Friday, September 19, 2025

राजस्थान की बड़ी खबरें: भजनलाल कैबिनेट की आज अहम बैठक, नरेश मीणा अस्पताल में भर्ती

राजस्थान की बड़ी खबरें: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री कार्यालय में पहले कैबिनेट और उसके बाद फिर मंत्री परिषद की अहम बैठक होने जा रही है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 सितंबर के बांसवाड़ा दौरे को लेकर चर्चा संभव है.

इसके साथ बैठक में “शहर चलो और गांव चलो” अभियान को लेकर फीडबैक पर विचार विमर्श के साथ विधायकों और मंत्रियों को अभियान के जरिये जनता से जुड़ने के निर्देश दिए जा सकते हैं.

मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में सीएमओ में पहले कैबिनेट और उसके बाद फिर मंत्री परिषद की अहम बैठक होगी.

बैठक को लेकर आधिकारिक एजेंडा जारी नही हुआ, लेकिन बैठक में पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर चर्चा संभव है.

राजस्थान की बड़ी खबरें: RPS के 76 प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड सम्पन्न

राजस्थान पुलिस अकादमी में राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के 55वें बैच के 76 प्रशिक्षुओं की पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। यह परेड 47 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के सफल समापन के उपलक्ष्य में आयोजित की गई.

इस गौरवशाली दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

उन्होंने परेड की सलामी ली और उत्कृष्ट प्रशिक्षणार्थियों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सभी नवदीक्षित अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे समाज में न्याय,

कर्तव्य और सेवा के मूल्यों को अपनाकर कार्य करें।

परेड के बाद, पुलिस परंपरा के अनुसार, सभी प्रशिक्षु शपथ ग्रहण करेंगे, जिसके उपरांत उन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए विभिन्न जिलों में नियुक्त किया जाएगा।

राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी परीक्षा आज से शुरू

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आज से 53 हज़ार 749 पदों के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का आयोजन कर रहा है.

चतुर्थ श्रेणी परीक्षा में सुरक्षा जांच इतनी कड़ी थी कि कई अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए कड़े नियमों से गुजरना पड़ा है.

सुरक्षाकर्मियों ने कुछ अभ्यर्थियों की पूरी बाजू की कमीजों की बाहें मौके पर ही काट दीं, तो कुछ अपने फीतेदार जूते उतारकर नंगे पैर ही केंद्र में पहुंच गए.

कुछ अभ्यर्थी सिर्फ बनियान पहनकर परीक्षा देने अंदर जाते देखे गए.

हर अभ्यर्थी की मेटल डिटेक्टर से गहन तलाशी ली गई और उनकी कमीजो के धातु के बटन तक निकाल दिए गए. इस कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो रही है.

नरेश मीणा को पुलिस ने SMS अस्पताल में भर्ती करवाया

झालावाड़ स्कूल हादसे में मृतक बच्चों के परिजनों की मांग को लेकर अनशन कर रहे नरेश मीणा को पुलिस ने अनशन स्थल से उठाकर SMS अस्पताल में भर्ती करवाया है

.नरेश मीणा के अनशन का आज सातवां दिन था. तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी, ऐसे में पुलिस ने नरेश मीणा के अनशन नहीं तोड़ने की स्थिति में SMS के ICU में एडमिट करवाया है.

पुलिस की इस कार्यवाही का नरेश मीणा के समर्थकों ने विरोध किया है. पूर्व मंत्री प्रताप सिंह ने भी ट्वीट कर पुलिस के इस रवैये की निंदा की है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि झालावाड़ में हुई स्कूल त्रासदी के बाद दिवंगत हुए मासूम बच्चों के परिजनों के साथ जो अन्याय राजस्थान की सरकार ने किया उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता.

मासूम बच्चों के परिजनों को बकरियां देकर राजस्थान सरकार ने जो अपमान किया है उसकी जितनी निंदा की जाए कम है.

कोटा में NEET-JEE छात्रों का CBSE में डमी एडमिशन

राजस्थान के कई स्कूलों में डमी एडमिशन सिस्टम बना हुआ है. वहीं अब इसे हाईकोर्ट ने शिक्षा व्यवस्था पर धब्बा करार दिया है.

कोटा के दो निजी स्कूलों की याचिका पर सुनवाई के दौरान जस्टिस अनूप ढंढ़ ने यह तल्ख टिप्पणी की. कोर्ट ने सीबीएसई, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राज्य सरकार को विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर इस मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं.

हाईकोर्ट ने कहा कि कोचिंग संस्थान और स्कूल मिलकर डमी एडमिशन का खेल चला रहे हैं. कई स्कूल 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को डमी प्रवेश देते हैं.

ये छात्र स्कूल के समय में कोचिंग सेंटरों में नीट और जेईई की तैयारी करते हैं. कोर्ट ने सरकार को स्कूलों और कोचिंग सेंटरों में अचानक निरीक्षण करने का निर्देश दिया.

बूंदी में बाढ़ प्रभावितों से मिले ओम बिड़ला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मंगलवार को अपने बूंदी जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने हाल ही में हुई भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।

उन्होंने कई क्षेत्रों का दौरा कर प्रभावित परिवारों से सीधा संवाद किया। बिड़ला ने पीड़ितों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और उन्हें आश्वस्त किया कि सर्वे का कार्य तेजी से चल रहा है और सरकार व प्रशासन हर स्तर पर मदद के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा, “इस संकट की घड़ी में प्रशासन, जनप्रतिनिधि और मैं स्वयं आपके साथ खड़े हैं।

राहत से लेकर पुनर्वास तक हर ज़रूरत में मदद की जाएगी और कोई भी परिवार उसके अधिकार से वंचित नहीं रहेगा।”

ग्रामीणों ने राशन, राहत सामग्री व चिकित्सा शिविरों के लिए लोकसभा अध्यक्ष का आभार जताया और त्वरित राहत कार्यों की सराहना की।

चित्तौड़गढ़ में चतुर्थ श्रेणी परीक्षा शुरू

चित्तौड़गढ़ में तीन दिवसीय चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा का आज से शुभारंभ हो गया है। इस परीक्षा में कुल 30,096 अभ्यर्थी शामिल होंगे।

हर पारी में लगभग 5,016 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा का आयोजन जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है।

प्रतिदिन दो पारियों में परीक्षा आयोजित होगी, प्रथम पारी सुबह 10 से 12 बजे तक और द्वितीय पारी दोपहर 3 से 5 बजे तक।

परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं और परीक्षा व्यवस्था को शांतिपूर्ण और नकलरहित बनाने के लिए लगातार निगरानी कर रहे हैं।

पुलिस नाकाबंदी तोड़कर भागा ट्रैक्टर चालक

उदयपुरवाटी में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना अधिकारी कस्तूर वर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान एक बिना नंबर की महिंद्रा ट्रैक्टर-ट्रॉली,

जिसमें अवैध बजरी भरी हुई थी, को पुलिस ने जब्त किया है। ट्रैक्टर चालक पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर फरार हो गया।

इसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को नई सब्जी मंडी क्षेत्र में पकड़ लिया।

जैसे ही पुलिस पास पहुँची, चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को मौके पर छोड़ भाग निकला। यह कार्रवाई पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अंजाम दी गई।

फिलहाल फरार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

मोईकलां पीएचसी में लैब टेक्नीशियन गायब

मोईकलां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लैब टेक्नीशियन के नियमित रूप से उपस्थित न रहने के कारण मरीजों को जांच के लिए भटकना पड़ रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संबंधित लैब टेक्नीशियन सप्ताह में केवल एक दिन हस्ताक्षर करने आता है,

जबकि वर्तमान में खांसी, जुकाम और बुखार जैसे मौसमी रोगों से ग्रसित मरीजों की भीड़ अस्पतालों में बढ़ती जा रही है।

स्थिति यह है कि जांच के अभाव में कई मरीजों को बाहरी निजी लैब में जांच करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।

खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र मीणा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी सुमेर सिंह सहित स्टाफ ने पुष्टि की कि लैब टेक्नीशियन के लगातार अनुपस्थित रहने से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

Madhuri Sonkar
Madhuri Sonkarhttps://reportbharathindi.com/
ETV Bharat में एक साल ट्रेनिंग कंटेंट एडिटर के तौर पर काम कर चुकी हैं। डेली हंट और Raftaar News में रिपोर्टिंग, V/O का अनुभव। लाइफस्टाइल, इंटरनेशनल और बॉलीवुड न्यूज पर अच्छी पकड़।
- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article