राजस्थान समाचार: राजस्थान की मरू नगरी बीकानेर में ट्रैफिक व्यवस्था और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर परिवहन विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है।
10 से 15 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष अभियान में 15 साल से अधिक पुराने और अधूरे कागजात वाले ऑटो रिक्शा पर कार्रवाई की जाएगी।
आरटीओ अनिल पंड्या ने बताया कि तीन टीमें गठित की गई हैं, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण कर पॉल्यूशन फैलाने वाले ऑटो जब्त करेंगी।
राजस्थान समाचार: यह अभियान पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित होगा।
Table of Contents
राजस्थान समाचार: बीकानेर में यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन की नेशनल कॉन्फ्रेंस
शिक्षा, संस्कृति, पर्यावरण और सेवा जैसे विषयों पर जागरूकता और समर्पण की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउंडेशन द्वारा 11 और 12 अक्टूबर को बीकानेर के लक्ष्मी निवास पैलेस में दो दिवसीय तीसरी नेशनल कॉन्फ्रेंस ‘सर्वे भवंतु सुखिनः’ का आयोजन किया जा रहा है।
फाउंडेशन के संस्थापकों में से एक शक्ति सिंह ने बताया कि सम्मेलन में पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, जल संरक्षण और सतत जीवनशैली जैसे मुद्दों पर व्यावहारिक मॉडल प्रस्तुत किए जाएंगे।
साथ ही सामाजिक कल्याण, करुणा आधारित समाज निर्माण, नैतिक शासन प्रणाली और पारदर्शी प्रशासनिक मॉडल पर भी चर्चा होगी।
राजस्थान समाचार: इस कार्यक्रम में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की उपाध्यक्ष पद्मश्री निवेदिता भंडारे, भारतीय कॉरपोरेट मामलों के महानिदेशक कुमार सिंह, कोल इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर डॉ. विनय रंजन और आईआईएम बोधगया की प्रोफेसर विनीता सहित कई प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल होंगी।
बयाना में करवा चौथ पर किन्नरों का नाच-गान और शुभकामनाओं की बारिश
राजस्थान के बयाना में करवा चौथ के पर्व पर इस बार भी किन्नर समुदाय ने अपनी पारंपरिक झलक से माहौल को उल्लासमय बना दिया।
रंग-बिरंगे परिधानों में सजे किन्नर बाजारों में नाचते-गाते नजर आए और व्यापारियों सहित आम लोगों को करवा चौथ व दिवाली की शुभकामनाएं दीं।
इसके बदले में लोगों ने उन्हें नगद बख्शीश दी और उनके साथ खुशी के पल साझा किए।
किन्नर समुदाय की मुखिया पूनम मौसी ने बताया कि वे हर वर्ष दिवाली से पहले अपने जजमानों और समाज के लोगों से मिलने व आशीर्वाद देने निकलती हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों का प्यार और सम्मान उन्हें प्रेरित करता है कि वे सबकी खुशहाली और उन्नति के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करें।
भारतीय परंपराओं के अनुसार, किन्नर समाज का धार्मिक और आध्यात्मिक रूप से विशेष स्थान माना गया है।
डीग में संभागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी का औचक निरीक्षण
राजस्थान समाचार: संभागीय आयुक्त डॉ. टीना सोनी ने डीग जिले का दौरा कर ग्रामीण और शहरी सेवा शिविरों की जमीनी हकीकत परखी। उन्होंने गुहाना में आयोजित ग्रामीण शिविर में विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए योजनाओं की प्रगति जानी और आमजन की शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया।
जल संसाधन विभाग से संबंधित शिकायत पर उन्होंने तुरंत नहर की जमीन की पुनः पैमाइश कराने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने डीग शहर के गोवर्धन रोड स्थित सैनी धर्मशाला में चल रहे शहरी सेवा शिविर का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने अधिकारियों को वार्डों का भौतिक निरीक्षण कर समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डॉ. सोनी ने स्वामित्व योजना के तहत 9 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए और “गोद भराई” कार्यक्रम में भाग लिया।
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचे, यही प्रशासन की प्राथमिकता है।
राजस्थान समाचार: डीग महोत्सव 2025’ का हुआ भव्य आयोजन
राजस्थान समाचार: डीग के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक ‘डीग महोत्सव-2025’ शुक्रवार को उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव में सुबह से शाम तक चले कार्यक्रमों में हजारों नागरिकों और पर्यटकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य शोभायात्रा से हुई, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं, स्काउट-गाइड्स और लोक कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद कबड्डी, रस्सा-कस्सी, साफा, मूंछ और राधा-कृष्ण पोशाक जैसी पारंपरिक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विजेताओं को सम्मानित किया गया।
शाम को हुई सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान के लोक कलाकारों ने प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने कहा कि डीग महोत्सव का उद्देश्य डीग की ऐतिहासिक विरासत और संस्कृति को राष्ट्रीय पहचान दिलाना है।
लटूरी में मां गायत्री देव गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने पर चर्चा
राजस्थान समाचार: कोटा जिले की लटूरी पंचायत में मां गायत्री देव संस्कृति गौशाला संचालन मंडल की बैठक में गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर कई अहम सुझाव रखे गए। बैठक में 50 लाख रुपये की लागत से बायोगैस प्लांट निर्माण पर भी चर्चा हुई।
गौशाला अध्यक्ष खेमराज यादव ने कहा कि जब तक आत्मनिर्भरता की दिशा में ठोस प्रयास नहीं होंगे, तब तक दूध उत्पादन में वृद्धि संभव नहीं है। वार्षिक सामूहिक बैठक में सभी सदस्यों ने अपने विचार साझा किए और कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया, जिसमें अधिकतर पुराने पदाधिकारियों को पुनः जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस दौरान एक भामाशाह द्वारा दिए गए 20 लाख रुपये के सहयोग की सराहना करते हुए उनके सम्मान को लेकर भी चर्चा की गई।
डीग महोत्सव में झलकी ऐतिहासिक विरासत और सांस्कृतिक रंगत
राजस्थान समाचार: अपनी ऐतिहासिक धरोहर और रंगीन फव्वारों के लिए प्रसिद्ध जल महलों की नगरी डीग में पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में डीग महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।
महोत्सव का शुभारंभ बैंड-बाजों और कलश यात्रा के साथ हुआ, जिसमें महिलाओं ने मंगल कलश धारण किए और लोक कलाकारों ने पारंपरिक झांकियों के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक संजय जौहरी ने बताया कि नेहरू पार्क में राधा-कृष्ण झांकियों, रस्साकसी, कबड्डी और मूंछ प्रतियोगिताओं जैसी पारंपरिक गतिविधियां आयोजित की गईं। शाम को डीग के रंग कार्यक्रम के तहत महल परिसर में रंगीन फव्वारों का संचालन और जल महल तालाबों पर दीपदान का आयोजन हुआ।
इसके बाद सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ जिला प्रशासन और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बांसवाड़ा में नशे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक का बड़ा एक्शन
राजस्थान समाचार: बांसवाड़ा में पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के सुपरविजन में सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्करों से करीब एक करोड़ रुपये कीमत का डोडा चूरा बरामद किया है। अधीक्षक को मिली गोपनीय सूचना के बाद लीयों सर्कल पर नाकाबंदी की गई, जहां पुलिस ने एक पिकअप को रोका।
जांच में पिकअप से 7 क्विंटल 88 किलो डोडा चूरा मिला, जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया। पुलिस ने एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार भी किया। यह कार्रवाई CI बुद्धाराम विश्नोई के नेतृत्व में की गई।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले DST टीम ने 25 ग्राम MD ब्राउन शुगर भी बरामद की थी।
राजस्थान समाचार: जाखड़ स्कूल तित्यारी में विज्ञान की उड़ान
किशनगढ़ स्थित जाखड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, तित्यारी में विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिशन रॉकेट्री लॉन्चिंग कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत ओमजी गुरुजी द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई, जबकि अध्यक्षता डॉ. श्योदान जाखड़ ने की।
उन्होंने छात्रों को विज्ञान, नवाचार और टीमवर्क की भावना के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। पाँच टीमों—ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, राकेश शर्मा, कल्पना चावला, सी.वी. रमन और आर्यभट्ट—ने बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीते।
अंकित जाखड़, अविनाश, मोनिका, पलक, पूजा, दीपक और हिमांशी द्वारा तैयार किए गए मॉडलों की लॉन्चिंग सबसे आकर्षण का केंद्र रही। एस.एम. फाउंडेशन जयपुर के डॉ. कमल शर्मा और सुनील जी ने तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम के समापन पर डॉ. जाखड़ ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों में ‘करके सीखने’ की भावना को लगातार बढ़ावा देता रहेगा।