Saturday, April 5, 2025

Saurabh Murder Case: सौरभ मर्डर केस में अब 6 साल की मासून को लेकर जंग, “पीहू के चेहरे में उन्हें सौरभ नहीं, मुस्कान दिखाई देगी”

Saurabh murder case: मेरठ में हुआ सौरभ मर्डर केस अभी भी चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन अब इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। सौरभ और मुस्कान के माता-पिता के बिच 6 साल की पीहू को लेकर जंग चल रही है । जानिए पूरा मामला :

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मेरठ में हुए सौरभ मर्डर केस की गुत्थी अब सुलझ चुकी है। सौरभ की पत्नी और उसके प्रेमी साहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और वो दोनों फ़िलहाल मेरठ जेल में बंद है। इसी बिच इस हाई-प्रोफाइल केस मई एक नयी जंग शुरू हो चुकी है। दोनों परिवारो के बिच यह जंग 6 साल की पीहू को लेकर हुई है, जो सौरभ और मुस्कान की बेटी है।

अब एक तरफ सौरभ के माता-पिता अपनी पोती को अपने बेटे की आखिरी निशानी के तौर पर अपने पास रखना चाहते है तो वही दूसरी तरफ मुस्कान के माता-पिता बच्ची को सौंपने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं हैं।

Saurabh murder case: सौरभ के परिजनों ने उठाये संस्कारो पर सवाल

सौरभ के माता-पिता ने मुस्कान के परिजनों के संस्कारो पर सवाल उठाये है। सौरभ के भाई बबलू का कहना है कि पीहू हमारे खून का हिस्सा है, हमारे भाई की बेटी है और उसका पालन-पोषण हम करेंगे। वहीं उसने आगे कहा की मुस्कान के घर का माहौल ठीक नहीं है,वो लोग हमारी भतीजी को क्या संस्कार देंगे, जिनकी खुद की बेटी ने अपने पति की हत्या कर दी। बबलू का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस से निवेदन किया है कि बच्ची को हमें सौंप दिया जाए लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला।

पीहू में उन्हें मुस्कान की झलक दिखेगी

Saurabh murder case: मुस्कान के माता-पिता का कहना है की सौरभ के माता-पिता को पीहू में अपना बेटा नहीं बल्कि उनकी बेटी मुस्कान नजर आएगी, और वे बच्ची के साथ भेदभाव करेंगे। वो उसे नफरत की नज़रो से देखेंगे। मुस्कान के पिता ने सवाल किया कि जब तक सौरभ जिंदा था, तब तक उसके परिवार वालों को पीहू की कोई चिंता नहीं थी. अब जब मुस्कान जेल में है तो उन्हें बच्ची की याद क्यों आ रही है।

पीहू अभी छोटी है लेकिन उसे बड़ा बदलाव का एहसास है

Saurabh murder case: पीहू की नानी, कविता रस्तोगी, कहती हैं कि भले ही पीहू अभी छोटी है, लेकिन उसे इस बात का एहसास होने लगा है कि उसकी ज़िंदगी में कुछ बड़ा बदलाव आया है। जब पीहू अपनी मां मुस्कान के बारे में सवाल करती है, तो नानी उसे बताती हैं कि मुस्कान लंदन चली गई है और जब तुम बड़ी हो जाओगी, तो वापस आएगी।

पीहू इस जवाब को सहजता से स्वीकार करती है और कहती है, “ठीक है, नानी।” कविता रस्तोगी बताती हैं कि उन्होंने पीहू के हर जन्मदिन पर केक कटवाया है और उसकी हर छोटी-बड़ी खुशी का ख्याल रखा है। उनका दावा है कि सौरभ के परिवार के पास पीहू की एक भी तस्वीर नहीं है।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article