Friday, April 11, 2025

Uttar Pradesh, Meerut: लंदन से 22 दिन पहले लौटा पति, पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर हत्या की, 15 टुकड़े कर सीमेंट के ड्रम में डाल दिए

Uttar Pradesh, Meerut: 15 दिन पहले श्रद्धा हत्या कांड जैसा एक और मामला सामने आया है लेकिन इस बार आरोपी लड़का नहीं बल्कि एक पत्नी और उसका बॉयफ्रेंड है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दिल दहला देने वाला हत्या का मामला सामने आया है। खबर है कि कुछ दिन पहले एक महिला ने अपनी प्रेमी संग मिलकर अपने पति को मौत के घात उतार दिया। पहले दोनों ने मिलकर हत्या करी फिर बाद में लाश के टुकड़े कर ड्रम में डाल दिए। फिर ड्रम में सीमेंट-डस्ट का घोल बनाकर डाल दिया। इतना करने के बाद आदमी में मन में थोड़ा तो डर पैदा होता है लेकिन यहां तो प्रेमी और महिला ये सब करने बाद शिमला ट्रिप पर चले गए। इस मामले का खुलासा जब हुआ तब घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस में सूचना दी।

महिला ने की थी लव मैरिज

Uttar Pradesh, Meerut: आरोपी महिला ने अपनी पति से लव मैरिज की थी। पति लंदन से वारदात के कुछ दिन पहले ही लौटा था। अपने अवैध संबंधों को छिपाने और प्रेमी के साथ मौज करने के लिए उसने अपने पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। पहले उसने अपने पतों को खाने में नशे की दवा मिलाकर खिला दी। इसके बाद हत्या कर उसकी लाश के 15 टुकड़े कर दिए। फिर उन टुकड़ों को प्लास्टिक ड्रम में भरकर उसमें सीमेंट घोल दिया।

Uttar Pradesh, Meerut: लंदन से पत्नी का जन्मदिन मनाने आया था पति

Uttar Pradesh, Meerut: मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ कुमार राजपूत की पोस्टिंग लंदन में थी। मुस्कान का जन्मदिम 25 फरवरी को था। सौरभ ठीक मुस्कान के जन्मदिन से एक दिन पहले 24 फरवरी को पत्नी मुस्कान रस्तोगी का जन्मदिन मनाने के लिए मेरठ आए थे। मुस्कान ने 10 दिन पहले मोहल्ले वालों को बताया था कि वो अपने पति के साथ हिमाचल घूमने जा रही है। इसके बाद उनके किराए के मकान का दरवाजा बंद कर दिया गया और उसके बाद किसी ने सौरभ को नहीं देखा।

भाई के शक ने खोला खौफनाक राज

Uttar Pradesh, Meerut: सौरभ का भाई राहुल कई दिनों से अपने भाई से बात करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसकी बात नहीं हो पा रही थी। वह मंगलवार को सौरभ के किराए के घर पहुंचा, लेकिन वहां भी उसे ताला लगा मिला। उसने भाभी मुस्कान को कॉल किया, तो उसने कहा कि वह मायके में है और उसे सौरभ के बारे में कुछ नहीं पता।

राहुल को शक हुआ, तभी अचानक मुस्कान एक अपरिचित युवक के साथ वहां पहुंच गई। राहुल ने जब युवक के बारे में पूछा तो मुस्कान ने कुछ संतोषजनक जवाब नहीं दिया। राहुल ने मकान के अंदर जाकर देखा तो वहां से तेज बदबू आ रही थी। उसने शोर मचाया और मुस्कान व उसके साथ आए युवक को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।

मुस्कान और उसके प्रेमी ने आरोप कुबूल किया

Uttar Pradesh, Meerut: पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने कबूल किया कि उसने और उसके प्रेमी साहिल शुक्ल उर्फ़ मोहित ने मिलकर सौरभ की हत्या की है। पुलिस का अनुमान है कि सौरभ कि हत्या लगभग 10 दिन पहले हुई थी। शव को ड्रम में भरकर सीमेंट डाल दिया गया, ताकि बदबू न आए और वो पकडे न जाए।

परिवार से विवाद के कारण अलग रह रहा था सौरभ

सौरभ मूल रूप से ब्रह्मपुरी के इंद्रानगर सेकेंड का रहने वाला था। उसने तीन साल पहले मुस्कान रस्तोगी से लव मैरिज की थी। इस शादी से परिवार नाखुश था और सौरभ को परिवार से अलग कर दिया गया था। इसलिए वह मुस्कान और अपनी 6 साल की बेटी पीहू के साथ किराए के मकान में रह रहा था। बच्ची पीहू अभी सेकंड क्लास में है।

पुलिस की जांच जारी, मकान मालिक से पूछताछ

पुलिस ने मकान मालिक ओमपाल और दूसरे किरायेदारों से पूछताछ की। पुलिस ने मुस्कान और मोहित को घटनास्थल पर भी ले जाकर पूछताछ की। इंस्पेक्टर रामाकांत पचौरी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा, ताकि पता लगाया जा सके कि सौरभ की हत्या हुई कैसे थी। घटना की खबर सुनकर घर के बहार सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article