Tirupati Temple : आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में टिकट लेने को लेकर भगदड़ मच गई, जिसमें 5 महिलाओं समेत 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई औऱ 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु टोकन लेने के लिए वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट केंद्र के पास उमड़ पड़े।
Table of Contents
Tirupati Temple: वैकुंठ एकादशी और वैकुंठ द्वार 10 दिनों के लिए खोले जाते है
बता दें कि हर साल वैकुंठ एकादशी और वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए 10 दिनों के लिये द्वार खोले जाते है। यह उत्सव 10 जनवरी सुबह 4:30 बजे से शुरू होकर 19 जनवरी तक चलता है। मंदिर के विष्णु निवासम क्षेत्र में 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शनम के लिए टोकन लेने पहुंचे थे। गौरतलब है कि इसके लिए टोकन गुरुवार सुबह 5 बजे से बांटे जाने थे, लेकिन हजारों लोग पहले ही आकर खड़े हो गए।
जिसके बाद श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टीडा पार्क में कतार में लगने की अनुमति दी गई तो उसी दौरान भगदड़ मच गई। हादसे के बाद (Tirupati Mandir) तिरुपति पुलिस ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला है।
PM मोदी ने जताया दुख
इस घटना को लेकर टीटीडी के अध्यक्ष बीआर नायडू ने कहा, “यह एक दुखद घटना है। वहीं सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आधिकारियों के काम पर असंतोष जताया है और कहा कि भविष्य में ऐसी घटना न हो इसको रोकने के उपाय किये जाएंगे। उन्होंने कहा, “मैं हालात पर करीब से नजर बनाए हुआ हूं। सीएम चंद्रबाबू नायडू आज पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।
वहीं पीएम मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि (Tirupati Temple) तिरुपति में भगदड़ से आहत हूं। मेरी संवेदनाएं घायल उन सभी लोगों के साथ के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। पीएम ने कहा कि मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं और वहां पर प्रभावित लोगों की हरसंभव सहायता प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें – Rajasthan Schools: राजस्थान में 190 स्कूल होंगे बंद, 21 को किया जाएगा मर्ज, जानें सरकार ने क्यों लिया फैसला?