Thursday, August 7, 2025

Rajasthan: मुख्यमंत्री कोष से बनी सड़क महज डेढ़ साल में हुई जमींदोज, युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश

Rajasthan: चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित तुलसी एनक्लेव कॉलोनी में बुधवार देर रात एक नाबालिग युवती का शव संदिग्ध हालात में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया गया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

गुरुवार को मृतका का पोस्टमार्टम किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए भीलवाड़ा से फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम बुलाई गई। टीम ने नेहरू नगर स्थित एक मकान एवं तुलसी एनक्लेव के घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।

Rajasthan: कुंभलगढ़ में अवैध सफारी वाहन खाई में गिरा

राजसमंद जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुंभलगढ़ में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बिना वैध अनुमति और कागजात के अवैध रूप से सफारी चला रही एक जिप्सी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में सवार 4 से 5 पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना विभाग की लापरवाही को फिर से उजागर करती है, जहां अवैध सफारी संचालन के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन और संबंधित विभाग से जिम्मेदाराना कदम उठाने की उम्मीद जताई जा रही है।

मुख्यमंत्री कोष से बनी सड़क महज डेढ़ साल में हुई जमींदोज

पाली के उपखंड क्षेत्र के गांव अररिया से बिश्नोईयो की ढाणी तक बनी ढाई किलोमीटर लंबी डामरीकरण सड़क, जो 2003 में मुख्यमंत्री कोष से पचास लाख रुपए की लागत से बनी थी, महज डेढ़ साल में ही खराब हो गई। सड़क पर दो-दो फीट गहरी खाइयां बन गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।

यह सड़क पांच वर्ष गारंटी अधिनियम के तहत आती है, लेकिन न तो PWD विभाग और न ही ठेकेदार इस मामले में कोई सुधार कर रहे हैं। खराब सड़क की वजह से स्कूल जाने वाले बच्चे और मरीज अस्पताल पहुंचने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं।

चिड़ावा में पारिवारिक आयोजन में हादसा

झुंझुनूं जिले के चिड़ावा कस्बे में बुधवार को एक पारिवारिक आयोजन के दौरान हुए हादसे ने पूरे परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया। गोठ गांव के मूल निवासी और चिड़ावा वार्ड नंबर 14 के रहने वाले राजेंद्र श्योराण, जो कि सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं,

दोहिता होने की खुशी में एक महीने की छुट्टी लेकर घर आए थे। राजेंद्र अपनी बेटी के ससुराल चिड़ावा में आयोजित छुछक कार्यक्रम में परिवार के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम में खुशी और उत्साह का माहौल था,

राजेंद्र ने भी डीजे पर जमकर डांस किया। डांस और भागदौड़ के बाद पसीना आने पर वे ठंडी हवा लेने फर्राटा पंखे के पास बैठ गए।  इस हादसे से परिवार में मातम छा गया है।

युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश

चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा रोड स्थित तुलसी एनक्लेव कॉलोनी में बुधवार देर रात एक अज्ञात युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

सदर थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने एफएसएल टीम और सीसीटीवी फुटेज की मदद से सुराग तलाशना शुरू कर दिया है।

मृतका का शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।

नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर सड़क हादसा

उदयपुरवाटी कस्बे के नीमका जोड़ा के पास नीमकाथाना स्टेट हाईवे पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। ट्रैक्टर ट्राली और सवारी कैंपर गाड़ी की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में कैंपर गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के दौरान सीमेंट से भरी ट्रैक्टर ट्राली बीच सड़क पर पलट गई। घायल लोगों को आसपास के लोगों ने निजी वाहनों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों वाहन भीषण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बौंली क्षेत्र के राठौद गांव में निकली कलश यात्रा

बौंली क्षेत्र के निमोद राठौद पंचायत में शिव मंदिर पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बनास नदी से कलश लेकर पूजा अर्चना के बाद गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने प्रधान कृष्ण पोसवाल का घोड़ी पर बैठाकर भव्य स्वागत किया।

कलश यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। शिव मंदिर परिसर में हवन कुंडों में आहुति दी गई और सहस्त्रघट आयोजन भी किया जाएगा। धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान कृष्ण पोसवाल के साथ भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुंदर गुर्जर, भूपेंद्र राजोरा, तुलसीराम गुर्जर सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

वृद्ध का शव फंदे पर लटका मिला, इलाके में फैली सनसनी

पाली शहर के लखोटिया तालाब रोड पर स्थित आर्य वीर दल शाखा के पास बुधवार देर रात एक वृद्ध का शव पेड़ से फंदे पर लटका मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में भिजवाया। मृतक की पहचान सोसाइटी नगर निवासी 83 वर्षीय सुखदेव के रूप में हुई है। 

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सुखदेव पिछले कई वर्षों से अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी का निधन वर्ष 2011 में हो गया था, और तब से वे अकेले जीवन यापन कर रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, वृद्ध अक्सर अकेले और शांत स्वभाव के थे।

अलवर में मिठाई और दूध के सैंपल जांच को भेजे गए

जयपुर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण और अलवर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार, रक्षाबंधन पर्व के मद्देनज़र खाद्य सामग्री की बढ़ती खपत और उसमें मिलावट की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए “शुद्ध आहार मिलावट पर वार” अभियान के तहत जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी दल द्वारा व्यापक जांच अभियान चलाया गया।

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. योगेंद्र शर्मा ने जानकारी दी कि अलवर के बगड़ तिराया क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठानों से मिठाइयों के सैंपल लिए गए। इन सभी सैंपलों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है।

इसी तरह, रामगढ़ क्षेत्र में पनीर निर्माण इकाइयों पर लंबे समय से मिलावट की शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की गई। सभी नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

श्रीमाधोपुर में 20 फीट गहरे गड्ढे में दबे दो मजदूर

सीकर जिले के श्रीमाधोपुर के वार्ड 30 में चल रहे सीवरेज लाइन के काम के दौरान रात एक बड़ा हादसा हो गया। चौधरी धर्मशाला के पास करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में मिट्टी धंसने से दो मजदूर दब गए। गनीमत रही कि मोहल्लेवासियों की सतर्कता और तत्परता से दोनों मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

हादसा रात करीब 9:30 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, वार्ड 30 में सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान दोनों मजदुर काम के लिए गहरे गड्ढे में उतरे थे, तभी अचानक मिट्टी ढह गई और दोनों मजदूर उसमें दब गए।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बिना देरी किए रेस्क्यू शुरू किया। मोहल्ले के लोग खुद गड्ढे में उतरे और हाथों व फावड़ों से मिट्टी हटाकर जेसीबी की मदद से दोनों को बाहर निकाला।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article