Saturday, November 23, 2024

Union Budget 2024: पहली बार नौकरी करने वालों को सरकार पीएफ खाते में देगी 15000 रुपये, रोजगार के लिए खास पैकेज का ऐलान

Union Budget 2024: यूनियन फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने आज यानि 23 जुलाई को बजट पेश किया है। इस बजट में उन्होनें कई बड़े ऐलान किये। जिनमें युवाओं के लिए खास पैकेज का बड़ा ऐलान भी शामिल है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज, लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश कर दिया है। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किये हैं। रोजगार सृजन फोकस्ड ऐलान करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि पहली बार वर्कफोर्स में शामिल होने वाले लाखों लोगों को सरकार ज्यादा पीएफ देगी। इसके लिए सरकार अपनी ओर से उनके पीएफ खाते में 15 हजार रुपये जमा तीन किश्तों में जमा करेगी।

Union Budget 2024: मोदी सरकार की 9 प्राथमिकताएं

वित्त मंत्री ने लोकसभा में बजट की शुरुआत करते हुए बताया कि इस बार मोदी सरकार ने 9 प्राथमिकताएं तय की है। वो प्राथमिकताएं हैं प्राथमिकताएं हैं- कृषि उत्पादन बढ़ाने पर जोर, रोजगार, कौशल, समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय, विनिर्माण एवं सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, इनोवेशन और रिसर्च एवं डेवलपमेंट और आने वाली पीढ़ी का सुधार।

Union Budget 2024: इतने युवाओं को होगा फायदा

वित्त मंत्री ने सरकार की दूसरी प्राथमिकता रोजगार और कौशल के बारे संक्षेप में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार रोजगार को बढ़ावा देने वाली तीन नयी योजनाएं शुरू करेगी। सरकार पहली बार वर्कफोर्स का हिस्सा बनने वाले युवाओं को उनके पीएफ़ खाते में 15 हजार रुपये जमा करेगी। इस स्कीम से 30 लाख युवाओं को फायदा होने की उम्मीद है। रोजगार और स्किल डेवलपमेंट के लिए 2 लाख करोड़ देने का ऐलान भी किया गया है। साथ ही सरकार युवाओं के लिए स्पेशल इंटर्नशिप प्रोग्राम चलाएगी जिसके तहत एक साल तक हर महीने युवाओं के खाते मे 5000 रुपये आएंगे।

मैन्युफैक्चरिंग में रोजगार सृजन

केंद्र सरकार की इस स्कीम से देश में रोजगार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। उसके अलावा वित्त मंत्री ने युवाओं के लिए कौशल विकास पर ध्यान दिए जाने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा किमैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में युवाओं को प्रोत्साहन मिलेगा। हर नए कर्मचारी के लिए कंपनियों को 2 साल तक हर महीने 3-3 हजार रुपये का रिम्बर्समेंट दिया जायेगा। इसका फायदा लगभग 50 लाख लोगों को होगा।

वर्किंग महिलाओं के लिए हॉस्टल बनवाने पर जोर

वित्त मंत्री ने कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनाए जाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनेंगे। इस कदम से महिलाएं वर्कफोर्स को जॉइन करने के लिए एक्ससाइटेड रहेंगी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article