Tuesday, July 8, 2025

Air India Plane Crash: अहमदाबाद एयर इंडिया हादसे की जांच में बड़ा कदम, ब्लैक बॉक्स से मिले अहम सुराग

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे की जांच कर रही टीम ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंप दी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यह रिपोर्ट विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने तैयार की है। हालांकि, रिपोर्ट में दर्ज निष्कर्षों को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।

हादसे में गई 260 लोगों की जान

Air India Plane Crash: 12 जून को एयर इंडिया की एक इंटरनेशनल फ्लाइट लंदन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन उड़ान भरने के कुछ मिनटों के भीतर ही अहमदाबाद के मेघाणीनगर इलाके में एक हॉस्टल परिसर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

इस भयावह हादसे में 241 यात्रियों सहित कुल 260 लोगों की जान चली गई। देशभर में इस घटना को लेकर गहरा शोक छाया हुआ था।

कैसे हुआ हादसा?

Air India Plane Crash: सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही विमान में तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जताई गई।

चश्मदीदों के अनुसार, विमान हवा में लड़खड़ाने लगा और कुछ ही क्षणों में रिहायशी इलाके में गिर पड़ा।

हादसे में एकमात्र जीवित बचा यात्री गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है।

ब्लैक बॉक्स से निकला डेटा

Air India Plane Crash: हादसे के बाद जांच एजेंसियों ने क्रैश साइट से ब्लैक बॉक्स बरामद किया।

इसके क्रैश प्रोटेक्शन मॉड्यूल (CPM) को सुरक्षित निकालकर 25 जून को AAIB की लैब में उसकी मेमोरी से डेटा रिकवर कर लिया गया।

इस डेटा में उड़ान के दौरान का पूरा तकनीकी रिकॉर्ड और कॉकपिट संवाद दर्ज होता है, जो हादसे के कारणों की पड़ताल में मदद करेगा।

तकनीकी खामी या मानवीय भूल?

Air India Plane Crash: अब जांच टीम इस ब्लैक बॉक्स से मिले डेटा का विश्लेषण कर रही है।

इसका मकसद यह जानना है कि हादसा तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ या पायलट की गलती इसके पीछे थी।

AAIB की अंतिम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही इस दर्दनाक हादसे के पीछे की असल वजह का खुलासा हो पाएगा।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article