Wednesday, September 3, 2025

Trump Tarriff Card Destroyed: भारत की धमाकेदार इकोनॉमिक परफॉर्मेंस, ट्रंप के टैरिफ सपनों पर कुछ यूं फेरा पानी

Trump Tarriff Card Destroyed: पिछले एक हफ्ते में भारत ने जिस तरह आर्थिक मोर्चे पर कामयाबी हासिल की है, उसने आलोचकों और भारत को “डेड इकोनॉमी” कहने वालों को चुप करा दिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जीडीपी के बेहतर आंकड़े, जीएसटी कलेक्शन में उछाल, मैन्युफैक्चरिंग व सर्विस सेक्टर की ऐतिहासिक ग्रोथ और ऑटो एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी ने यह साबित कर दिया है कि भारत की अर्थव्यवस्था सही दिशा में है।

इन उपलब्धियों ने अमेरिका के टैरिफ दबाव को भी बेअसर कर दिया है।

जीडीपी ने किया सबको हैरान

Trump Tarriff Card Destroyed: अप्रैल-जून तिमाही में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7.8% दर्ज की गई, जो अनुमान से कहीं ज्यादा रही।

यह पिछले पांच तिमाहियों में सबसे ऊंचा स्तर है। कृषि और सेवा क्षेत्र के बेहतर प्रदर्शन की वजह से यह उछाल आया।

Trump Tarriff Card Destroyed: तुलना करें तो चीन की जीडीपी ग्रोथ इसी अवधि में सिर्फ 5.2% रही।

जीएसटी कलेक्शन में नया रिकॉर्ड

Trump Tarriff Card Destroyed: अगस्त 2025 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.86 लाख करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गया, जो पिछले साल की तुलना में 6.5% ज्यादा है।

इसमें घरेलू राजस्व में 9.6% की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह दिखाता है कि सरकार का राजस्व आधार लगातार मजबूत हो रहा है।

17 साल में सबसे उच्च स्तर पर पहुंचा मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर

भारत का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर अगस्त में 17 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई बढ़कर 59.3 पर पहुंचा, जो उत्पादन क्षमता और मांग में तेज वृद्धि को दर्शाता है।

लगातार 18वें महीने रोजगार में भी बढ़ोतरी हुई।

सर्विस सेक्टर का सुनहरा दौर

Trump Tarriff Card Destroyed: भारत का सर्विस सेक्टर भी रिकॉर्ड तोड़ रहा है।

अगस्त में एचएसबीसी सर्विस पीएमआई 62.9 पर पहुंच गया, जो पिछले 15 सालों का सबसे ऊंचा स्तर है।

नए ऑर्डर और मांग में भारी बढ़ोतरी ने इस सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।

ऑटो एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल

  • अगस्त 2025 में भारतीय ऑटो कंपनियों ने एक्सपोर्ट में ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की।
  • मारुति सुजुकी का निर्यात 40.51% बढ़कर 36,538 यूनिट हुआ।
  • रॉयल एनफील्ड के एक्सपोर्ट 39% बढ़कर 11,126 यूनिट हो गए।
  • बजाज ऑटो ने 25% की ग्रोथ के साथ 1.57 लाख यूनिट्स एक्सपोर्ट किए।
  • अशोक लेलैंड का एक्सपोर्ट 70% बढ़कर 1,617 यूनिट्स पर पहुंच गया।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article