War like situation: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी और युद्ध के से हालत बन गए हैं। एक तरफ जहां पाकिस्तान माहौल बिगाड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ भारत एक के बाद एक पाकिस्तान पर कड़े फैसले लेकर सबक सिखाने पर तुला है। भारत ने शनिवार को एक और कदम उठाते हुए पाकिस्तान से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष आयात पर बैन लगा दिया। सरकार ने इस फैसले का नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके साथ ही भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी जहाजों के आने पर भी रोक लगा दी है। बंदरगाह और शिपिंग मिनिस्ट्री ने कहा कि भारतीय जहाज भी पाकिस्तानी बंदरगाहों पर नहीं जाएंगे। उधर, पहलगाम के बायसरन घाटी में आतंकी हमले के केस में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 75 लोगों को (पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत अरेस्ट किया है। इस बात की पुष्टि आईजी वी.के. बिरदी ने मीडिया को दी।
ऑर्डनेंस फैक्ट्री में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
मध्य प्रदेश के जबलपुर और महाराष्ट्र के चंद्रपुर की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। मैनेजमेंट ने कर्मचारियों से कहा कि यह मुश्किल वक्त है, राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए काम नहीं रुकना चाहिए। सरकार के इन फैसलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। पीएम मोदी ने शनिवार को हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति लॉरेंको से मुलाकात के दौरान यह बात कही।
पाकिस्तान से डाक व पार्सल सेवाएं बंद
भारत ने एक और कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान से भारत आने वाली सभी कैटेगरी की डाक और पार्सल सेवाओं को बंद कर दिया गया है। यह रोक हवाई और जमीनी दोनों रास्तों से आने वाली डाक पर लागू होगी। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है। इससे पहले भी भारत सरकार ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया अकाउंट पर भी बैन लगाए थे, जो भड़काऊ और भ्रामक सामग्री फैला रहे थे।
पाक ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट
उधर, पाकिस्तान ने शनिवार को बैलिस्टिक मिसाइल अब्दाली का सक्सेसफुल टेस्ट किया है। इस मिसाइल की रेंज 450 किमी. है। पाकिस्तान ने यह नहीं बताया कि किस जगह पर इस मिसाइल का टेस्ट किया गया है। वहीं बयानबाजी के बीच पाकिस्तानी सेना लगातार एलओसी पर फायरिंग कर रही है। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर इलाकों में पाकिस्तानी फौज ने लगातार 9वें दिन सीजफायर वॉयलेशन किया। भारतीय सेना लगातार पाकिस्तानी फायरिंग का जवाब दे रही है।
हमले के 6 संदिग्धों की श्रीलंका में तलाश
भारतीय एजेंसियों के इनपुट के बाद श्रीलंका के बंडारानायके इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बताया गया कि पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े 6 संदिग्ध चेन्नई से श्रीलंकन एयरलाइंस की उड़ान से कोलंबो पहुंचे। एजेंसियों को इनके प्लेन में सवार होने की सूचना मिली थी।