Saturday, April 12, 2025

Tahavwur Rana: हाथ-पैर में बेड़ियां..कमर में जंजीर, अमेरिका ने इस तरह सौंपा था आतंकी राणा को; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Tahavwur Rana: मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा अमेरिका से भारत लाया जा चुका है। अमेरिका की पुलिस ने तहव्वुर राणा को तरह एनआईए को सौंपा था। इसकी तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि तहव्वुर राणा को जब भारत को सौंपा गया था तो उसके हाथ में हथकड़ी और कमर जंजीर से बंधी थी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तस्वीरों में देखा जा रहा है कि राणा के हाथ और पैरों में हथकड़ी लगी है। कमजोर से दिखने वाले राणा के बाल और दाढ़ी सफेद दिख रहे हैं और वह भूरे रंग का चौग़ा पहने हुए है। हालांकि उसका चेहरा दिखाई नहीं दे रहा था, क्योंकि तस्वीर पीछे से खींची गई थी।

सिर्फ ‘स्पेशल 12’ को अंदर जाने की इजाजत

मुंबई हमले के मुख्य साज़िशकर्ता आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा अब एनआईए की कस्टडी में है। भारत में पहली रात उसने NIA के लॉकअप में गुजारी है। NIA की स्पेशल कोर्ट से 18 दिनों की कस्टडी मिलने के बाद राणा को NIA हेडक्वार्टर्स में ग्राउंड फ्लोर पर बने लॉकअप में रखा गया है। इस सेल में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। सेल का साइज लगभग 14/14 का है।

सुरक्षा के कई स्तर पर कड़े इंतजाम

जेल की सेल के अंदर जमीन पर एक बिस्तर लगा है और बाथरूम भी सेल के अंदर ही है। इस सेल में मल्टीपल लेयर डिजटल सिक्योरिटी के साथ-साथ गार्ड्स का 24 घंटे पहरा है। वहीं सेल के अंदर बहुत सीमित लोग ही  जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक NIA के 12 अधिकारियों को ही इस सेल के अंदर जाने की इजाजत है। इसके अलावा राणा को इसी सेल के अंदर खाना और बाकी सब जरूरी दी जाएंगी।

कैमरे की निगरानी में पूछताछ

आतंकी तहव्वुर राणा की NIA हेडक्वार्टर में भी कम से कम मूवमेंट करवाई जाएगी और दो कैमरों की निगरानी में पूछताछ होगी। पूछताछ के दौरान राणा को बीच-बीच में ब्रेक भी दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक राणा से पूछताछ के लिए 8 एजेंसीज ने NIA को अपनी रिक्वेस्ट भेजी है।

गृह मंत्रालय को रोजाना भेजी जाएगी रिपोर्ट

आतंकी राणा से पूछताछ के लिए लगभग 11 बजे के बाद अधिकारी NIA हेडक्वार्टर पहुंचेगे। सभी अधिकारी पहले NIA के DG के साथ एक मीटिंग करेंगे। इस टीम में 12 अधिकारी होंगे। इस मीटिंग में ये तय किया जाएगा कि जांच का अगला कदम क्या होगा? जांच कैसे आगे बढ़ाई जाएगी? इतना ही नहीं इसकी एक रिपोर्ट रोजाना गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक इस जांच की अगुवाई NIA की  DIG जया रॉय करेंगी। इनकी प्राथमिकता शुरुआती पूछताछ में यह जानने की होगी कि राणा का पाकिस्तान में हैंडलर कौन है? उसकी खुद की प्रोफ़ाइलिंग की जाएगी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article