Sunday, January 11, 2026

Rajasthan News: कर्मचारी चयन बोर्ड का बड़ा फैसला, ऐसे अभ्यर्थियों पर लगने जा रहा जुर्माना, जानें डिटेल

Rajasthan News: राजस्थान सरकार अब भर्ती परीक्षाओं पर सख्त नजर आ रही है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड एक बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों पर अब नजर रखी जाएगी। लगातार अनुपस्थित रहने वाले ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्ती बरतने की तैयारी है। बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज इस तरह का निर्णय लेने की तैयारी में हैं। यही नहीं, अनुपस्थित रहने पर अब जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। यह फैसला जल्द ही लागू करने की तैयारी है।

इतना लग सकता है जुर्माना

लगातार अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों के मामले में जुर्माना लगाने संबंधी प्रस्ताव पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड अंतिम निर्णय जल्द लेगा, ताकि इसे प्रभावी रूप से लागू किया जा सके। इसके मुताबिक, जिन छात्रों की दो परीक्षाओं में गैर-हाजिरी होगी, उन्हें दोबारा परीक्षा फॉर्म भरने से पहले 750 से 1000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। अगर कोई छात्र इसी साल दोबारा परीक्षा में अनुपस्थित रहता है तो उस पर पहले से दोगुना जुर्माना लगाया जाएगा।  

परीक्षा केंद्र और शिक्षकों की मेहनत होती है प्रभावित

यह कदम उन विद्यार्थियों पर नियंत्रण के लिए उठाया जा रहा है, जो बिना किसी ठोस कारण के परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं। कर्मचारी चयन बोर्ड को उम्मीद है कि इससे परीक्षाओं में उपस्थिति का स्तर बेहतर होगा और इस समस्या से स्थाई समाधान मिल सकेगा। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज के मुताबिक, इस नियम से परीक्षा की गंभीरता बनी रहेगी और विद्यार्थियों में उत्तरदायित्व की भावना विकसित होगी। लगातार अनुपस्थित रहने वाले छात्रों से परीक्षा केंद्रों और शिक्षकों की मेहनत भी प्रभावित होती है।

यह भी पढ़े: Rajasthan News: जेडीए का बढ़ने जा रहा दायरा, 633 नए गांव शामिल होने से बदलेगी सूरत; पढ़ें विस्तृत समाचार

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article