Thursday, December 25, 2025

Team India Victory Parade: टीम इंडिया लौटी अपने घर, आज होगी वर्ल्ड कप की विक्ट्री परेड, जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Team India Victory Parade: भारत का वर्ल्ड कप जीतना वो सपना था जो भारत के 140 करोड़ नागरिकों ने देखा था जो इस बार के टी20 वर्ल्ड कप में सच हो गया है। 29 जून को भारत के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जायेगा। बारबाडोस में मैच जीतने के बाद भारत गुरुवार को अपने घर यानी भारत लौट आयी है। सभी क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि टीम इंडिया की विक्ट्री परेड का लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा। सभी फैंस इसका मजा घर बैठे उठा सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

LIVE Streaming, Victory Parade: भारत ने किसी भी फॉर्मेट में 13 साल वर्ल्ड कप जीता है। टीम इंडिया की वापसी पर विक्ट्री परेड का आयोजन मुंबई में किया जायेगा। भारतीय टीम गुरुवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची है। इसके बाद वह सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे जिसमें पीएम मोदी उनका सम्म्मान करेंगे। पीएमओ आवास पर भारतीय टीम पीएम के साथ ही ब्रेकफास्ट भी करेगी। इसके बाद टीम मुंबई के लिए निकल जाएगी। शाम को एनसीपीए नरीमन प्वॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड निकाला जाएग। यह परेड लगभग 2 किलोमीटर का होने वाला है।

जाने परेड का कब और कहां देख सकते हैं लाइव टेलीकास्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के विक्ट्री परेड को गुरुवार (4 जुलाई) शाम 5:00 बजे से स्टार स्पोटर्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट की जाएगी। इस चैनल पर सुबह 9:00 बजे से ‘Follow the Blues’ शोकेस किया जा रहा है।

कब शुरू होगी विक्ट्री परेड

टीम इंडिया की विक्ट्री परेड गुरुवार को मुंबई में शाम 5:00 बजे से से शुरू हो जाएगी। ये जीत सिर्फ टीम इंडिया की नहीं पूरे भारत की जीत है। ये परेड लगभग 7 बजे तक खत्म होगी।

साथ ही परेड के बाद भारतीय टीम के लिए वानखेड़े स्टेडियम में फंक्शन आयोजित किया जायेगा। ये फंक्शन शाम 7:00 बजे से लेकर 7:30 बजे तक होगा.

 

 

 

 

 

 

 

Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -

More articles

- Advertisement -

Latest article