Monday, January 26, 2026

Samsung India Production: वियतनाम छोड़ भारत से अमेरिका भेजेगा स्मार्टफोन? सैमसंग ने बनाया नया प्लान, टैरिफ पर ट्रंप के फैसले का इंतजार

Samsung India Production: दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग अमेरिकी बाजार में बदलते हालात को लेकर सतर्क हो गई है।

कंपनी के MX डिवीजन के सीओओ वोन-जून चोई ने कहा है कि अमेरिका में फिलहाल काफी अनिश्चितता का माहौल है, और ऐसे में कंपनी खुद को हर परिस्थिति के लिए तैयार कर रही है।

इसमें भारत समेत कई देशों से उत्पादन को शिफ्ट करने की योजना भी शामिल है।

Samsung India Production: वियतनाम पर 20% टैरिफ, अमेरिका में महंगा पड़ेगा प्रोडक्ट

Samsung India Production: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वियतनाम से आने वाले प्रोडक्ट्स पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है।

जबकि वियतनाम में सैमसंग की एक बहुत बड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है जहां स्मार्टफोन का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है।

अब इस टैरिफ के कारण कंपनी को अमेरिका में अपने प्रोडक्ट्स पर अधिक टैक्स देना पड़ेगा, जिससे लागत और कीमत दोनों बढ़ सकती हैं।

भारत बन सकता है नया एक्सपोर्ट हब

Samsung India Production: वर्तमान हालात को देखते हुए सैमसंग अब भारत को वैकल्पिक मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट बेस के तौर पर देख रही है।

भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत चल रही है और यदि भारत पर वियतनाम की तुलना में कम टैरिफ लगता है, तो सैमसंग अपने कई प्रोडक्शन ऑपरेशन्स भारत में शिफ्ट कर सकती है।

नोएडा की फैक्ट्री बन सकती है गेमचेंजर

Samsung India Production: सैमसंग की भारत में नोएडा (उत्तर प्रदेश) स्थित फैक्ट्री पहले से ही एक बड़ा प्रोडक्शन सेंटर है।

साल 2024 तक इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 70,000 यूनिट्स मोबाइल फोन थी।

बढ़ती मांग को देखते हुए संभावना है कि सैमसंग इस यूनिट की क्षमता और भी बढ़ा सकता है।

चाएबोल मॉडल के तहत वैश्विक रणनीति

Samsung India Production: सैमसंग का वैश्विक ऑपरेशन दक्षिण कोरिया के चाएबोल मॉडल पर आधारित है, जिसके तहत वह चीन, वियतनाम, भारत जैसे कई देशों में उत्पादन करती है।

अब अमेरिका में शिपमेंट और टैक्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपने प्रोडक्शन को और विविध बनाना चाहती है ताकि लागत पर नियंत्रण रखा जा सके।

सैमसंग की नजर अमेरिका के बदलते टैक्स स्ट्रक्चर पर है और कंपनी अपने सबसे बड़े बाजार में नुकसान से बचने के लिए रणनीतिक बदलाव की तैयारी में है।

अगर भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता अनुकूल रहता है, तो भारत जल्द ही सैमसंग के स्मार्टफोन्स के लिए एक प्रमुख एक्सपोर्ट हब बन सकता है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article