Tuesday, September 2, 2025

UP: जिहादी जुबैर ने राहुल बनकर की युवती से दोस्ती, नौकरी का झांसा देकर होटल में ले जाकर किया रेप

UP: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। मुरादनगर थाना क्षेत्र की एक युवती ने थाने में तहरीर देकर खुलासा किया कि कैसे एक युवक ने पहले हिंदू नाम बताकर उसे अपने जाल में फंसाया,

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

फिर उसके साथ दुष्कर्म किया, ब्लैकमेल किया और आखिरकार उसकी पहचान उजागर होने पर सच्चाई सामने आई। यह सनसनीखेज मामला न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है

बल्कि समाज में फैली उस गंदी सोच को भी उजागर करता है, जो छल और धोखे से मासूम बेटियों की जिंदगी बर्बाद कर रही है।

UP: जिहादी ने अपना नाम बताया राहुल

पीड़िता ने बताया कि युवक ने खुद को ‘राहुल’ नाम से हिंदू बताया और नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसका विश्वास जीत लिया। इसके बाद वह उसे होटल ले गया और वहां दुष्कर्म किया।

वारदात को आरोपी ने वीडियो में कैद कर लिया और फिर उसी वीडियो का सहारा लेकर युवती को बार-बार होटल बुलाता रहा। हर बार उसका शोषण किया गया और किसी को बताने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई।

चाकू से काटने की धमकी

युवती का आरोप है कि ब्लैकमेलिंग के दौरान आरोपी ने उसके घर से सोने की अंगूठी, कुंडल, चांदी का सैंपील और दो मोबाइल फोन भी हड़प लिए। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने खौफनाक धमकी दी“ अगर पुलिस में गई तो जेल से जल्द छूटकर बाहर आऊंगा और पूरे परिवार को चाकू से काट डालूंगा।”

यह सुनकर युवती सहम गई, लेकिन आखिरकार हिम्मत जुटाकर उसने पुलिस से शिकायत की।

सबसे बड़ा झटका तब लगा जब आरोपी की असली पहचान सामने आई। जिसे युवती ‘राहुल’ समझ रही थी, वह दरअसल जुबैर अली निकला। यह सच सामने आते ही पीड़िता पूरी तरह टूट गई।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी जुबैर अली के खिलाफ नई भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 64 (दुष्कर्म), धारा 308(2) (जान से मारने की धमकी) और धारा 351 (संपत्ति हड़पना) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एडिशनल सीपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पीड़िता के सभी आरोपों की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदू संगठनों में आक्रोश

इस घटना के बाद हिंदू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश फैल गया है। संगठन के कार्यकर्ताओं ने पीड़िता का समर्थन करते हुए थाने पर प्रदर्शन किया और आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की।

उनका कहना है कि यह कोई सामान्य अपराध नहीं बल्कि ‘लव जिहाद’ का साफ उदाहरण है, जिसमें झूठी पहचान और छल के जरिए एक मासूम युवती की जिंदगी बर्बाद की गई।

फिलहाल आरोपी सलाखों के पीछे है, लेकिन यह घटना समाज को एक बार फिर झकझोरने के लिए काफी है।

अब समय आ गया है कि ऐसे मामलों पर कानून और समाज दोनों मिलकर कठोर कदम उठाएं, ताकि कोई जुबैर फिर ‘राहुल’ बनकर मासूम जिंदगी को बर्बाद न कर सकें।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article