हमज़ा जमील, जो कश्मीर में जैश का ऑपरेशन देखता था, वो भी मारा गया।

इसके अलावा इब्राहिम अजहर का गोद लिया बेटा हुज़ैफ़ा अज़हर, जो अफगानिस्तान और ख़ैबर पख्तूनख़्वाह में आतंकी गतिविधियों को संभालता था, वह भी मारा गया।

जैश और लश्कर के कई ठिकाने तबाह

मुज़फ़्फ़राबाद स्थित मरकज़ बिलाल में भारत की कार्रवाई में याकूब मुग़ल और आतंकी कमांडर असगर खान का बेटा हसन खान तथा उसका साथी वकास मारे गए।

वहीं लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय मरकज तैयबा (मुरीदके) पर हुए हमले में आतंकी ट्रेनर मुदस्सिर और अबू उकसा की मौत हुई।

यानी जिन लोगों को पाकिस्तानी कप्तान “नागरिक” बता रहे हैं, वे दरअसल कुख्यात आतंकी और उनके परिजन थे।

आतंकियों के साथ पाकिस्तान क्रिकेट का रिश्ता

यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तानी क्रिकेट जगत का आतंकियों के साथ रिश्ता उजागर हुआ हो। पूर्व कप्तान और बाद में प्रधानमंत्री बने इमरान खान पर भी तालिबान से करीबी रिश्तों के कारण उन्हें “तालिबान खान” कहा जाता था।

हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर साहिबज़ादा फ़रहान भारत के खिलाफ अर्धशतक बनाने के बाद बंदूक चलाने का इशारा कर चुके हैं।

अब कप्तान सलमान अली आग़ा का यह बयान कि टीम अपनी मैच फीस “नागरिकों” को दान करेगी, दरअसल आतंकियों के समर्थन की खुली स्वीकारोक्ति है।

भारतीय स्ट्राइक में ढेर हुए आतंकी और मसूद अजहर

एशिया कप फाइनल की हार के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है।

भारतीय स्ट्राइक में ढेर हुए आतंकी और मसूद अजहर का परिवार “नागरिक” बताकर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने एक बार फिर दुनिया को यह दिखा दिया कि वहां के खेल,

राजनीति और सेना के लिए आतंकवाद ही असली सहारा है।

भारत ने न सिर्फ मैदान में पाकिस्तान को हराया बल्कि मैदान से बाहर भी उसके आतंक नेटवर्क पर कड़ा वार किया।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article