Friday, March 14, 2025

Weight Loss Tips: सर्दियों में बढ़ा वजन चुटकियों में कम कर देंगे ये टिप्स

Weight Loss Tips: आज के दौर में लगभग आधे लोग अपने बढ़ते वजन से परेशान है। सर्दियों में खाना गर्मियों की तुलना में ज्यादा खाने में आता है, इसलिए वजन और ज्यादा बढ़ जाता है। अगर आप भी सर्दियों में बढे इस वजन को कम करने का सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ टिप्स। आइये जानते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Weight Loss Tips: वजन बढ़ना बड़ी दिक्कत

800 करोड़ लोगों में से 400 करोड़ लोग अपने बढ़ते वजन से परेशान है। ऐसे में सर्दियों का मौसम और ज्यादा दिक्कत करता है। इस मौसम में अधिकांश लोग हेल्दी और अच्छा खाना खाते हैं। ऐसे में इस मौसम में आपका वजन बढ़ भी जाता होगा। तो अगर आप भी इस बढ़ते वजन को कम करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाये हैं ऐसे टिप्स जो आने वाली गर्मी में आपका वजन कम करेंगे।

ऐसे करें वजन कम

Weight Loss Tips: इस मौसम में अगर आपका खान-पान के कारण आपका वजन बढ़ा है तो ये उपाय आपका वजन कम करने में काम आएंगे। जैसे गर्मियों में सलाद खाने से वजन कम होता है। आपको अपने खाने में गाजर, मूली, खीरे, टमाटर, केले, चुकंदर और हरी पत्तेदार सब्जियां अपने डाइट में शामिल करनी होगी। साथ ही आपको अंकुरित आहार का भी सेवन करना चाहिए। यह कैरोटीनॉयड से भरपूर होते हैं, जो शरीर विटामिन ए में परिवर्तित हो जाते हैं।

Weight Loss Tips

ग्रीन टी पिएं

Weight Loss Tips: हमारे भारत में पानी से ज्यादा लोग चाय पीते हैं। ये सबसे ज्यादा पीये जाना वाला पेय पदार्थ है। लेकिन क्या आपको पता है इससे वजन तेजी से बढ़ता है। इसलिए आप दूध वाली चाय की जगह गरी टी का सेवन करें। इससे मेटाबोलिज्म बूस्ट होता है और वजन भी कम होता है। ये मेटाबोलिज्म आपको हर दिन 3-4 प्रतिशत ज्यादा कैलोरी ज्यादा बर्न करता है।

टहलने जाए

सर्दियों में उठना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन गर्मियों में सुबह जल्दी उठने में थोड़ी मुश्किल कम होती है। इसलिए रोज सुबह जल्दी उठने की आदत डालें। कम से कम 30 से 45 मिनट टहलने जाएं और कुछ व्यायाम और योग भी अपनी दिनचर्या में शामिल करें।

गर्म पानी असरदार

अपने दिन की शुरुआत एक गिलास गर्म पानी से करें। इससे आपका मेटाबॉलिज्म तेज होगा और वजन कम करने में मदद मिलेगी। गर्म पानी में नींबू डाल लें तो और बढ़िया है। यह पाचन तंत्र को स्टिमुलेट करता है और मल त्याग को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

फिजिकल एक्टिविटी जरुरी

Weight Loss Tips: इसके अलावा फिजिकल एक्टिविटी करना बेहद आवश्यक हैं। बइससे आपके शरीर की कैलोरीज तेजी से बर्न होगी।स्विमिंग वजन कम करने का सबसे अच्छा तरीका है। साथ ही रोजमर्रा के जीवन में भी थोड़ा बदलाव लाएं। जैसे लिफ्ट की जगह सीढ़ियों का इस्तेमाल करे। जब भी फोन पर बात करें तो टहलें। खाने के बाद तुरंत पानी न पिएं और हो सकते तो एक 30-45 मिनट की वॉक लेलें।

यह भी पढ़े: Rajasthan News: कर्मचारी चयन बोर्ड का बड़ा फैसला, ऐसे अभ्यर्थियों पर लगने जा रहा जुर्माना, जानें डिटेल

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article