UP NEWS: उत्तरप्रदेश के संत कबीरनगर में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी और अपने दो बच्चों को खुद पालने का निर्णय लिया। अब यह घटना इलाके में चर्चा का विषय है।
उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है जो पारंपरिक सामाजिक मान्यताओं को चुनौती देती है। यहाँ के धनघटा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले बबलू पुत्र कल्लू ने अपनी पत्नी राधिका की शादी उसके प्रेमी से करा दी और अपने दो मासूम बच्चों को अपने पास रख लिया। इसके लिए पहले पति ने अपनी पत्नी के साथ कोर्ट से नोटरी बनायी और फिर एक मंदिर में उसकी शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी। यह घटना लोगों के बीच हैरानी का कारण बनी हुई है।
Table of Contents
UP NEWS: 9 साल पुरानी शादी तोड़ी.. बच्चे छूटे
UP NEWS: जानकारी के अनुसार राधिका गोरखपुर जिले के बेल घाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव की रहने वाली थी। राधिका और बबलू राधिका की शादी साल 2017 में हुई थी। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे भी हुए। बड़े बेटे का नाम आर्यन है जिसकी उम्र सात साल है, वहीँ छोटी बेटी की उम्र दो साल है। पहले दोनों पति-पत्नी अपना जीवन खुशी से बिता रहे थे लेकिन समय के साथ रिश्तों में दरार आ गई।
इसी बीच महिला की गांव के रहने वाले एक युवक से आंखें चार हो गईं। धीरे-धीरे यह प्रेम प्रसंग पुरे गांव में चर्चा का विषय बन गया। जब यह बात महिला के पति बबलू को पता लगी तो उसने पहले अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वो नहीं मानी तो उसने गांव वालों के सामने यह प्रस्ताव रखा कि वो खुद तय करे, उसे अपने पति के साथ रहना है या प्रेमी के साथ। सबको लगा था की शायद राधिका अपने पति को चुनेगी मगर जब उसने अपने प्रेमी को चुन लिया तो सब हैरान रह गए।
बबलू ने कराई शादी
UP NEWS: राधिका के जवाब के बाद बबलू ने कहा, “ठीक है.. हम तुम्हारी शादी तुम्हारे प्रेमी से करा देते हैं। बच्चों को मैं खुद पाल लूंगा।” राधिका बच्चों को छोड़ने के लिए भी तैयार हो गई। इसके बाद गांव वालों ने मंदिर में राधिका और उसके प्रेमी का जयमाला कराया जिसमें बबलू मूक साक्षी बना रहा। अब बाबलू ने अपने बच्चों के साथ, जिंदगी की एक नई शुरुआत करने का रास्ता चुना है।
लोगों की प्रतिक्रिया- नीले ड्रम में पैक होने से अच्छा
UP NEWS: इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। लोगों की इस घटना को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया है। कुछ लोगों का कहना है की बबलू ने दो प्यार करने वाले लोगों को मिलवाकर एक मिसाल कायम की है। वहीँ कुछ लोगों का कहना है की आज समाज में जिस तरह से हत्या जैसी घटनाएं देखने और सुनने को मिल रही है ऐसे में पति ने भी सोचा होगा नीले ड्रम में पैक होने से अच्छा है कि यह कुलटा इज्जत से अपने रास्ते चली जाए।
मगर वजह चाहे जो भी अब सवाल यह उठता है की इस पूरी घटना में उन दो मासूम बच्चों का क्या कसूर था की उनकी जिंदगी से माँ शब्द इतना दूर चला गया। आखिर हमारा समाज किस तरफ जा रहा है।